उत्तराखंड को देवों की भूमि कहा जाता है। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आते हैं। साथ ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री देव दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा, कई अन्य धार्मिक स्थल हैं, जो अपनी विशेषता के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। वहीं, उत्तराखंड पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। खासकर कोरोना काल में सुरक्षित यात्रा के लिए उत्तराखंड परफेक्ट डेस्टिनेशन है। अगर आप आने वाले समय में वीकेंड हॉलिडे पर जाने की सोच रहे हैं, तो पौड़ी गढ़वाल जा सकते हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ
आइए, पौड़ी गढ़वाल के बारे में सबकुछ जानते हैं-
कंडोलिया देवता-
देवभूमि उत्तराखंड में भगवान शिव को अलग-अलग रूपों में पूजा जाता है। हर क्षेत्र में भगवान शिव के मंदिर स्थापित हैं, जहां उनका विधिवत अभिषेक किया जाता है, उनकी आराधना की जाती है। पौड़ी में भगवान शिव को कंडोलिया देवता के रूप में पूजा जाता है। कंडोलिया देव को भूम्याल देव भी कहा जाता है, क्योंकि वो क्षेत्र के ईष्टदेव हैं और सभी की रक्षा करते हैं।पौड़ी से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि कंडोलिया पौड़ी की देवी के संरक्षक है। यह स्थल बेहद पावन है। स्थानीय लोगों की कंडोलिया देवता में अगाध श्रद्धा है। आप कंडोलिया मंदिर से पूरे शहर का दीदार कर सकते हैं।
चौखम्बा व्यू पॉइंट-
उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में स्थित, चौखम्बा व्यू पॉइंट को शहर की रोशनी और हरे पहाड़ियों की एक परिपूर्ण मिश्रण के रूप में परिभाषित किया जा सकता है । यह स्थान पौड़ी शहर से 5 किमी की दूरी पर स्थित है और यह स्थान चारों ओर से जंगलों के घने नेटवर्क से ढका हुआ है । हिमालयी चोटियों ए ओक हरे पेड़ों और शहर की रोशनी के एक सुंदर मिश्रण से धन्य ए चौखम्बा व्यू पॉइंट पूरे शहर में पौड़ी में सबसे अधिक तस्वीर.परिपूर्ण पर्यटक स्थल है ।
इस जगह से आप बर्फ से ढकी ब्रन्दा पूंच गंगोत्री ग्रुप केदारनाथ, नीलकंठ, नंदादेवी और त्रिशूल आदि पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा साफ देख सकते हैं |
चौखम्बा व्यू पॉइंट बर्फ से ढके जंगल आदि स्थलों के मज़ेदार चित्रण के लिए काफी प्रसिद्ध है, अगर इस जगह का असली आनंद लेना चाहते हैं, तो इस क्षेत्र में पैदल यात्रा करें | यह जगह पौड़ी से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित है। पर्यटक पौड़ी बस स्टैंड से बस पकड़कर चौखम्बा व्यू पॉइंट पहुंच सकते हैं। चौखम्बा व्यू पॉइंट को चार स्तंभों का पर्वत भी कहा जाता है।
खिर्सू-
अगर आप एकदम नयी जगह को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो खिर्सु जरूर जाए। यहा के हरे भरे जंगल और स्नो कवर्ड माउंटेन के व्यू आपका दिल खुश कर देंगे। यह पौढ़ी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा है। खिर्सु में के बहुत पुराने मंदिर और ट्रैकिंग एक्टिविटीज यहा के खास टूरिस्ट अट्रैक्शन है। अगर आप अपनी फ़ैमिली और दोस्तों के साथ स्पेशल टाइम एन्जॉय करना चाहते हैं तो यह एक अच्छी डेस्टिनेशन है। खिर्सू ऑफ बीट डेस्टिनेशन के लिए पॉपुलर है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 1900 मीटर है। यहां आप 180 डिग्री कोण में हिमालय का दीदार कर सकते हैं। यहां उत्तम प्रकार के सेब का उत्पादन होता है।
ताराकुंड-
ताराकुंड पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित खुबसूरत पर्यटक स्थल हैं ताराकुंड समुद्र तल से 2,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ताराकुंड बहुत ही खूबसूरत एवं आकर्षित जगह है। जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर अधिक खींचती है। ताराकुंड अधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहां से आस-पास का नजारा काफी मनमोहक लगता है। एक छोटी सी झील और बहुत पुराना मंदिर इस जगह को ओर अधिक सुंदर बनाता है। साथ ही ऊंची पहाड़ियों के बीच बने मंदिर के साथ नौ बांस गहरा कुआं भी है, जो खुद में एक आश्चर्य है, बताया जाता है कि स्वर्गारोहण के वक्त पांडव यहां आए थे और उन्होंने ही ये मंदिर बनाया था। यहां तीज का त्यौहार, यहां रहने वाले स्थानीय निवासियों द्वारा बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। क्योंकि यह त्यौहार विशेष रूप से भूमि देवता को समर्पित होता है।
रामगंगा बांध-
अगर आप यात्रा के दौरान पिकनिक मनाना चाहते हैं, तो रामगंगा बांध उपयुक्त जगह है। यह बांध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमाओं के भीतर स्थित है। ये दोनों स्थल (रामगंगा बांध और जिम कार्बेट) पौड़ी गढ़वाल से एक दिन की सैर के लिए एकदम उपयुक्त हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।