पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान

Tripoto
29th May 2021
Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav
Day 1

हम सबने अपने बचपन में बहुत सी कहानियां सुनी होती है।उन में से बहुत सी कहानियां हमारी इंस्पिरेशन्स बन जाती है।पर सबसे ज्यादा जो हमे इंस्पायर करती है वो होती है हमारे पिता जी द्वारा सुनाई गई कहानी।एक पिता हमेशा ही अपने बच्चो के लिए एक हीरो होता है।उसके द्वारा किया गया कार्य हमेशा ही बच्चो को इंस्पायर करती है।उन्ही में से एक है उनके द्वारा घूमे गये स्थान ।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ

जब बच्चे अपने पिता के द्वारा उनके ट्रावेल्लिंग के किस्से सुनते है तो अमूमन उनके मन में भी ये बात आ जाती है कि जब वे बड़े होंगे तो वे भी इस स्थान पर जायेंगे।आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्थानो के विषय में बताएंगे जो हमारे पिता जी जमाने का तो है पर आज भी उसकी शान वैसे ही है जैसे की तब थी।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

कश्मीर

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नही है।यहाँ पर आने वाले को इस जगह से प्यार न हो ऐसा हो ही नही सकता।यहाँ एक तरफ ऊँचे ऊँचे बर्फ से ढके पहाड़ है तो दूसरी तरफ खूबसूरत झील जिसे पर तैरते हुए हाउस बोट ।अगर आपको भीड़-भाड़ से दूर एकदम शांत वातावरण में किसी हाउस बोट में रहने की इच्छा है तो आप नागिन लेक या झेलम नदी पर आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है।इसके अलावा यहाँ खूबसूरत बाग बगीचे भी जो काफी पुराने है पर फिर आज उनकी शानो शौकत में कोई कमी नही आयी है जैसे यहाँ का मुगल गार्डन।यह इतने बेहतरीन और सुनियोजित ढंग से तैयार किया गया है कि मुगलों का उद्यान-प्रेम इनकी खूबसूरती के रूप में यहां आज भी झलकता है। इसके अलावा शालीमार बाग, निशात बाग जैसे कई महत्वपूर्ण उद्यानों को भी आप यहाँ देख सकते है।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav
Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

जयपुर

गुलाबी शहर” के नाम से जाना जाने वाला यह शहर राजस्थान में स्थित है।अगर आपकी रुचि राज घराने की शानो शौकत देखने में है तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।यह शहर विभिन्न प्रकार के किलों एवं प्राचीन इमारतों से भरा पड़ा है।यहाँ स्थित हवा महल लोगो के बीच सबसे ज़्यादा प्रख्यात है।इसके अलावा भी आप यहाँ आमेर किला, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, जंतर-मंतर, रामबाघ महल आदि घूम सकते हैं।यहाँ पर आपकी राजस्थानी संस्कृति से ले कर राजस्थानी भोजन तक सब कुछ मिल जायेगा।आज भी यह यह जगह लोगो के पसंदीदा पर्यटक स्थलों में से एक है।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav
Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

वाराणसी

भारत के सबसे प्राचीन शहरो में से एक काशी को भारत की धार्मिक नगरी माना जाता है।जहाँ पूजा-पाठ और भक्ति के रंग में सब रंगे होते हैं। मंदिर की घंटियाँ भक्त को ईश्वर तक पहुँचाती है। गंगा की पवित्र धारा सब पर अपना आर्शीवाद बिखेरती चलती है।सूरज डूबते ही हर शाम यहाँ गंगा आरती होती है और पुजारियों के हाथ से घूमते बड़े-बड़े दिये जैसे शाम को जगमगा देते हैं।जहाँ आपको देशी से ले कर विदेशी तक सभी को एक रंग में रंगा दिखेंगे।मंदिरों और घाटों के इस शहर में आपको हर तरफ भक्तिमय माहौल दिखेगा।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav
Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

