आप घुमने हिमाचल आएं हों, और हिमाचली चटपटी धाम खाने का लुत्फ नहीं लिया हो, तो आपकी यात्रा अधूरी है।

Tripoto
18th Jun 2021
Photo of आप घुमने हिमाचल आएं हों, और हिमाचली चटपटी धाम खाने का लुत्फ नहीं लिया हो, तो आपकी यात्रा अधूरी है। by Sachin walia
Day 1

हिमाचली धाम

भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक खाद्य महोत्सव हिमाचली धाम काफी लोकप्रिय है। यह चटपटी धाम हिमाचल प्रदेश की अपनी एक अलग ही पहचान बनाता है। ज्यादातर हिमाचल प्रदेश में घुमने आए लोगों को इस धाम के बारे में पता नहीं है। बहुत से विदेशी लोग इस धाम से अवगत हैं जो हिमाचल की इस धाम को खाने से कभी भी नहीं चूकते है। आपका भी, कभी हिमाचल घुमने का मन करें, तो आप इस स्वादिष्ट धाम को खाकर, स्वाद का आनंद जरूर लें।

Photo of आप घुमने हिमाचल आएं हों, और हिमाचली चटपटी धाम खाने का लुत्फ नहीं लिया हो, तो आपकी यात्रा अधूरी है। by Sachin walia
Photo of आप घुमने हिमाचल आएं हों, और हिमाचली चटपटी धाम खाने का लुत्फ नहीं लिया हो, तो आपकी यात्रा अधूरी है। by Sachin walia
Photo of आप घुमने हिमाचल आएं हों, और हिमाचली चटपटी धाम खाने का लुत्फ नहीं लिया हो, तो आपकी यात्रा अधूरी है। by Sachin walia

धाम बनाने की तैयारी
हिमाचल प्रदेश के भोजन काफी हद तक दाल-चावल-सब्जी-रोटी होती है जबकि विशेष महोत्सव में खास व्यंजन पकाये जाते हैं। धाम (पारंपरिक अवसरों में दोपहर का भोजन), पारंपरिक धाम बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिमाचल में इस तरह के व्यंजन आपको मिलेंगे की देखते ही मुह में पानी आ जाये। पारम्परिक बोटी धाम को बनाते हैं। (मुख्यतः बोटी ब्राह्मण जाती से सम्बन्ध रखते हैं) धाम को तैयार करने के लिए मुख्यतः तैयारी रात से ही शुरू कर दी जाती हैं। हिमाचली धाम में तांबे के बर्तनों का प्रयोग किया जाता है। धाम खाने के लिए लोग ज़मीन पर बैठते हैं और भोजन पारंपरिक तरीके से पत्तों की थाली में परोसा जाता है जिन्हे पतलू कहते हैं।

Photo of आप घुमने हिमाचल आएं हों, और हिमाचली चटपटी धाम खाने का लुत्फ नहीं लिया हो, तो आपकी यात्रा अधूरी है। by Sachin walia
Photo of आप घुमने हिमाचल आएं हों, और हिमाचली चटपटी धाम खाने का लुत्फ नहीं लिया हो, तो आपकी यात्रा अधूरी है। by Sachin walia
Photo of आप घुमने हिमाचल आएं हों, और हिमाचली चटपटी धाम खाने का लुत्फ नहीं लिया हो, तो आपकी यात्रा अधूरी है। by Sachin walia

धाम खाने के लिए
हिमाचली धाम हिमाचल प्रदेश में बहुत प्रचलित है और मुख्यतः शादी व्याह और धार्मिक दिनों में काफी बनाया जाती है। हिमाचली धाम हिमाचल प्रदेश के हर क्षेत्र में अलग अलग तरह की होती है। हिमाचली धाम में अक्सर खुशबूदार चावल, कई प्रकार की दालें, मदरा, खट्टा, मीठा भात परोसा जाता है। जीने देख कर मुँह पानी आ जाता है। इस धाम की खूबसूरती इसी से देखने को मिलती है कि सभी लोगों को (अमीर हो या गरीब) ज़मीन में बिठाकर ही खाना खिलाया जाता है और धाम में बनीं सारी सब्जियां और दालें वारी वारी से ही दी जाती है।

दोस्तों आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।
जय भारत

Further Reads