विश्व की सबसे खूबसूरत इमारत पर्यटकों के लिए फिर से खोल दी गई है। यहां पर्यटकों का आना शुरू भी गया है। पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के कारण लोग एक तरह से घर में बंद होकर रह गए थे। ऐसे में लॉकडाउन में छूट मिलने और राष्ट्रीय स्मारक खोलने की घोषणा से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी, लेकिन पर्यटक हफ्ते में सिर्फ चार दिन ही ताज महल को निहार सकेंगे।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा संरक्षित देश भर के सभी स्मारक बुधवार, 16 जून को खोल दिए गए थे। इसी क्रम में आगरा स्थित ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, मेहताब बाग, एत्माद्दौला, सिकंदरा सहित अन्य स्मारक भी पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। लेकिन इनके खोल दिए जाने के बाद भी आगरा आने वाले पर्यटक सिर्फ सोमवार, मंगरवार, बुधवार और गुरुवार को ही ताज का दीदार कर सकेंगे।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना लॉकडाउन में ढील दी गई है, लेकिन साप्ताहिक बंदी अभी जारी रखी गई है। साप्ताहिक बंदी के कारण एएसआई के सभी स्मारक शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। लेकिन ताज महल के आम लोगों के लिए शुक्रवार को बंद रहने के कारण पर्यटक लगातार तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी ताजमहल के अंदर नहीं जा सकेंगे।
कामकाजी या अन्य लोग ज्यादातर वीकेंड पर ही घूमने के लिए निकलते हैं, लेकिन वीकेंड पर ही इसके बंद रहने से उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। इससे यहां पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को भी नुकसान होगा, क्योंकि वीकेंड पर उनकी कमाई बढ़ जाती है। अब उन्हें सब कुछ सामान्य होने के लिए और इंतजार करना होगा।