हम सब जानते है कि हर इंसान का अलग-अलग स्वभाव होता है जो उसे औरो से अगल बनाता है।कोई कम बोलता है तो कोई ज्यादा ।आज हम कम बोलने वाले मतलब अंतर्मुखी लोग की बात करते है।कम बोलने वालों को हमेशा ही कम आका जाता है क्योंकि ऐसे लोग जल्दी किसी से घुल-मिल नही पाते।पर क्या आप जानते है ऐसे लोग बहुत ही अच्छे यात्री होते है।औरो के मुकाबले ये लोग अपनी यात्रा से बहुत ज्यादा सीखते है।ये है कुछ बाते जो ये साबित करते है कि कम बोलने वाले लोग बहुत अच्छे यात्री होते है।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
1.देते है पूरा समय
कम बोलने वाले व्यक्ति जब भी किसी जगह पर जाते है तो वो उस स्थान को समझने के लिए अपना पूरा समय देते है।ऐसा इसलिए क्योंकि कम बोलने वाले अकेले में रहकर संगीत सुनते हुए या किताबे पढ़ते हुए अपना ज्यादा समय व्यतीत करते है जिसे उन्हें किसी भी जगह को देखने और समझने का पूरा समय मिल जाता है और क्योंकि वो लोगो की बातों को सुनते है जिससे उन्हें उस जगह के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त हो जाती है।
यह भी पढ़ेंः दोस्तों के साथ बहुत घूमे, चलो कुछ नया करें, सोलो ट्रैवल करें!
2.छुट्टियों का उठाते हैं पूरा आनंद
अंतर्मुखी लोग जब भी कही जाते है तो उस जगह को पूरी तरह एक्सप्लोर करते है ऐसे लोग बस चलते नही रहते बल्कि किसी स्थान पर रुक कर उसे पूरी तरह जानने की कोशिश करते है।इस तरह वो अपनी छुट्टियों का पूरा आनंद उठाते है।
3. आत्मनिर्भरता
जब भी आप किसी यात्रा पर निकलते है आपको बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।ऐसे में अंतर्मुखी लोग एक बहुत ही अच्छे ट्रेवलर साबित होते है क्योंकि ऐसे लोग खुद पर निर्भर रहना जानते है।ये लोग किसी भी माहौल को देखकर उसमे अपने लिए विकल्प निकाल ही लेते है।
4. ज्ञान प्राप्त करना
यात्रा का मतलब ही अपने ज्ञान में वृद्धि करना है।और इस काम में अंतर्मुखी लोग से बेहतर कोई नही होता।ऐसे लोग जब भी किसी यात्रा पर निकलते है तो वो वहाँ के रीति-रिवाज को सीख कर उसे आत्म सात करते है जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि होती है।वो परिस्थिति के हिसाब से ख़ुद को ढाल भी लेते हैं। वो किसी चीज़ के हर पहलू पर गौर करने के लिए जाने जाते हैं और हर नयी चीज़ों को सीखने की कोशिश करते है।
5.स्वमं को चुनौती देना
किसी भी व्यक्ति के लिए खुद को जानने का सबसे अच्छा तरीका खुद को ही चुनौती देना है की आप किसी भी कार्य को कर सकते हो या नही इससे व्याक्ति अपनी क्षमता जान पाता है और इस काम में अंतर्मुखी लोग माहिर होते है।वे खुद को चुनौती देने के लिए किसी यात्रा पर निकल पड़ते है। जिससे वो खुद को अच्छी तरह जान पाए,हर परिस्थिति में खुद को ढाल पाए।
यह भी पढ़ेंः कम पैसों में सोलो ट्रैवल करना है तो इन बातों को दिमाग में बैठा लो
6.मुश्किल का हल तलाशना
यात्रा के दौरान ऐसी बहुत ही परिस्थिति आती है जब हमें कोई हल नजर नही आता जैसे समय पर टैक्सी न मिलना या फ्लाइट का मिस हो जाना ऐसे में ये लोग शांत रहकर मुश्किल का हल निकालने की कोशिश करते है न की घबरा जाते है। यात्रा के दौरान ऐसी कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इन्हें संकोची लोग आसानी से हैंडल कर लेते हैं।जिसमे आम तौर पर बाकि लोग घबरा जाते है ।
7.दूसरों को देते हैं पूरा स्पेस
कम बोलने वाले लोग हमेशा ही दूसरे लोगो को स्पेस देते है।वो सामने वाले की बातों को पूरी अहमियत देते है साथ ही अच्छी तरह सुनते है।उनके लिए दूसरों की बाते उतनी ही जरुरी होती है जितनी की उनकी खुद की बात।ऐसे में यात्रा के दौरान वो लोगो से किसी जगह के बारे में सुन कर अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेते है।
8.बोलते कम सुनते ज़्यादा हैं
अंतर्मुखी व्यक्ति कम बोलते है और दूसरों की ज्यादा सुनते है।यात्रा के दौरान भी आपको कई ऐसे लोग मिलते हैं, जो अपनी कहानी लोगों को सुनाने को आतुर रहते हैं।ऐसे में अंतर्मुखी लोग उनकी बातें सुनकर उनके दोस्त बन जाते हैं। उनसे बहुत कुछ सीखते हैं और इस तरह कुछ नया सीखकर अपनी यात्रा को और अधिक रोमांचक बना लेते है साथ ही अपने ज्ञान में भी वृद्धि कर लेते है।
9. माहौल के अनुसार ढल जानते है
कम बोलने वाले व्यक्ति किसी भी जगह पर जा कर पहले उसे दूर से समझते है जिसे वो वहाँ के माहौल को अच्छी तरह जान सके।फिर वो आसानी से उस माहौल में खुद की ढाल लेते है।कई बार विदेशी संस्कृति को भी वे आसानी से अपना लेते है।
7. बन जाते हैं बहिर्मुखी
अंतर्मुखी लोग किसी भी जगह के बारे में जानकर, उससे जुड़े अपने विचार और अनुभव दुसरों को बताने के लिए उत्साहित रहते हैं।ख़ासकर तब जब सामने वाला उस जगह के बारे में कम जानता हो।ऐसे मौकों पर उन्हें बहिर्मुखी होना पसंद आता है।ऐसे मौकों पर वो अपनी बात लोगो के सामने रखने से पीछे नही हटते है ।
क्यों है न इंट्रोवर्ट सबसे अच्छे ट्रवेलर। तो अगली बार जब भी किसी अंतर्मुखी व्यक्ति की बात हो तो कभी भी उन्हें कम आंकने की गलती न करे ये उनकी सबसे बड़ी कमी नही बल्कि उनकी एक सबसे अच्छी क्वालिटी है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।