अगर आपको घुमक्कड़ी का शौक है और आप अपने सफर को अधिक आरामदायक बनाना चाहती हैं तो आपको इन ट्रेवल हैक्स के बारे में जरूर जानना चाहिए।
घूमने का अपना एक अलग ही मजा होता है। भले ही आप अकेले घूमने जाएं या फिर अपने परिवार के साथ, नई जगहों पर जाकर दिलो-दिमाग शांत हो जाता है। लेकिन कई कुछ लोगों के लिए यह सफर Suffer बन जाता है। उन्हें ट्रेवलिंग के दौरान हम सभी को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो आप अपनी कुछ लापरवाही के कारण ट्रेवलिंग के दौरान काफी अधिक पैसे खर्च कर देते हैं। यह सच है कि अकेले या परिवार के साथ घूमते समय पैसों के बारे में नहीं सोचना चाहिए। लेकिन एक स्मार्ट ट्रेवलर वही होता है, जो लिमिटेड बजट में भी बेहतर तरीके से नई जगहों पर घूमें और नई चीजों का एक्सपीरियंस करें। आप भी एक स्मार्ट ट्रेवलर बन सकती हैं। बस जरूरत है कि आप कुछ छोटे-छोटे हैक्स की मदद लें। यह हैक्स ना सिर्फ ट्रेवलिंग के दौरान आपकी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे, बल्कि इससे आपका सफर भी अधिक आरामदायक और रोमांचक बनेगा। तो चलिए आज हम आपको ट्रेवलिंग से जुड़े कुछ बेहतरीन हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी अच्छे लगेंगे-
पैकिंग —
अगर आप ट्रेवलिंग के लिए पैकिंग कर रही हैं और चाहती हैं कि आप अपने बैग में अपनी जरूरत का सारा सामान बेहद आसानी से रख पाएं तो ऐसे में आप कपड़ों को तय करके रखने की जगह रोल करके रखें। इससे बैग में काफी स्पेस बचता है और आप बेहद आसानी से अपने सामान को पैक कर पाती हैं।
स्किन केयर प्रोडक्ट -
हम सभी की स्किन को कई तरह के स्किन केयर प्रॉडक्ट की जरूरत होती है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप जहां जा रही हैं, वहां पर आपको अपनी पसंद का ब्रांड व प्रॉडक्ट मिल जाए। ऐसे में आप इस हैक का सहारा लें। इसके लिए आप पहले डिपार्टमेंटल स्टोर पर जाएं और अपनी जरूरत के सभी प्रॉडक्ट का सैंपल पीस या फिर सबसे स्मॉल साइज खरीदें। इसे आप ट्रेवलिंग के लिए पैक करें। इससे आपको नई जगह पर अपने स्किन केयर प्रॉडक्ट को ढूंढने में टाइम वेस्ट नहीं करना पड़ेगा। वहीं स्मॉल साइज के कारण बैग पैकिंग में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आप चाहे तो
पहले इस्तेमाल हो चुके मेकअप या ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कंटेनर्स को आप अपने ट्रैवल के लिए रियूज़ कर सकती हैं। इनमें आप अपने हेयर प्रोडक्ट्स, क्रीम और लिक्विड मेकअप प्रोडक्ट्स को आसानी से ले जा सकती हैं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स -
यह एक ऐसा हैक है, जिसे आपको जरूर अपनाना चाहिए। खासतौर से अगर आप देश से बाहर ट्रेवल कर रही हैं तो यह बेहद ही जरूरी और काम का हैक है। इसके लिए आप अपने पासपोर्ट, आईडेंटिटी कार्ड, मेडिकल रिपोर्ट, टिकट व अन्य सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करें और उसकी सॉफ्ट कॉपी को खुद को ई-मेल करें। इससे अगर दूसरे देश में आपका बैग खो गया या फिर कोई अनहोनी भी हो गई तो ऐसे में आप अपनी ई-मेल के जरिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आसानी से रिकवर कर पाएंगी। अगर आप अपने सारे डॉक्यूमेंट जब अपने साथ बैग में ले जा रहे हैं, तब भी यह जरूरी है कि आप इनकी फोटोज़ भी अपने फोन में रखें। अगर कहीं दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी नहीं दिखानी हो तो आप फोन में उनकी सॉफ्ट कॉपी दिखाकर भी काम चला सकते हैं। इससे आपको बार-बार बैग से डॉक्यूमेंट नहीं निकालने होंगे।
गूगल मैप की ले सहायता -
यात्रा के दौरान गूगल मैप आपके लिए काफ़ी उपयोग साबित हो सकता है। किसी भी जगह जाना हो गूगल मैप आपको रास्ता दिखाने में मदद करता है। जब आप वेकेशन पर जा रहे हैं तो इससे ज्यादा हेल्पफुल और कुछ नहीं हो सकता। लेकिन नई जगह पर जाने पर आपको फोन नेटवर्क ना मिलने की दिक्कत हो सकती है तो ऐसे में आप गूगल मैप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए बेहतर है कि आप अपने फोन में पहले से ही अपने ट्रैवल डेस्टिनेशन का गूगल मैप डाउनलोड कर लें। इससे आपको काफी मदद मिलेगी और घूमना भी काफी आसान होगा।
पैसो का सही इस्तेमाल करे -
अक्सर दूसरे शहरों में जाकर आपका हर सामान खरादने की दिल करता और घर आकर आपको उसपर पछतावा होता है। इसलिए ट्रैवलिंग के दौरान शॉपिंग हमेशा सोच-समझ कर करें।
दूसरों शहरों में अपने खान-पान का खास ध्यान रखें। वहां बाकी स्थानीय लोगों की ही तरह खाएं। घूमने से पहले ही उस शहर के खान-पान के बारे में थोड़ी रिसर्च कर लें, ताकि वहां जाकर आपको कोई प्रॉब्लम न हों। दूसरे शहरों में डिनर्स के बजाए लंच में ज्यादा खाएं। क्योंकि अक्सर दूसरे शहरों में लंच की बजाए डिनर मंहगा होता है।
खुलकर रखे अपनी बात -
चाहे आप सोशल मीडिया पर अपनी ट्रिप की प्लानिंग के लिए लोगों से एडवाइस मांग रहे हों, लेकिन आपको बता दें कि सबसे अच्छे सुझाव आपको इंसान से फेस-टू-फेस बात करके ही मिलेंगे। जिस जगह आप घूमने जा रही हैं, वहां के लोकल लोगों से बात करके आप जान सकती हैं कि कहां पर खाना खाने का बेस्ट ऑप्शन है और कहां पर रहने की अच्छी जगह मिल जाएगी।