आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक

Tripoto
Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta
Day 1

गुजरात के केवड़िया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। कोरोना संकट काल में महामारी और कम पर्यटक आने के लिए इसे बंद कर दिया गया था। अब कोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद इसे फिर से खोल दिया गया है। पहले दिन यहां 300 पर्यटक पहुंचे। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी होगा। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

Photo of Statue of Unity, Statue of Unity Road, Kevadia, Gujarat, India by Hitendra Gupta
Photo of Statue of Unity, Statue of Unity Road, Kevadia, Gujarat, India by Hitendra Gupta
Photo of Statue of Unity, Statue of Unity Road, Kevadia, Gujarat, India by Hitendra Gupta

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ ही यहां सरदार सरोवर बांध, ऐतिहासिक शूलपणेश्वर अभ्यारण्य और मंदिर, जंगल सफारी पार्क, चिल्ड्रन पार्क, वैली ऑफ फ्लावर और टेंट सिटी लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। पर्यटकों के फिर से आने के कारण यहां के लोग काफी खुश हैं। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बंद होने का असर यहां के लोगों के रोजगार पर पड़ा था। अब यहां होटल, टैक्सी, हस्तशिल्प, फूल और गिफ्ट का कारोबार करने वाले लोगों में खुशी की लहर है।

Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta
Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 182 मीटर है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर एक विशाल प्रदर्शनी कक्ष का निर्माण किया गया है। यह कक्ष 4,647 वर्ग मीटर क्षेत्र मे फैला हुआ है। यह कक्ष सरदार पटेल के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को दर्शाता है। देश के करीब 169,058 गांवों से मिट्टी लाकर 36 फीट गुना 12 फीट की एक दीवार वॉल ऑफ यूनिटी बनाई गई है। यह दीवार देश की विविधता मे एकता का प्रतिनिधित्व करती है।

Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta
Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta
Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के कुशल राजनीतिज्ञ और एकता के आदर्शों का भी प्रतीक है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार सरोवर बांध से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नर्मदा नदी के साधुबेट पर स्थित यह स्मारक की दुनिया के प्रमुख पर्यटक केंद्रों में एक है। यहां पर्यटकों के लिए रहने, खाने-पीने के साथ परिवहन सेवा और हेल्थ से जुड़ी हाई क्वालिटी की सुविधाएं उपलब्ध है।

Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta
Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta

कैसे पहुंचे-

गुजरात के सभी प्रमुख शहरों से यहां पहुंचना काफी आसान है। यह रेल, सड़क और हवाई मार्ग से भी जुड़ा हुआ है। नजदीकी रेलवे स्टेशन केवड़िया है। सूरत रेलवे स्टेशन 156 किलोमीटर जबकि वडोदरा 90 किलोमीटर और अहमदाबाद 198 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां गुजरात राज्य परिवहन की बस से भी आ सकते हैं। ध्यान रखिएगा फिलहाल यहां आने के लिए बस सेवा रात साढ़े आठ बजे तक ही उपलब्ध है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आप आसानी से अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों से पहुंच सकते है।

Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta

सभी फोटो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

Photo of आम लोगों के लिए खुला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, यहां पहुंचते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक by Hitendra Gupta

खुलने का समय

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हर सोमवार को पर्यटकों के लिए बंद रहता है। मंगलवार से रविवार तक आप यहां सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे जा सकते हैं। हर शाम यहां शाम 7.30 बजेलेज़र लाइट और साउंड शो का आयोजन किया जाता है।

-हितेन्द्र गुप्ता

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads