यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे।

Tripoto
27th Jun 2021
Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia
Day 1

भारत एक ऐसा देश है जहाँ घूमने के लिए बहुत सारे सस्ते स्थान हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो घूमने के लिए सस्ती जगहों पर जाना चाहते हैं, कॉलेज के छात्र हों या माध्यम वर्ग के लोग हमेशा एक कम बजट में यात्रा करना चाहते हैं। भारत में कई परिवार ऐसे होते हैं, जिनके पास घूमने के लिए ज्यादा पैसे नहीं होते इसलिए वो हमेशा सस्ती या कम बजट वाली जगहों पर घूमना पसंद करते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत की सबसे सस्ती और आकर्षक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप कम बजट में भी एक अच्छी यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia
Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

गोवा
भारत में सभी का पसंदिदा पर्यटन स्थल गोवा है जो अपने समुद्र तटों, पुर्तगाली वास्तुकला, किलों, स्थानीय बाजारों, और ताड़ के पेड़ की चलते एक बहुत ही आकर्षक जगह है। अगर आप भारत में घूमने के लिए कोई सस्ती जगह तलाश रहे रहे हैं, तो आपको गोवा जरुर जाना चाहिए। अगर आप यहां अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना चाहते हैं तो यहाँ पर बहुत सारे पब भी मौजूद हैं।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

पॉन्डिचेरी
अगर आप भारत में घूमने की सस्ती और कोई अलग जगह जाने के बारे सोच रहे हैं तो पॉन्डिचेरी से अच्छी जगह आपके लिए कोई और नहीं हो सकती। यहां पर आप एक फ्रांसीसी अनुभव प्राप्त कर सकते। पॉन्डिचेरी दक्षिण भारत में घूमने के लिए सबसे आकर्षक और मंत्रमुग्ध कर देने वाले पर्यटन स्थल में से एक है। तमिलनाडु राज्य में स्थित पांडिचेरी भारत के दक्षिण-पूर्वी में स्थित एक छोटा सा शहर हैं, जो यात्रा के लिए बेहद सस्ता और अच्छा है। 

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

गोकर्ण
शांति से अपनी यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो गोकर्ण से अच्छी जगह आपके लिए और कोई नहीं हो सकती। बता दें कि गोकर्ण कर्नाटक में एक छोटा सा शहर है जो अपने समुद्र तट और मंदिर की वजह से एक बहुत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। हर साल भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ पवित्रता और एक ओर मोक्ष की तलाश में गोकर्ण जाती है। प्राचीन समुद्र तटों और लुभावनी परिदृश्यों का आनंद लेने के साथ आप गोकर्ण में समुद्र तटों के आसपास जाने के लिए स्थानीय मछुआरों से नावों को किराए पर ले सकते हैं। भारत में घूमने की सबसे सस्ती टॉप जगहों में गोकर्ण का नाम भी शामिल है।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

ऋषिकेश
अगर आप आप अपनी यात्रा में रोमांचकारी सफ़ेद-पानी-राफ्टिंग, शानदार समुद्र तट शिविर और ट्रेकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो भारत में घूमने की सस्ती जगह ऋषिकेश से अच्छी और कोई नहीं हो सकती। हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश अपने प्राचीन मंदिरों, लोकप्रिय कैफे, योग आश्रम और साहसिक खेलों की वजह से भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। भारत में एक बजट यात्रा के लिए ऋषिकेश सबसे अच्छी जगह है। यहां पर आप फूलों की लुभावनी घाटी के सुहावने दृश्यों को भी देख सकते हैं और सफ़ेद-पानी-राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग जैसे कई साहसिक खेलों का मजा भी ले सकते हैं। 

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia
Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

दार्जिलिंग
जब भारत में घूमने की सबसे अच्छी और सस्ती जगहों की बात हो तो दार्जिलिंग पर्यटन स्थल कैसे पीछे रह सकता है। हिमालय की रानी के नाम से प्रसिद्ध दार्जिलिंग भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। खड़ी पहाड़ी रिज पर फैले हुए हरे भरे चाय के बागानों से घिरा हुआ दार्जिलिंग समुद्र तल से 2,050 मीटर की ऊँचाई स्थित है। इस शहर की जलवायु साल भर शांत रहती है जो इसको एक खास पर्यटक स्थल बनाती है।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia
Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

