सफ़र हमारे जीवन का एक ऐसा अनुभव होता है जिससे हमारे अंदर कुछ नए बदलाव होते हैं। मनोचिकित्सक भी मानते हैं कि घूमना-फिरना कई मानसिक बीमारियों का इलाज होता है और ऐसी जगह घूमना तो हमारे लिए और भी फायदेमंद रहता हैं जहां हमें शांत वातावरण, शुद्ध हवा मिले।आज मैं आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहा हूं जो चारों तरफ रेत से घिरा हुआ हैं। दरअसल ,यह गांवनुमा एक रिज़ॉर्ट है।जो कि राजस्थान के नागौर जिले में बसा है।इस रिजॉर्ट का नाम सैंड ड्यून्स विलेज हैं जो अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यहां देश-विदेश से सैलानी आते हैं। सैंड ड्यून्स विलेज अपने सनसेट और रेगिस्तान में तालाब के लिए प्रसिद्ध है। यहां के अस्त होते सूर्य को देखना अत्यंत मनोरम लगता है और साथ ही चारों तरफ रेत तथा बीच में तालाब के दृश्य को और भी सुंदर बनाते हैं। ये जगह उन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं जो एक शांत वातावरण में कुछ दिन बिताना चाहते हैं। यहां पर ऐसे शांत वातारण होने के कारण ही इस रिजॉर्ट में लेखक, साहित्यकार और प्रकृतिप्रेमी आकर ठहरने लगे हैं और कुछ दिनों से इस गांव के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं।
सैंड ड्यून्स विलेज
यह गांवनुमा एक रिज़ॉर्ट है। इसका नाम सैंड ड्यून्स विलेज हैं।जो राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर में स्थित है।इसे 2002 में बनाया गया था।सैंड ड्यून्स विलेज 55 से 60 एकड़ में फैला है। सैंड ड्यून्स विलेज में चारों तरफ रेत ही रेत हैं और साथ में मिट्टी के टीले,खेजड़ी के पेड़ हैं जो इसकी सुन्दरता में चार चांद लगाते हैं।यहां पर बीचों-बीच झील बनाई गई, जिसे नलकूप के पानी से भरा जाता है। इसके अलावा यहां पर खजूर के पेड़ लगाए गए हैं।
सैंड ड्यून्स विलेज में आप झोपड़ियों में आलीशान आवास का आनंद ले सकते हैं।यहां के कमरों के खास बात यह है कि ये बाहर से झोपड़ेनुमा दिखाई देते हैं, मगर अंदर से बहुत ही लग्जरी हैं। साथ ही उन कमरों में टीवी, इंटरनेट, फोन व एसी की भी सुविधा आपको मिलेगी।यहां पर आप कैंप फायर के साथ साथ जीप व कैमल सफारी का आनंद उठा सकते हैं।साथ ही साथ आप सुंदर रेगिस्तान में सूर्यास्त को देखते हुए चाय की चुस्की का आनंद भी उठा सकते हैं।
बॉलीवुड भी इस खास रिजॉर्ट का दीवाना हैं। यहां पर कई फ़िल्मों की शूटिंग भी हुई है।अब तक यहां 70 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। गोविंदा ,अनुपम खेर ,नसरुद्दीन शाह समेत कई बड़े सितारों की फिल्मों की शूटिंग यहां पर हुई है। जिनमें चार दिन की चांदनी व हॉली डेज आदि फिल्मों की शूटिंग शमिल है।
यह एक बहुत ही खूबसूरत प्रकृति जगह हैं जहां आप रात को खुले आसमां में तारे देख सकते हैं साथ ही साथ यहां गाड़ियों की पार्किंग व टीलों पर वाहन ले जाने की मनाही है ताकि प्राकृतिक खूबसूरती को बरकरार रखा जा सके।इस रिजॉर्ट में आपको ठहरने के लिए 3000 से 5000 रुपए प्रति दिन लगेंगे।पर यकीन मानिए यहां आ कर जो शान्ति की आपको तलाश है वो खत्म हो जाएगी।
कैसे पहुंचे सैंड ड्यून्स विलेज?
निकटवर्ती एयरपोर्ट जोधपुर है, जो 95 किलोमीटर है। वहां से निजी गाड़ी या टैक्सी के जरिए जोधपुर-बीकानेर हाईवे होते हुए आ सकते हैं। इसके अलावा निकटवर्ती रेलवे स्टेशन नागौर है, जो 40 किलोमीटर दूर है।दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए आठ घंटे में पहुंचा जा सकता है।
पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।