पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर

Tripoto
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर by ANUPAM NAG

स्वागत है दोस्तों,

पंचघाघ जलप्रपात खूंटी से 5 किलोमीटर और रांची से लगभग 55 किलोमीटर दूर है। यह बनई नदी के टूटने के कारण एक पंक्ति में बने पांच झरनों के समूह का सामूहिक नाम है। रांची आने वाले कई पर्यटक यहां की शाश्वत सुंदरता, प्राचीन परिवेश और शांत वातावरण से आकर्षित होते हैं।

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 1/24 by ANUPAM NAG

जोन्हा और हुंडरू जलप्रपात के विपरीत, पंचघाघ का पानी बड़ी ऊंचाई से नहीं गिरता है। फिर भी, जब कोई उसके पास आता है तो पानी की गर्जना लगभग सुन सकता है क्योंकि सभी पांच शाखाओं वाली और घूमती हुई धाराएं बहुत ही अशांत तरीके से चट्टानों से टकराती हैं।

''It’s a treat to watch and hear.''

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 2/24 by ANUPAM NAG

क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऊंचे झरनों की उपस्थिति के बावजूद, पंचघाघ जलप्रपात सबसे सुरक्षित के रूप में देखे जाने के लिए एक पर्यटक प्राथमिकता है। कम ऊंचाई से झरने, पर्यटकों के लिए पानी के तेज प्रवाह का आनंद लेना सुरक्षित बनाते हैं। ज्यादातर लोग यहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं।

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 3/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 4/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 5/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 6/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 7/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 8/24 by ANUPAM NAG

इस बार हम कम जानकारी देगे बाकी आप लोग कों जाना हो तो गूगल या हमसे संपर्क कर लीजिएगा।

हॉस्टल में रहते हुए हम लोगो ने बहुत सारी घूमने वाली जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे।

गर्मी का वक़्त भी था।

तो ऐसे वक़्त में सब वाटरपार्क जाते थे।

जबकि पंचघाघ रांची का प्राकृतिक वाटरपार्क है जैसा कि आपको फोटो देखने में मालूम चल गया होगा।

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 9/24 by ANUPAM NAG

हां तो इस बार हमे एक ही दिन में 2 जगह घूमना था।

सर्वसम्मति से ये निर्णय हुआ कि हम लोग पहले पंचघाग जायेगे उसके बाद हिरनी फाल्स जायेगे ( पहले पंचघाग और परवाघाघ जाना तय हुआ था। जो की अभी तक बाकी है)

तो हम लोग मंजिल के लिए निकल चुके थे।

हम लोगो ने शॉर्टकट लिया क्यूकी रास्ता छोटू भैया को पता था इसलिए हम लोगो ने मैप का सहारा नहीं लिया

और रास्ते की हरी भरी प्राकृतिक दृश्यों के साथ हम लोग

पंचघाग पहुंचे

पार्किंग में बाइक खड़ी की और फाल्स की तरफ बढ़ने लगे

हमेशा की तरह हम नहाने के कपड़े साथ में लिए थे।

जब हम लोग वहां पहुंचे तो वहां का दृश्य मन को लुभाने वाला था।

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 10/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 11/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 12/24 by ANUPAM NAG

यूं कह लीजिए ये रांची का वाटरपार्क है वो भी नेचुरल वाटरपार्क

जिसमे बस आपको 10 रुपए लगेंगे वो भी बाइक पार्किंग के।

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 13/24 by ANUPAM NAG

काफी बड़ा है

जिसमे आराम से 30 से 40 लोग एन्जॉय कर सकते है।

उस समय लड़कियों की संख्या ज्यादा थी

इसलिए हम लोगो ने वहां न जाने का निर्णय लिया

बाकी छोटू भैया हमारे

वो पहाड़ों के बीच में एक गुप्त स्विमिंग पूल जैसे छुपा हुआ था।

जी हां बस हम लोग ही वहां थे।

और कोई नहीं

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 14/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 15/24 by ANUPAM NAG

और भी टाइम हम लोग को पानी में रहना था परन्तु हिरनी फाल्स जाने के लिए समय कम था इसलिए हम लोग वहां से हिरनी फाल्स की और प्रस्थान किए

वहां से 60 किलोमीटर अभी और जाना था।

जब हम लोग पंचघाघ से नहा कर निकले थे। तो दोपहर हो चूका था । हम लोग अपनी यात्रा आरंभ कर चुके थे। हिरणी फाल्स एक नक्सली इलाका है जहा रस्ते में सिर्फ जंगल ही मिला ।

हम लोग मैप्स की सहायता से जा रहे थे बीच रस्ते में जाते वक़्त हम लोग गलत रस्ते पे पहुंच चुके थे वह न कोई मोबाइल नेटवर्क न कोई अपनी भाषा समझने वाला कोई दिख रहा था ।

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 16/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 17/24 by ANUPAM NAG

जी हां सबकी लग चुकी थी मैं सबसे पीछे था मुझे कुछ मालूम बी नहीं था की हम लोग रास्ता भटक चुके थे बाद में सबने बताया की रास्ता खो गए थे।

खैर हम लोग शाम करीब ४ बजे हिरणी फाल्स पहुंच चुके थे ।

रस्ते से ही फाल्स अद्भुत दिख रहा था ।

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 18/24 by ANUPAM NAG

वो शाम की शांति और खली पड़ा हिरणी फाल्स बहुत ही अद्भुत नजारा था जल्दी से सब कोई फाल्स क करीब पहुंचे और फोटो खींचने लगे ।

नज़ारा काफी अद्भुत था समय की कमी के कारण हम लोग हिरणी फाल्स का लुत्फ़ नहीं उठा पाए वहा आपको आधा दिन देना पड़ेगा अच्छे से घूमने के लिए

बाकि आप स्वयं इसकी खूबसूरती देख लीजिये ।

वो कहते है न आप बस देखिये और मज़े लीजिये ।

Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 19/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 20/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 21/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 22/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 23/24 by ANUPAM NAG
Photo of पंचघाघ झरना और हिरणी झरना का सुहाना सफर 24/24 by ANUPAM NAG

निकलते समय हम लोगो को शाम का अँधेरा मिला उसका भी अलग ही मज़ा या डर कह लीजिये क्योकि नक्सली इलाका था ।

See You in next BLOG...........

Further Reads