दार्जिलिंग

भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक दार्जिलिंग भी है जिसे “पहाड़ियों की रानी” भी कहा जाता है।कभी सिक्किम का हिस्सा रहे इस हिल स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत है यहां के चाय बागान। दूर-दूर तक फैले हरी चाय के खेत मानो धरती पर हरी चादर बिछी हो।एक ओर मन को विलुप्त करने वाले पहाड़ हैं तो दूसरी तरफ हरे-भरे खूबसूरत चाय के बागान।यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ चाय का उत्पादन करने वाला क्षेत्र है।यहाँ के अन्य आकर्षित स्थान हैं- टाइगर हिल, टॉय ट्रेन, पद्मजा नायडू हिमालयन जू़लॉजिकल पार्क और हैप्पी वैली टी एस्टेट।दार्जिलिंग की सैर शुरू होती है मशहूर टॉय ट्रेन से, जो पहाड़ियों और खूबसूरत वादियों के बीच से होते हुए गुजरती है। तो आप यह टॉय ट्रेन की सवारी करना बिलकुल न भूले।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

बोधगया

बिहार के गया जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल व धर्मनगरी बोधगया में जैन, बौद्ध और हिन्दू- तीनों ही धर्मों के लोग एकजुट होते हैं।बोधगया देश की सबसे प्राचीन नगरी होने के साथ-साथ ऐतिहासिक महत्व भी रखती है। गया के तट पर जहां एक और हिन्दू अपने पितरों को पिंडदान देने के लिए एकत्रित होते हैं, वहीं वहां से कुछ किलोमीटर दूर एक स्थान पर भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था ।यहां का महाबोधि मंदिर विश्वप्रसिद्ध है। देश के विभिन्न राज्यों के अलावा तिब्बत, नेपाल, चीन, जापान, म्यांमार, कनाडा, अमेरिका सहित कई देशों से करीब 2 लाख बौद्ध धर्मावलंबी कालचक्र पूजा में आहूति देने के लिए ज्ञान की इस नगरी में उपस्थित होते हैं।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav
Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

आगरा

अगर हम भारत के खूबसूरत स्थानो की बात कर रहे हो और आगरा का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नही सकता।ऐसा इसलिए क्योंकि यही वो जगह है जो प्राचीन काल से खूबसूरती की परिभाषा लिए आज भी बड़े शानो शौकत से खड़ा है।यहाँ स्थित ताज महल को दुनिया में कौन नही जानता दुनिया के सात अजूबो में शामिल ताज खूबसूरती की एक मिसाल है।

सफ़ेद संगमरमर से बने ताजमहल को शाहजहाँ ने अपनी बेग़म मुमताज महल की स्मृति में बनवाया था।यहाँ की एक और चीज़ मशहूर है और वो है स्वादिष्ट आगरा का पेठा, जिसका स्वाद आपकी जुबान पर हमेशा बना रहेगा।ताज के अलावा भी यहाँ बहुत से ऐतिहासिक इमारते है।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav
Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

दिल्ली

राजधानी दिल्ली की बात करे तो यहाँ पर पर्यटन स्थलों की कोई कमी नही है। यहाँ हर किसी के लिए कुछ न कुछ आपको जरूर मिल जायेगा।फिर चाहे वो बच्चे हो बूढ़े हो या नौजवान।दिल्ली की शानो शौकत आज से नही आजादी के पहले से ही है और आज तक वैसे ही बरकरार है।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav
Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

मैसूर

मैसूर के राजा टीपू सुल्तान के विषय में तो हम सब ने अपने इतिहास की किताब में पढ़ा ही होगा।मैसूर का राजमहल भारत का दूसरा सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक है। मैसूर पैलेस चामुंडी हिल्स के साथ-साथ शहर में सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षणों में से भी एक है।जो आज भी अपनी शान को बरकार रखे हुए है।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

हैदराबाद

भारत का दक्षिण राज्य हैदराबाद की यात्रा आपको पौराणिक स्थलों के साथ-साथ बेहतरीन व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर भी देगी।यहां का चार मीनार और बीरयानी तो पूरी दुनिया में फेमस है।जिसकी खूबसूरती और शान आज भी वैसे ही है जैसा की हमारे पापा के जमाने में हुआ करता था।इसके साथ ही अन्य मुख्य आकर्षण , हुसैन सागर झील, बिड़ला मंदिर, सालारजंग संग्रहालय आदि है जो इस शहर को अलग पहचान देते हैं।

Photo of पिताजी के ज़माने के वो ख़ूबसूरत स्थान जिनकी अब भी बरक़रार है शान by Priya Yadav

आपको आपके पिता जी के जमाने की कौन सी जगह पसन्द है और कौन सी जगह पर आप भी जाना चाहते है।उस जगह की खास बातों की हमारे साथ जरूर साझा करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads