![Photo of उत्तराखंड सरकार ने खोली यात्रियों के लिए सीमाएं by Suraj Rawat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1990544/TripDocument/1622061951_polish_20210527_021009422.jpg)
उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ़्यू ! उत्तराखंड सरकार ने कर्फ्यू को 25 मई से बढ़ाकर 1 जून 2021 कर दिया है ।
उत्तराखंड सरकार ने कुछ अनिवार्य दिशानिर्देशों के साथ अपनी सीमाएं खोल दी हैं , कृपया नीचे साझा किए गए यात्रा बुकिंग दिशानिर्देशों को देखें ।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
उत्तराखंड जाने की योजना बना रहे पर्यटकों के लिए अनिवार्य यात्रा दिशानिर्देश :
• उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को 1 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है ।
• यात्रा करने से पहले , देहरादून के स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल पर परिवहन के सभी साधनों द्वारा आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है
• सभी आने वाले लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य
है । पंजीकरण के दौरान, पंजीकरण पोर्टल में मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।
• आरटी - पीसीआर Covid नकारात्मक परीक्षण रिपोर्ट लाना अनिवार्य है , जो कि आपातकाल में आपको बाहर निकलने के लिए ज़रूरी होगी।
देवभूमी में चारो धाम खुल चके हैं
![Photo of उत्तराखंड सरकार ने खोली यात्रियों के लिए सीमाएं by Suraj Rawat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1990544/SpotDocument/1622059850_1622059847566.jpg.webp)
![Photo of उत्तराखंड सरकार ने खोली यात्रियों के लिए सीमाएं by Suraj Rawat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1990544/SpotDocument/1622062102_1622062100338.jpg.webp)
चार धाम मंदिरों के कपाट खुल चुके है यमुनोत्री धाम के कपाट 12.15 बजे 14 मई को अक्षय तृतीया पर खोले गए।
गंगोत्री धाम 7.31 बजे 15 मई को खोले कपाट ।
श्रीकेदारनाथ के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे ।
बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को सुबह 4.15 बजे खुले ।
• कोरोना कि वजह से अभी आम श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा नहीं खोली गई।
![Photo of Dhumakot Pauri garhwal by Suraj Rawat](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1990544/SpotDocument/1622061950_1622061947666.jpg.webp)
चार धाम यात्रा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है । केवल स्थानीय लोग ही चार धाम मंदिरों में कोविड दिशानिर्देशों के साथ जा सकते हैं । भक्त अगली सूचना तक व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड चार धाम यात्रा -2021 में नहीं जा सकते ।
निवेदन:- कृपया अभी गैर जरूरी यात्रा ना करें और स्वस्थ रहे ।
आप मुझ से इंस्टाग्राम के माध्यम से जुड सकते है
@suraj_ra_wat
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।