जब भी डायरेक्टर किसी फिल्म को बनाने के बारे में सोचता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में लोकेशन को लेकर ख्याल आता है। जाहिर है जितनी अच्छी लोकेशन होगी उतना ही ऑडियंस खुद को उससे रिलेट कर पाएगी। हालांकि लोगों का मानना है कि वो बॉलीवुड फिल्मों में जितनी भी बढ़िया लोकेशन देखते हैं, वो सभी विदेशों की होती हैं। दरअसल ऐसा नहीं है, आज हम आपकी इस गलतफहमी को दूर कर देते हैं और बताते हैं भारत की कुछ ऐसी बेहतरीन जगह, जहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है।
आमेर फोर्ट-
यह जयपुर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है। यह एक ऐसी जगह है जहां बाजीराव मस्तानी, जोधा अकबर, वीर और बोल बच्चन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग हुई है। एम्बर फोर्ट को वर्ल्ड हेरिटेज साइट कहा जाता है जो बॉलीवुड की शूटिंग के लिए एक मशहूर लोकेशन में से एक है। हर डारेक्टर इस लोकेशन को अपनी फिल्म में जरूर एड करना चाहते हैं।
दिल्ली की हिस्टोरिकल साइट-
दिल्ली सिर्फ देश की राजधानी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड डारेक्टर्स के लिए फिल्में शूट करने की बेस्ट जगह भी मानी जाती है। आमिर खान की फिल्म फना के गाने 'चांद सिफारिश' में कुतुब मीनार को बहुत ही खूबसूरत तरह से दिखाया गया है। इसके अलावा आमिर की पीके फिल्म में भी लाल किला का चित्र आता है। फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के गाने तरकीबे की शूटिंग दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस और हंसराज कॉलेज में की गई थी। इसके अलावा लोधी गार्डन, जंतर मंतर और इंडिया गेट जैसी कई अन्य हिस्टोरिकल साइट्स पर भी फिल्मों की शूटिंग की जाती है।
पांगोंग त्सो-
लद्दाख के पांगोंग त्सो लेक पर भी एक नहीं बल्कि कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 3 ईडीअट्स के क्लाईमेक्स सीन को भला कौन भूल सकता है? ये फिल्म का काफी मशहूर सीन है जिसे पांगोंग त्सो पर फिल्माया गया था। इसके अलावा यहां फिल्म दिल से और जब तक है जान के कुछ सीन भी शूट किए गए थे। आने वाली फिल्मों में भी पांगोंग त्सो जरूर देखा जाएगा।
बनारस-
उत्तर प्रदेश का बनारस धार्मिक स्थल होने के साथ ही फिल्में शूट करने की भी बेस्ट लोकेशन में से एक है। सोनम कपूर की फिल्म रांझणा की शूटिंग वाराणसी में हुई थी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'पीकू' में भी वाराणसी के खूबसूरत घाट को बहुत ही शानदार तरीके से फिल्म में दिखाया गया है। आपको बता दें कि वाराणसी के घाट पर कई मॉडल्स शूट भी होते हैं।
हावड़ा ब्रिज-
वेस्ट बंगाल की 'हुगली नदी और हावड़ा ब्रिज' अपनी खूबसूरती के चलते विदेशों तक प्रसिद्ध है। इस ब्रिज पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। यहां फिल्मी कहानी, गुंडे और बर्फी की शूटिंग भी हुई है। आज की तारीख में ये भारत में एक मशहूर शूटिंग लोकेशन में से एक बन गया है।
दार्जिलिंग की सैर-
बर्फी फिल्म में अधिकतर लोकेशन कोलकाता और दार्जिलिंग की दिखाई गई हैं। आपको बता दें, दोनों शहरों के दिखाए गए वो खास कोने दार्जीलिंग और कोलकाता की शान हैं। इस मूवी में दिखाई गई नीले रंग की टॉय ट्रेन दार्जिलिंग में मौजूद है और कोलकाता में बहती हुगली नदी का नजारा भी आपने इस फिल्म में खूब देखा होगा।
ऊटी की वादियां-
गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में हरी भरी जगह को देखकर आपके मुंह से यही निकला होगा, wow ये जगह कहां है? हम आपको बताते हैं, ये जगह भारत की ही है। फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की शूटिंग ऊटी में की गई थी। तमिलनाडु राज्य में स्थित ऊटी के हरे भरे चाय के बागान किसी को भी इस सुंदर जगह पर जाने के लिए मजबूर कर सकते हैं। गोलमाल अगेन के अलावा ‘साजन’, ‘राज’, और ‘दिल से’ का प्रसिद्ध गाना 'छइया-छइया' की भी शूटिंग यही पर की गई थी।
चेन्नई एक्सप्रेस -
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को कौन भूल सकता है, इस फिल्म में दक्षिण भारत के शानदार नजारों ने सबको सरप्राइज कर दिया था। अगर आपने ये फिल्म नही देखी है तो हम आपको बता दें, इस फिल्म में दिखाया गया दूधसागर वॉटरफॉल बेहद खूबसूरत दिख रहा है। देखने वाले ने तो शायद तभी चेन्नई जाने की टिकट कटवाली होगी। फिल्म में दिखाए गए मुन्नार के चाय के बागान टूरिस्ट के लिए देखने योग्य हैं।
रंग दे बसंती-
‘रंग दे बसंती’ ऐसी फिल्म है जिसे हम एक बार नहीं, बल्कि कई दफा देख सकते हैं। इस फिल्म में आपको दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के शहर ही नहीं, यहां रहने वाले लोगों की रंग-बिरंगी दुनिया के बारे में भी बताया गया है। इस फिल्म में इंडिया गेट और स्वर्ण मंदिर का नजारा बहुत ही सुंदर लग रहा है। लुधियाना के पास मौजूद दोराहा किला और राजस्थान में मौजूद नाहरगढ़ किला को भी इस मूवी में दिखाया गया है। जब भी आप पंजाब या जयपुर जाएं तो इन जगहों में जाना न भूलें।
जम्मू-कश्मीर -
परदे पर कश्मीर का नजारा आते ही फिल्म के दृश्यों में अलग-सा निखार आ जाता है। बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में यहां पर शूट हो चुकी है। हाल ही में 'बजरंगी भाईजान' की आधी शूटिंग यहीं हुई थी। बर्फबारी की वजह से यहां की कुछ जगह पर्यटकों के अलावा शूटिंग के लिए परफेक्ट लोकेशन है।