कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए दिल्ली को धीरे-धीरे अनलॉक करने का काम शुरू कर दिया गया है। आज यानी 7 जून में दुकानों, मॉल और मेट्रो की शुरुआत की जा रही हैं। मुंबई में लोकल और दिल्ली में मेट्रो लाइफलाइन है, जिसमें एक दिन में लाखों लोग सफर करते हैं।
10 मई को लॉकडाउन प्रक्रिया के साथ ही दिल्ली मेट्रो पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई थी। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही मेट्रो सेवा भी चरणों में बहाल करने की घोषणा की गई है। जिसके तहत सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो सेवा शुरू होगी। पहले डीएमआरसी अपने बेड़े की आधी गाड़ियां का परिचालन शुरू करेगी। जिस कारण मेट्रो की फ्रीक्वेंसी कम रहेगी और अलग-अलग लाइनों पर 5 से 15 मिनट के अंतराल के साथ मेट्रो चलाई जाएंगी।
मेट्रो द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स-
1. मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के दौरान हर किसी की स्क्रिनिंग की जाएगी, जिसमें बॉडी टेंप्रेचर ज्यादा होने पर एंट्री नहीं मिलेगी।
2. मेट्रो स्ट्रेशन में एंट्री के बाद मास्क लगाना जरूरी होगा। ऐसा नहीं करने पर चालान देना होगा।
3. मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल करना जरूरी होगा।
4. सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर से ख्याल रखना होगा।
5. लाइन लगा कर चढ़ने उतरते वक्त एक निश्चित दूरी पर ही खड़े रहना होगा।
6. एक सीट छोड़ कर ही पैसेंजर्स को बैठना होगा।
7. स्टेशन में अंदर जाते वक्त हाथ और बैग सैनिटाइज़ करवाए जाएंगे।
8. स्टेशन के बाहर लाइनों ेमं खड़े लोगों को भी फेस मास्क लगाना जरूर होगा।
9. निर्धारित क्षमता से ज्यादा यात्रियों को स्टेशन के अंदर एंट्री करने से रोकने के लिए सुरक्षा बलों की मदद ली जाएगी।
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय-
- N95 मास्क पहनकर ही ट्रैवल करें।
- किसी के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो भी एक सीट छोड़कर ही बैठें।
- हाथ न धो पाने की स्थिति में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।