दुनिया में कुछ नया:-
दुबई ने दुनिया को दिया सबसे पहला पानी पर तैरता हुआ आलीशान विला । यह आलीशान विला का शुभारंभ दुबई में अल हमरा पोर्ट (रस अल खेमा) मैं किया गया। शुभारंभ होने के बाद यह विला तैरता हुआ जुमैरा के किनारे स्थित हो जाएगा।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ
इस विला की खासियत यह है कि यह विला पानी पर तैरता रहेगा जैसे कोई बड़ा पानी वाला जहाज। यह विला किसी भी चीज का मोहताज नहीं जो एक विला में होती हैं। जैसे कि
1. यह विला दो मंजिल का बना हुआ है । जिसमें चार बैडरूम के साथ अटैच बाथरूम भी बना हुआ है।
2. सभी बेडरूम बालकनी के साथ हैं।
3. ग्लास स्विमिंग पूल
4. किचन
5. लिविंग रूम
6. फ्लोटिंग विला पर काम करने वाले लोगों के लिए दो कमरे.
7. ट्रांसपेरेंट ग्लास फ्लोरिंग
8. एरिया तकरीबन 900 स्क्वायर मीटर
यह विला हाइड्रोलिक सिस्टम और इंटरनेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड पर है। यह एक जगह से दूसरी जगह बहुत ही सरल तरीके से पहुंच सकता है।
#flotingvilla
#flotinghome
#dubaiflotinghouse
#dubaitourism
#hindustaniexplorer
#internationaltravelupdate
#hindivlogger
#travelblogger
#indiantraveller
#travel
#travelgram
#luxerylifestyle
#travelgram
#traveller
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।