होटल बुकिंग करते समय आपके काम आ सकते है यह टिप्स एंड ट्रिक्स

Tripoto
2nd Jun 2021
Photo of होटल बुकिंग करते समय आपके काम आ सकते है यह टिप्स एंड ट्रिक्स by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

हॉलीडे पर हों या बिजनेस ट्रिप पर, घूमने-फिरने और काम के चक्कर में कभी भी रात की नींद से समझौता न करें क्योंकि महज रात की सुकून भरी नींद काफी है आपको पूरा दिन चार्ज रखने के लिए। तो ट्रिप के दौरान कैसे कम बजट में अच्छा होटल बुक कर सकते हैं इसके लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स का जानना बहुत ही जरूरी है।

अच्छा होटल चुनें-

Photo of होटल बुकिंग करते समय आपके काम आ सकते है यह टिप्स एंड ट्रिक्स by Pooja Tomar Kshatrani

सस्ता और अच्छा होटल चुनकर आप आधे टेंशन से फ्री हो जाते हैं इसमें कोई शक नहीं लेकिन हममें से ज्यादातर लोग फ्लाइट की सस्ती टिकट के लिए घंटों लगा देते हैं लेकिन जब बात होटल की होती है तो उसे मिनटों में बुक कर लेते हैं। इसका साफ-साफ मतलब होता है कि वो कम्फर्ट से ज्यादा पैसे की परवाह करते हैं। तो आप ऐसा बिल्कुल भी न करें। बजट होटल देखें लेकिन साथ ही वो कम्फर्टेबल होना चाहिए। ट्रेन्ड प्रोफेशनल्स के साथ होटल सर्विस पर भी ध्यान देना चाहिए। होटल जल्दी बुक कर लेना बेहतर रहेगा। कई सारी जगहों पर सीनियर सिटिजन्स, मिलिट्री फैमिली को कई सारे फायदे भी मिलते हैं तो इनके बारे में पता कर लेना चाहिए।

चेक इन- चेक आउट टाइम-

Photo of होटल बुकिंग करते समय आपके काम आ सकते है यह टिप्स एंड ट्रिक्स by Pooja Tomar Kshatrani

चेक इन- चेक आउट टाइम से संबंधित जो भी पॉलिसी है, उसे एक बार अच्छे से पढ़ लें। कोशिश करें कि पता कर लें कि यदि आप एक घंटा पहले पहुंच जाते हैं या रूम खाली करने में आप थोड़ा लेट हो जाते हैं तो आपको कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा। कई बार यह सारी चीजें वेबसाइट पर नहीं लिखी होती हैं और होटल पहुंचने पर ऐसी परिस्थिति में आपको पूरे दिन का चार्ज देना पड़ जाता है।चेक इन करते वक्त लंच या डिनर के बारे में जांच लें। कई होटल्स में इनके चार्ज अधिक होते हैं। ऐसे में आप अपना भोजन बाहर भी कर सकते हैं।

तुलना जरूर करें-

Photo of होटल बुकिंग करते समय आपके काम आ सकते है यह टिप्स एंड ट्रिक्स by Pooja Tomar Kshatrani

आपको शुरुआत में ही यदि कोई उत्साहित करने वाला ऑफर मिल जाता है तो आप सीधा अपनी बुकिंग कन्फर्म न करें। दूसरी होटलों को भी देख लें, एक बार को आप सुविधाओं के बारे में अच्छे से सोच और समझ लें। देख लें कि आपके साथ किस तरह के लोग हैं और उन्हें किन- किन चीजों की आवश्यकता होगी और वो किस होटल में उपलब्ध हो पाएगी। होटल की ऑन लाइन बुकिंग कर रहे हैं, तो एक ही बार में किसी होटल को बुक करने से पहले, अन्य होटल्स से उसकी तुलना करके देखें और उनकी सुविधाओं की भी।

रिव्यूज जरूर पढ़ें-

Photo of होटल बुकिंग करते समय आपके काम आ सकते है यह टिप्स एंड ट्रिक्स by Pooja Tomar Kshatrani

होटल भले ही दिखने में कितना भी अच्छा हो लेकिन उसके रेटिंग्स और रिव्यूज ठीक नहीं हैं तो आप बातों में न आएं क्योंकि हर होटल अपनी मार्केटिंग तो अच्छी करेगा ही लेकिन होटल रूम की असलियत वही लोग बता पाएंगे जो वहां पहले ठहरकर आ चुके हैं। इसलिए होटल की सर्विस से जुड़े रिव्यूज पर एक नजर जरूर घुमाएं और फिर ही होटल बुक करें।

कॉल जरूर करें-

Photo of होटल बुकिंग करते समय आपके काम आ सकते है यह टिप्स एंड ट्रिक्स by Pooja Tomar Kshatrani

जरूरी नहीं है कि वेबसाइट पर जो दिख रहा हो, सब वैसा ही हो इसलिए होटल से संबंधित जो भी नंबर दिया हुआ है, एक बार उस पर कॉल कर लें। पता कर लें कि रूम का साइज जो दिख रहा है, क्या उतना ही है। जो कंबल, तकिये आदि रखे हैं, वही आप जब पहुंचेंगे तो आपको मिलेंगे। होटल के आसपास क्या-क्या मौजूद है। यह सारी जानकारी आप फोन पर बात करके ही पता कर पाएंगे। इसलिए यह काम जरूर कर लें।


चेक-इन करने के दौरान-

Photo of होटल बुकिंग करते समय आपके काम आ सकते है यह टिप्स एंड ट्रिक्स by Pooja Tomar Kshatrani

डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले ही अगर पॉसिबल हो तो होटल कॉल कर के अपना रूम रेडी करने को बोल दें। होटल का एक कॉर्ड जरूर साथ रखें जिससे अगर कहीं रास्ता भूल जाएं तो परेशानी न हो।

Further Reads