मैकलोडगंज
मैकलोडगंज हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पास स्थित एक हिल स्टेशन है, जो घूमने के लिए काफी अच्छा और सस्ता है। यहाँ आध्यात्मिक नेता दलाई लामा निवास है। यहाँ पर्यटक प्राकृतिक डल झील, मंदिरों और मठों का भ्रमण कर सकते हैं।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia
Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

सिक्किम
सिक्किम भारत का सबसे प्यारा और सस्ता पर्यटन स्थल है जिसकी अद्भुत जलवायु, हिमालय के सुंदर नज़ारे, ट्रेक, तिब्बती बौद्ध संस्कृति और स्वादिष्ट स्थानीय भोजन इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनता है। आप बहुत ही कम बजट के साथ सिक्किम की यात्रा का पूरा मजा ले सकते हैं।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia
Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

कन्याकुमारी
भारत देश का एक प्रमुख सिरा होने की वजह से कन्याकुमारी बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक जगह है। यहाँ के समुद्र तट पर आप शानदार सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। अगर आप भारत में घूमने की सस्ती जगह देख रहे हैं तो यह पर्यटन स्थल आपके लिए सही रहेगा।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia
Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

हम्पी
हम्पी जाना आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा। हम्पी को खंडहरों का घर कहा जाता है और यह एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। कर्नाटक राज्य में पहाड़ियों और घाटियों की छायादार गहराई में स्थित एक ऐतिहासिक जगह है। यहाँ की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां आप 200-300 रुपये तीन समय का भोजन कर सकते हैं।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

नैनीताल
नैनीताल उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जो कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित है। नैनी झील और इसके चारों ओर खूबसूरत पहाड़ियाँ यहाँ का मुख्या आकर्षण है। इस मनमोहक पहाड़ी शहर में सस्ते भोजन और होटल भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही आप यहां बहुत ही कम कीमतों पर नौका विहार भी कर सकते हैं।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

लोनावला
लोनावला पर्यटन स्थल पुणे और मुंबई के करीब लोकप्रिय हिल स्टेशन जगह है जो अपने झरनों, झीलों और पहाड़ियों के साथ भारत में घूमने की एक कम बजट वाली अच्छी जगह है। लोनावाला में घूमने के लिए हर तरह के लोग खासकर पैदल यात्री और ट्रेकर्स आते हैं। लोनावला का नाम भारत में सबसे अच्छे बजट यात्रा स्थलों में आता है। 

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

उदयपुर
उदयपुर को झीलों का शहर या सफेद शहर कहा जाता है। यह शहर पाने शानदार महलों और झीलों की वजह से काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आप विंटेज कार संग्रहालय में कुछ दुर्लभ ऑटोमोबाइल को देख सकते हैं। उदयपुर में स्वादिष्ट दाल-बाटी, चूरमा और जलेबी काफी फेमस है। उदयपुर कम बजट में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक आदर्श स्थल है।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia
Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

वाराणसी
वाराणसी भारत का सबसे पुराना शहर माना जाता है। परंपरा और संस्कृति का यह पूरे वर्ष एक बड़े पर्यटक प्रवाह को अपनी तरफ आकर्षित करता है। तीर्थयात्रियों के अलावा पर्यटकों को इसके सुपर सस्ते भोजन, ठहरने और भक्तिमय वातावरण के कारण जगह मिलती है।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

मेघालय
मेघालय भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है, जो भारत में घूमने वाली सबसे सस्ती जगहों में से एक है। यह पर्यटन स्थल यात्रियों को बहुत ही का बजट में तिविधियाँ, भोजन और रुकने की जगह प्रदान करता है। मेघालय दुनिया में अधिकतम वर्षा वाली जगहों में से एक है। अगर आप भारत में एक बजट यात्रा की योजना बना रहे हैं तो मेघालय आपके घूमने के लिए अच्छी जगह होगी।

Photo of यह हैं भारत के सबसे कम बजट के घुमने लायक स्थान जहांँ हर कोई जाना चाहे। by Sachin walia

अमृतसर
अमृतसर का गोल्डन टेम्पल भारत के प्रमुख पर्यटक और दर्शनीय स्थलों में से एक हैं। आपको बता दें कि इस जगह पर प्रतिदिन भारी मात्र में लोग आते हैं। यहां शहर में आने वाले लोगों को गुरुद्वारे में परोसे जाने वाले बहुत ही स्वादिष्ट लंगर का खाना खाकर आप अपने भोजन के खर्च को बचा सकते हैं। स्वर्ण मंदिर अमृतसर की यात्रा एक सस्ती और अच्छी यात्रा है।

Further Reads