हॉलीडे पर हों या बिजनेस ट्रिप पर, घूमने-फिरने और काम के चक्कर में कभी भी रात की नींद से समझौता न करें क्योंकि महज रात की सुकून भरी नींद काफी है आपको पूरा दिन चार्ज रखने के लिए। तो ट्रिप के दौरान कैसे कम बजट में अच्छा होटल बुक कर सकते हैं इसके लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स का जानना बहुत ही जरूरी है।
अच्छा होटल चुनें-
सस्ता और अच्छा होटल चुनकर आप आधे टेंशन से फ्री हो जाते हैं इसमें कोई शक नहीं लेकिन हममें से ज्यादातर लोग फ्लाइट की सस्ती टिकट के लिए घंटों लगा देते हैं लेकिन जब बात होटल की होती है तो उसे मिनटों में बुक कर लेते हैं। इसका साफ-साफ मतलब होता है कि वो कम्फर्ट से ज्यादा पैसे की परवाह करते हैं। तो आप ऐसा बिल्कुल भी न करें। बजट होटल देखें लेकिन साथ ही वो कम्फर्टेबल होना चाहिए। ट्रेन्ड प्रोफेशनल्स के साथ होटल सर्विस पर भी ध्यान देना चाहिए। होटल जल्दी बुक कर लेना बेहतर रहेगा। कई सारी जगहों पर सीनियर सिटिजन्स, मिलिट्री फैमिली को कई सारे फायदे भी मिलते हैं तो इनके बारे में पता कर लेना चाहिए।
चेक इन- चेक आउट टाइम-
चेक इन- चेक आउट टाइम से संबंधित जो भी पॉलिसी है, उसे एक बार अच्छे से पढ़ लें। कोशिश करें कि पता कर लें कि यदि आप एक घंटा पहले पहुंच जाते हैं या रूम खाली करने में आप थोड़ा लेट हो जाते हैं तो आपको कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा। कई बार यह सारी चीजें वेबसाइट पर नहीं लिखी होती हैं और होटल पहुंचने पर ऐसी परिस्थिति में आपको पूरे दिन का चार्ज देना पड़ जाता है।चेक इन करते वक्त लंच या डिनर के बारे में जांच लें। कई होटल्स में इनके चार्ज अधिक होते हैं। ऐसे में आप अपना भोजन बाहर भी कर सकते हैं।
तुलना जरूर करें-
आपको शुरुआत में ही यदि कोई उत्साहित करने वाला ऑफर मिल जाता है तो आप सीधा अपनी बुकिंग कन्फर्म न करें। दूसरी होटलों को भी देख लें, एक बार को आप सुविधाओं के बारे में अच्छे से सोच और समझ लें। देख लें कि आपके साथ किस तरह के लोग हैं और उन्हें किन- किन चीजों की आवश्यकता होगी और वो किस होटल में उपलब्ध हो पाएगी। होटल की ऑन लाइन बुकिंग कर रहे हैं, तो एक ही बार में किसी होटल को बुक करने से पहले, अन्य होटल्स से उसकी तुलना करके देखें और उनकी सुविधाओं की भी।
रिव्यूज जरूर पढ़ें-
होटल भले ही दिखने में कितना भी अच्छा हो लेकिन उसके रेटिंग्स और रिव्यूज ठीक नहीं हैं तो आप बातों में न आएं क्योंकि हर होटल अपनी मार्केटिंग तो अच्छी करेगा ही लेकिन होटल रूम की असलियत वही लोग बता पाएंगे जो वहां पहले ठहरकर आ चुके हैं। इसलिए होटल की सर्विस से जुड़े रिव्यूज पर एक नजर जरूर घुमाएं और फिर ही होटल बुक करें।
कॉल जरूर करें-
जरूरी नहीं है कि वेबसाइट पर जो दिख रहा हो, सब वैसा ही हो इसलिए होटल से संबंधित जो भी नंबर दिया हुआ है, एक बार उस पर कॉल कर लें। पता कर लें कि रूम का साइज जो दिख रहा है, क्या उतना ही है। जो कंबल, तकिये आदि रखे हैं, वही आप जब पहुंचेंगे तो आपको मिलेंगे। होटल के आसपास क्या-क्या मौजूद है। यह सारी जानकारी आप फोन पर बात करके ही पता कर पाएंगे। इसलिए यह काम जरूर कर लें।
चेक-इन करने के दौरान-
डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले ही अगर पॉसिबल हो तो होटल कॉल कर के अपना रूम रेडी करने को बोल दें। होटल का एक कॉर्ड जरूर साथ रखें जिससे अगर कहीं रास्ता भूल जाएं तो परेशानी न हो।