कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। घर में बैठे बैठे लोग अब बाहर निकलने का प्लान बनाने लगे हैं। कोरोना महामारी के इस दौर पर घूमने जाने के लिए पहले से ज्यादा तैयारी करने की जरूरत भी है। आजकल छुट्टियों के आते ही हर कोई घूमने की प्लानिंग करने लग जाता है। प्लानिंग देश के भीतर घूमने की हो या फिर देश के बाहर, आपको यात्रा के दौरान तमाम छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखने की जरूरत होती है। अक्सर देखा जाता है कि ट्रेन छूट जाना, फ्लाइट मिस हो जाना या कैंसिल हो जाना और सामान कहीं खो जाना ऐसी परेशानियां हैं जिनसे लोगों को दो-चार होना पड़ जाता है। जिससे कारण हमे काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ता हैं ये परिस्थितियां हमारे सफर का सारा मजा किरकिरा कर देती हैं। हालांकि अगर इस दौरान थोड़ी सावधानी बरतें तो आपका सफर खुशनुमा हो सकता है। छुट्टी पर जाने से पहले जिन चीजों की जरूरत है, उसमें आप ट्रैवल इंश्योरेंस को भी शामिल कर सकते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस बेहतर उपाय है। यह आपका विशेष ख्याल रखता है। तो आइए जानते हैं ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों लेना है जरूरी औैर इसके फायदे।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
क्या होता है ट्रैवल इंश्योरेंस
ट्रैवल इंश्योरेंस एक विशेष प्रकार का इंश्योरेंस होता है, जो कि यात्रा के दौरान देश के भीतर या विदेश यात्रा के, मेडिकल खर्चों, ट्रिप कैंसिल होने, सामान खोने, फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने या अन्य नुकसान की सूरत में आपको सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे में यात्रा के दौरान आने वाली तमाम परेशानियों से बचने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस एक बेहतर विकल्प है। यह न सिर्फ आपको सफर में आने वाली तमाम मुसीबतों से बचाता है, बल्कि यह रास्ते में होने वाली समस्या से हुए नुकसान की भरपाई भी करता है।
ट्रैवल इंश्योरेंस में कितना कवर लेना चाहिए?
ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आदर्श तौर पर यात्रा खर्च का लगभग 5-8 फीसदी तक लेनी चाहिए। यदि आप ज्यादा जोखिम वाले देशों की यात्रा पर जाते हैं, तो आपको अपनी सुरक्षा की और अधिक फिक्र करनी चाहिए। इसके साथ ही, कवर की सीमा इस बात पर भी निर्भर करती है कि क्या आपकी विदेश यात्रा केवल भ्रमण के लिए है अथवा कारोबार के लिए। साहसिक खेल आदि के लिए अपेक्षाकृत नई श्रेणी की पॉलिसी लेनी चाहिए।
ट्रैवल इंश्योरेंस के क्या हैं फायदे
विमान देरी होने या रद्द होने से अगर आपकी यात्रा में देरी होती है तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपके लिए मददगार साबित होता है। इस देरी के कारण इस दौरान होने वाले खर्च जैसे की खाना-पीना या होटल में रुकने का खर्चा भी कवर होता है। यात्रा के दौरान अगर आपका सामान खो जाता है या चोरी हो जाता है, तब भी इंश्योरेंस इसे कवर करने में मददगार होगा है। यात्रा के दौरान कोई सदस्य अगर बीमार हो जाता है, या किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तब हास्पिटल का सारा खर्चा ट्रैवल इंश्योरेंस के कवर में आता है। यात्रा के दौरान अगर किसी की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में भी ट्रैवल इंश्योरेंस के पालिसी में तय कवरेज के हिसाब से आपके परिजनों को मदद मिलेगी।
ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार
अंतरराष्ट्रीय यात्रा बीमा : यह बीमा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुविधा प्रदान करता है जैसे विदेश यात्रा के समय आपका पासपोर्ट या अन्य डौक्यूमेंट खो जाए, आपका प्लेन हाइजेक हो जाए, या ट्रेवल के समय किसी अन्य तरह की परेशानी पेश आए या फिर यात्रा के समय दुर्घटना होने पर विदेश में चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
परिवार यात्रा बीमा : परिवार यात्रा बीमा में पूरे परिवार का बीमा होता है इसमें यात्रा के समय किसी भी तरह की इमरजेंसी पड़ने पर सुविधा मिलती है पूरे परिवार को यात्रा के समय किसी भी परेशानी में आर्थिक मदद मिलती है।
वरिष्ठ नागरिक यात्रा बीमा : वरिष्ठ नागरिक यात्रा बीमा के अंतर्गत 61 साल से लेकर 70 साल तक के लोग आते है जो इस यात्रा बीमा का लाभ प्राप्त करते है। इस यात्रा बीमा का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ लोगों की यात्रा को खुशनुमा बनाना होता है, जिसमे मेडिकल ट्रीटमेंट और कैशलेस हास्पिटल की सुविधा होती है।
छात्र यात्रा बीमा : इस बीमा के अंतर्गत उन छात्रों को लाभ मिलता है जो उच्च शिक्षा पाने के लिए विदेश जाते है ये पालिसी उन छात्रों को कवरेज देती है जो विदेश में प्रोफेशनल कोर्स करते है। इसके साथ ही यह छात्रों को मेडिकल कवरेज,पासपोर्ट खो जाने पर भी मदद करता है।
कारर्पोरेट ट्रेवल इंश्योरेंस : इसके अंतर्गत उन कर्मचारियों को कवरेज मिलता है जो कर्मचारी घरेलू यात्रा या फिर विदेश यात्रा पर जाते है।
घरेलू ट्रेवल इंश्योरेंस : डोमेस्टिक ट्रेवल इंश्योरेंस अपने कस्टमर को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की इमरजेंसी जैसे दुर्घटना, सामान खो जाना या फिर मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
आप जब कभी भी कोई ट्रिप प्लान करें तो ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी का उपयोग ज़रुर करें। जिससे आप और आपकी यात्राएं सुरक्षित हो सकें।
क्या आपने भी यात्रा पर जाने से पूर्व इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान दिया हैं अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।