फोटोग्राफी का मतलब सिर्फ खूबसूरत तस्वीरें दिखाना ही नहीं होता क्योंकि ऐसा तो ज्यादातर लोग कर लेते हैं. फोटोग्राफी तो बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ बयां करने का एक जरिया होती है। इसके द्वारा आप समाज और लोगों के बीच जागरूकता लाने के साथ-साथ और भी कई चीज़ों के बारे में दूसरों को बता सकते हैं। ट्रैवल और टूरिज्म को बढ़ावा देने में फोटोग्राफी का बहुत ही बड़ा योगदान है। फोटोग्राफी द्वारा उस जगह की खूबसूरती और खासियत के बारे में बताने का मौका मिलता है जो लोगों को वहां जाने के लिए उत्सुक करता है। इसलिए फोटोज़ की क्वालिटी और क्लीयरैटि बहुत मायने रखती है। तो आज फोटोग्राफी के बेसिक रूल्स के बारे में जानेंगे जिससे आप बिल्कुल प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की तरह तो नहीं लेकिन कुछ हद तक जरूर उनकी तरह फोटोज़ क्लिक कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के बेसिक रूल्स-
कैमरे का नॉलेज-
अच्छी फोटोग्राफी के लिए कैमरे के हर एक फीचर्स के बारे में जानना जरूरी है। कैमरे के ज़ूम प्वाइंट से लेकर फोकस हर एक के बारे में नॉलेज होगी तभी आप सब्जेक्ट की बारीकियों को बेहतर तरीके से कवर कर पाएंगे।क्लिक करने का सही समय
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए लाइटिंग बहुत जरूरी चीज़ होती है इसलिए प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स फोटोज़ क्लिक के लिए ज्यादातर दिन का समय चुनते हैं। इसके अलावा जब सूरज ढ़ल रहा हो उस दौरान भी क्लिक की गई फोटोज़ बहुत अच्छी आती है।
फ्रेम करना सीखें-
फ्रेमिंग का मतलब होता है कि सारी चीज़ों को परफेक्टली एक शॉट में कैद करना। सब्जेक्ट को क्लिक करते समय आसपास की चीज़ों पर भी नज़र रखें जिससे कुछ जरूरी चीज़ मिस न हो जाएं। नेचर फोटोग्राफी में फ्रेमिंग बहुत ही जरूरी चीज़ है।
फोकस-
सब्जेक्ट को फोकस करें। एनिमल, फ्लॉवर्स और वेडिंग फोटोग्राफी में ज्यादातर इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। सब्जेक्ट की फोटो एकदम क्लीयर होती है और आसपास के एरिया को ब्लर(धुंधला) कर दिया जाता है।
कहानी कहती हुई फोटो-
ट्रैवलिंग के दौरान फोटोग्राफी करते वक्त ऐसी फोटोज़ लेने की कोशिश करें जिसे बाद में देखने पर उस ट्रिप से जुड़ी सारी बातें याद आ जाएं। जो आपके ट्रैवल ब्लॉगिंग और मैगज़ीन के लिए स्टोरी लिखने में बहुत काम आती हैं। इसके अलावा आप सोशल साइट्स पर इन पिक्चर्स को पोस्ट कर लाइक्स, कमेंट्स के अलावा कमाई भी कर सकते हैं।
अपनी डेस्टिनेशन को अच्छे से जान ले -
आप कही भी जारहे हो भारत में या भारत से बाहर एक बार गूगल करके अपनी डेस्टिनेशन को अच्छे से स्टडी करले | वहाँ का क्या रहें सेहेन है वहाँ का पहनावा क्या है | लोग क्या कपडे पहनते है | लोग क्या खाते है | घूमने फिरने की जगह सब कुछ |
Travel photography एक जरिया है किसी दूसरी जगह को अपनी नजरिये से देखने का लेकिन जब आप वहाँ के लोगो की और उनके कल्चर को respect दोगे तो यह आपके फोटोग्राफी में सामने आएगा |
Landscape Capture करे -
किसी भी जगह की पेहचान वहां के landscape से होती है | तो अगर आप ट्रेवल फोटोग्राफी करने जारहे है तो वहा का लैंडस्केप भी कैप्चर करे | लैंडस्केप वाइड एंगल पर ज्यादा अच्छा आता है लेकिन आप बरिकीओ को कैप्चर करने के लिए ज़ूम लेंस का भी इस्तेमाल कर सकते है |
कैमरा सेटिंग्स लैंडस्केप के लिए -
लैंडस्केप में आपको शुरू से लेकर अंत तक सब कुछ फोकस में चाहिए होता है तो ऐसे में ध्यान रहे की आपका अपर्चर वैल्यू काम न हो अगर ऐसा होगा तो आपका फोटो बलर आने के ज्यादा चांस रहते है | यदि आप जानना चाहते है की ऐसा क्यों होता है तो यहाँ पढ़े |
Tripod का इस्तेमाल करे | शटर स्पीड अपने लेंस के फोकल लेंथ के डबल रखे | ये एक सिंपल सा रूल है जो आपको शार्प इमेज लेने में सहायता करेगा |
पोर्ट्रेट्स की परमिशन ले-
हम लोग काफी बार ट्रेवल करते समय फोटोज खींचने में इतने मगन होजाते है कि सोचते ही नहीं की सामने वाली की प्राइवेसी भी कुछ होती है | हमेशा जिस जगह पर जारहे है वहन के लोगो की रेस्पेक्ट करे उनका पोर्ट्रेट खींचने से पहले उनकी पेर्मिशन ले | यदि कैंडिड खींच रहे है तो बाद में उन्हें जरूर दिखाए और उनसे पूछे की आप उस फोटो का इस्तेमाल कर सकते है या नहीं |
खाने में ही खजाना है-
लोग खाने की तस्वीरें लेना भूल जाते है लेकिन आज के टाइम पर सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले तस्वीरें खाने की ही होती है लोग जानना चाहते है की अलग अलग देश में जगह पर खाना किस तरह से मिलता है कैसा दीखता है खाना किस तरह से परोसा जाता है | यदि इसे आप अपने कैमरा में कैप्चर करले तो दुनिया को दिखा सकेंगे की आपने क्या खाया और वह कैसा दीखता था |