सफर पसंद लोगों के लिए भारतीय रेलवे से अच्छी खबर, बंद पड़े सूटकेस को पैक करने का समय आ गया है!

Tripoto

फोटो: ©thewanderjoy

Photo of सफर पसंद लोगों के लिए भारतीय रेलवे से अच्छी खबर, बंद पड़े सूटकेस को पैक करने का समय आ गया है! by Nikhil Vidyarthi

भारत में ट्रेन यात्रा केवल एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचने का साधन मात्र नहीं है। यह अपने आप में एक सफर का संपूर्ण अनुभव है। हालांकि, महामारी (Covid-19) के कारण लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण हालिया समय में ट्रेन यात्रा करने वालों को निराश होना पड़ा। ट्रेनें कई बार कैंसल किए जाने और सेवाएं बाधित होता देख कई लोगों की यात्राएं ठप पड़ थीं।

क्या-क्या चीजें फिर से शुरू हो रही है?

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कमी आने के बाद पहाड़ी स्थानों की यात्रा सामान्य स्थिति में वापस आती दिख रही है। इसी बीच भारतीय रेलवे की तरफ से एक अच्छी खबर भी आ रही है। दरअसल केंद्र सरकार 50 विशेष ट्रेनों का परिचालन करने जा रही है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 21 जून, 2021 से ऐसी पचास विशेष ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू किया रहा है।

Photo of सफर पसंद लोगों के लिए भारतीय रेलवे से अच्छी खबर, बंद पड़े सूटकेस को पैक करने का समय आ गया है! 1/2 by Nikhil Vidyarthi
फोटो: ©thewanderjoy

हालांकि अभी ट्रेन रूट्स और इनके वाणिज्यिक प्रभावों की भी अध्ययन की जा रही है। मार्गों की संख्या में धीरे-धीरे यह बदलाव आर्थिक महत्व को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। जून के पहले सप्ताह में, 800 मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें प्रतिदिन चल रही थीं, और 20 जून तक इसे बढ़ाकर 983 ट्रेनें कर दी गई हैं।

किन ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है?

फिर से शुरू की जा रही विशेष ट्रेनों में नई दिल्ली - कालका, नई दिल्ली - देहरादून, नई दिल्ली - अमृतसर, दिल्ली जंक्शन - कोटद्वार, चंडीगढ़ - नई दिल्ली रूट पर कई शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। इनके अलावा दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति, कालका-शिमला एक्सप्रेस, बिलासपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जम्मू तवी-योगनागरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस और फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया गया है। अत्यधिक मांग को देखते हुए गोरखपुर से बांद्रा (मुंबई) के लिए एक नई ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी 25 जून से शुरू की जाएगी।

Photo of सफर पसंद लोगों के लिए भारतीय रेलवे से अच्छी खबर, बंद पड़े सूटकेस को पैक करने का समय आ गया है! 2/2 by Nikhil Vidyarthi
फोटो: ©अनस्पलैश, अतुल

सुरक्षित यात्रा करें, जिम्मेदारी से यात्रा करें!

यदि आप उन लोगों में से हैं जिन्होंने ट्रेनों की अनुपलब्धता के कारण यात्रा की योजना को रोक दिया था, तो अब समय आ गया है कि आप अपनी यात्रा को फिर से तैयार कर सकें। हालांकि, कृपया उस स्थान विशेष में कोरोना के मद्देनजर जारी प्रतिबंधों और जरूरी शर्तों के साथ ही सरकारी दिशा-निर्देशों के बारे में जरुर पढ़ें। साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि आप घर से बाहर निकलने के बाद सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। सुरक्षित यात्रा करें, जिम्मेदारी से यात्रा करें!

**सुरक्षित यात्रा करें, जिम्मेदारी से यात्रा करें!**

क्या आपने हाल-फिलहाल में ट्रेन से यात्रा का अनुभव लिया है? आपके पास भी अपनी सफर से जुड़ी कहानियां और यादें हैं, यहां बांटें

यह ट्रैवल स्टोरी, दवांडरजॉय द्वारा इंग्लिश में लिखित इस आर्टिकल का हिंदी अनुवाद है।

मुझसे फेसबुक पर जुड़ें।

Further Reads