भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है

Tripoto
9th Jul 2021
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Day 1

केरल

Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

केरल भारत का वो राज्य है जिसे "ईश्वर का अपना देश" कहा जाता है। इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि ये कितना खूबसूरत होगा। यह अपने तटों, मंदिरों और पारंपरिक नाव दौड़ के लिए प्रसिद्ध है। आप कम बजट में यहां की खूबसूरती और सुकून का मजा ले सकते हैं।

केरल में घूमने की जगह

अल्लेप्पी

Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

ये केरल के टॉप पर्यटन स्थल में से एक है. इसे पूर्व का वैनिस भी कहा जाता है। इसकी असीम सुंदरता, बैकवॉटर यात्रा सैलानियों को केरल खींच लाती है।

मुन्नार

Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

मुन्नार केरल का दर्शनीय पहाड़ी इलाका है। शादीशुदा जोड़ों के लिए ये बेहद खूबसूरत जगह है। यहां बादलों को स्पर्श करते ऊंचे-ऊंचे पहाड़ है जो आसमान के बेहद करीब महसूस होते हैं।

कोच्चि

Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

कोच्चि को अरब सागर की रानी भी कहते हैं. कला के प्रेमियों के लिए इस शहर में आर्ट गैलरी है जो आपको बेहद पसंद आएंगी. यहां देर रात पब और शॉपिंग की कई जगह मिलेंगी।

कोवलम

Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of भारत का पश्चिमी प्रदेश, जहाँ प्रकृति का अनोखा दृश्य, ईश्वर का वरदान है by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

कोवलम एक गांव है जो अरब सागर के तटीय इलाकों पर बसा है। यहां स्थित लाईटहाऊस बीच, समुद्र बीच व हवाह बीच जो इसके सौंदर्य को चौगुना करते हैं। लंबे-लंबे नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ है। ये इलाका योगा और दिमाग की शांति के लिए परफेक्ट हैं।

Further Reads