केदारनाथ धाम : शुभ मुहूर्त में खुले कपाट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई पहली पूजा

Tripoto
20th May 2021
Photo of केदारनाथ धाम : शुभ मुहूर्त में खुले कपाट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई पहली पूजा by kapil kumar
Day 1

केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह पांच बजे मेष लग्न में विधि विधान से खोल दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। वहीं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की ओर से धाम में पूजा की गई। रमेश पोखरियाल निशंक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत ऑनलाइन पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा केदार से विश्व में फैली कोरोना महामारी से समस्त प्राणियों की रक्षा की कामना की।

इस दौरान मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और हकहककूधारियों की उपस्थित रही। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए घरों में ही रह कर पूजा अर्चना करने की अपील की है। 

कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भी केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के बिना ही खुले। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित की है। मंदिर में सिर्फ रावल, तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज व हकहककूधारियों को पूजा अर्चना की अनुमति होगी। 

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड एवं मंदिर समितियों द्वारा चारों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनकल्याण के लिए की जा रही है। शनिवार शाम को केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंची। 

कोविड गाइडलाइन का पालन

देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह केदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। गढ़वाल आयुक्त एवं देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने चारधाम के कपाट खुलने के अवसर पर कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा है। 

Photo of केदारनाथ धाम : शुभ मुहूर्त में खुले कपाट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई पहली पूजा by kapil kumar
Photo of केदारनाथ धाम : शुभ मुहूर्त में खुले कपाट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई पहली पूजा by kapil kumar
Photo of केदारनाथ धाम : शुभ मुहूर्त में खुले कपाट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई पहली पूजा by kapil kumar

Further Reads