बिड़ला मंदिर

Tripoto
4th Jul 2021
Photo of बिड़ला मंदिर by Chandni Yadav
Day 1

भारत के कुछ मशहूर मंदिरों में गुलाबी शहर जयपुर का भव्य बिड़ला मंदिर एक है।वैसे तो जयपुर में आपके देखने लायक बहुत कुछ है पर अगर बात बिड़ला मंदिर की आए तो हम बोल सकते हैं की इसे गुलाबी शहर का गौरव नाम से जाना जाता हैं।

यह मंदिर बहुत ही ख़ूबसूरत हैं।यहां संगमरमर की एक विशाल दीवार है जिस पर कई पौराणिक घटनाएं दर्शाई गई हैं।जो अत्यंत खूबसूरत हैं। बिरला मंदिर का निर्माण शुद्ध सफ़ेद मार्बल से आधुनिक कला को ध्यान में रखकर किया गया है।

Photo of बिड़ला मंदिर by Chandni Yadav
Photo of बिड़ला मंदिर by Chandni Yadav

मंदिर को एक म्यूजियम के नाम से भी जाना जाता है, जहाँ बिरला परिवार से जुडी हुई सभी एतिहासिक वस्तुओ का प्रदर्शन किया गया है।माना जाता हैं कि इस जमीन को राजा ने मात्रा एक रुपया में खरीदा था।मंदिर चारो तरफ से हरे वृक्ष से घिरा हुआ है और शांति प्राप्त करने के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नही।तो अगली बार आप जब भी जयपुर आए तो मंदिर का दर्शन करना ना भूले। ध्यनवाद

Photo of बिड़ला मंदिर by Chandni Yadav
Photo of बिड़ला मंदिर by Chandni Yadav
Photo of बिड़ला मंदिर by Chandni Yadav

Further Reads