भविष्य में यात्रा पर जाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं आयेगी यात्रा में कोई भी दिक्कत

Tripoto
19th May 2021
Photo of भविष्य में यात्रा पर जाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं आयेगी यात्रा में कोई भी दिक्कत by Smita Yadav
Day 1

आजकल अक्सर लोग गर्मी के मौसम में छु्ट्टियों पर जाने का प्लान बनाते हैं। घूमने के लिए आप अपने देश के अलावा विदेश की भी सैर करते हैं। इन सब के बीच आपको कुछ ऐसी बातों का विशेष ध्यान देनी की जरूरत होती है। जिससे आपको यात्रा के समय कोई परेशानी ना हो और आप अपनी छुट्टियों का जमकर लुत्फ उठा सकें। आज मैं आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बताऊंगी जिन्हें फोलो कर आप यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से तो बचेंगे ही, साथ ही वहाँ से तमाम जानकारियों को भी अपने साथ लेकर आएंगे। जो आपके यात्रा के अनुभव को बेहतरीन और यादगार बनायेंगी।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

यात्रा पर जाने से पहले रखें पैकिंग का ध्यान

Photo of भविष्य में यात्रा पर जाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं आयेगी यात्रा में कोई भी दिक्कत by Smita Yadav

कहीं की यात्रा पर जाने से पहले आप अपने जरूरी सामान की पैकिंग जरूर कर लें। और इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वही सामान आपके ट्रैवलिंग बैग में हों जिनकी आपको सबसे अधिक जरूरत हो। साथ ही यात्रा वाले देश या जगह के माहौल और मौसम के मुताबिक ही पैकिंग करें। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके बैग में कोई डिस्पोजल सामान नहीं होना चाहिए। क्यों कि इस सामान को दोबारा प्रयोग में नहीं लाया जा सकता।

स्थानीय होटल के दें वरीयता

Photo of भविष्य में यात्रा पर जाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं आयेगी यात्रा में कोई भी दिक्कत by Smita Yadav

जब कभी आप यात्रा पर जाएं तो रुकने के लिए वहाँ के स्थानीय होटल को वरीयता दें। क्यों कि वहाँ ना सिर्फ आप पारंपरिक अनुभव से ज्यादा रूबरू होंगे, बल्कि स्थानीय व्यवसायियों को भी लाभ पहुंचाएंगे, जो विजिटर्स को उस जगह की खूबसूरती का दीदार कराके अपनी जीविका चलाते हैं। उन्हें भी इससे लाभ होगा। और आप उस जगह को काफी करीब से जान भी पाएंगे।

पानी की ना करेें बर्बादी

Photo of भविष्य में यात्रा पर जाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं आयेगी यात्रा में कोई भी दिक्कत by Smita Yadav

यात्रा के दौरान हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कहीं आप पानी की जरूरत से ज्यादा तो बर्बादी नहीं कर रहे। क्योंकि जब लोग होटल में रुकते हैं तो वहाँ बेहिसाब पानी की खपत करते हैं। ऐसा करना गलत है। साथ ही इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए जरूरी है कि दांत ब्रश करने के दौरान पीनी की टैप या टोंटी को बंद कर दें और नहाने के समय भी ज्यादा पानी न बहाएं।

जंगली जीवों को ना खिलाएं ह्यूमन फूड

Photo of भविष्य में यात्रा पर जाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं आयेगी यात्रा में कोई भी दिक्कत by Smita Yadav

कई देशों में वाइल्डलाइफ घूमने का एक बड़ा हिस्सा मानी जाती है। लेकिन वाइल्डलाइफ विजिट के दौरान थोड़ी सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। बहुत से लोगों को वन्यजीवों के साथ सेल्फी का शौक होता है, लेकिन याद रखें कि ऐसा करने से वे डर भी सकते हैं। साथ ही उन्हें खाना खिलाना भी उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। साथ ही स्थानीय वाइल्डलाइफ और इसके आसपास के परिवेश का सम्मान करें।

तस्वीरें और सेल्फी लेते वक्त रखें ध्यान

Photo of भविष्य में यात्रा पर जाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं आयेगी यात्रा में कोई भी दिक्कत by Smita Yadav

किसी यात्रा की सबसे खूबसूरत यादों में कैमरे और मोबाइल फोन में कैद की गईं आपकी तस्वीरें होती हैं। इसलिए तस्वीरें तो लें साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कहीं आप ऐसी जगह तस्वीरें तो नहीं ले रहे जिससे स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत ना हों। स्थानीय समुदाय के प्रति सम्मान का भाव रखें। इस बात का ध्यान रखें कि आपने स्थानीय लोगों की जो तस्वीरें ली हैं, उससे वे खुश और संतुष्ट हों।

स्थानीय टूरिस्ट गाइड को रखें साथ

Photo of भविष्य में यात्रा पर जाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं आयेगी यात्रा में कोई भी दिक्कत by Smita Yadav

कहीं की यात्रा के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आपका टूरिस्ट गाइड स्थानीय हो। स्थानीय गाइड के साथ दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने से न सिर्फ आप उस जगह के बारे में ज्यादा जान पाएंगे, बल्कि एक तरह से गाइड की वित्तीय मदद भी करेंगे। क्योंकि स्थानीय गाइड की कमाई का जरिया ही टूरिस्ट होते हैं।

स्थानीय भाषा सीखना करेगा मदद

Photo of भविष्य में यात्रा पर जाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं आयेगी यात्रा में कोई भी दिक्कत by Smita Yadav

यात्रा के दौरान स्थानीय भाषा के कुछ शब्द सीख लेना आपके लिए मददगार साबित होंगे। इसलिए हो सके तो स्थानीय भाषा के कुछ शब्दों को यात्रा से पहले सीखा जा सकता है। इससे आप स्थानीय लोगों से बात कर सकते हैं और आप वहाँ के लोगों का भरोसा जीत सकते हैं। साथ ही आपको कुछ खास इलाकों में जाकर वहाँ की संस्कृति को अच्छी तरह से समझने में भी मदद मिलेगी।

क्या आपने भी हाल ही में कोई यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads