गुलमर्ग का शिव मंदिर 1 जून, 2021 से श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। भारतीय सेना ने गुलमर्ग स्थित इस शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य किया है। सेना ने स्थानीय लोगों की मदद से इस शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया है। सेना के जवानों ने मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों को भी नया रूप दिया है। इस शिव मंदिर को रानी मंदिर भी कहा जाता है। इसे सन 1915 में जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह की पत्नी महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने बनवाया था।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ
कश्मीर में सैकड़ों मंदिर वर्षों से बंद पड़े हुए थे, अब वहां पूजा-अर्चना हो रही है और घंटों की ध्वनि सुनाई पड़ है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद मोदी सरकार ने घाटी में बंद पड़े मंदिरों को खोलने का ऐलान किया था। अब इस मंदिर के फिर से खुलने से लोगों की उम्मीद बंधी है कि यहां अन्य मंदिरों का भी जीर्णोद्धार होगा।
गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। यह श्रीनगर से करीब 52 किलोमीटर की दूरी पर है। बताया जाता है कि इस मंदिर के पास कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। राजेश खन्ना और मुमताज का जय जय शिव शंकर गाना इसी मंदिर के पास शूट हुआ था। हिंदू वास्तुकला शैली में बना यह मंदिर काफी खूबसूरत है। गुलमर्ग में पहाड़ी पर बने होने के कारण इस मंदिर से आसपास का इलाका काफी खूबसूरत है।
गुलमर्ग का अर्थ होता है फूलों का मैदान और सच में यह स्वर्ग सा प्रतीत होता है। यहां आप सालों भर जा सकते हैं। गर्मी में घूमने के साथ सर्दी में स्कीइंग, स्नो-बोर्डिंग का मजा ले सकते हैं। आप यहां दुनिया में दूसरी सबसे ऊंची केबल कार की सवारी कर सकते हैं। गोंडोला से केबल कार की सवारी जब पहाड़ियों और घाटियों के ऊपर से गुजरती है तो आप एक अलग ही अनुभव करते हैं।
कैसे पहुंचे-
गुलमर्ग देश का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है, इसलिए आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। गुलमर्ग सड़क मार्ग से श्रीनगर से करीब 50 किलोमीटर और जम्मू से 400 किलोमीटर दूरी पर है। आप यहां रेल से भी पहुंच सकते हैं। रेल मार्ग से आपको बारामूला पहुंचना होगा जो यहां से 53 किलोमीटर की दूरी पर है। हवाई जहाज से आप श्रीनगर पहुंच कर यहां आ सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।