बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुले, प्रधानमंत्री मोदी के नाम हुई पहली पूजा

Tripoto
Photo of बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुले, प्रधानमंत्री मोदी के नाम हुई पहली पूजा by Hitendra Gupta

चारधान यात्रा के क्रम में आज, 18 मई को सुबह सवा चार बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान के साथ खोले दिए गए हैं। इससे पहले बद्रीनाथ मंदिर के सिंहद्वार और अन्य मंदिरों को करीब 20 क्‍व‍िंटल फूलों से सजाया गया। मंदिर के कपाट खुलते ही पूरा वातावरण जय बद्रीनाथ के जयघोष से गूंज उठा।

Photo of Badrinath Temple, Badri to Mata Murti Road, Badrinath, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta

कोरोना के कारण कपाट खुलने के समय कुछ खास लोग ही अखंड ज्योति के गवाह बने। मंदिर के पुजारी रावलजी ने गर्भगृह में प्रवेश कर मां लक्ष्मी को उन के परिक्रमा स्थित मंदिर में विराजमान किया। इसके बाद भगवान के सखा उद्धवजी और कुबेरजी गर्भगृह में विराजमान हुए।

केदारनाथ धाम की तरह ही बद्रीनाथ धाम में पहली पूजा और महाभिषेक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किया गया। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से विश्व कल्याण और आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना और महाभिषेक किया गया।

Photo of बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुले, प्रधानमंत्री मोदी के नाम हुई पहली पूजा by Hitendra Gupta

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि कोरोना महामारी के कारण चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। ऐसे में मैं सभी से प्रार्थना है कि लोग घर में रहकर ही पूजा करें।

इससे पहले, शुक्रवार, 14 मई को यमुनोत्री और शनिवार, 15 मई को गंगोत्री, सोमवार 17 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके है। 18 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से चारों धाम को कपाट खुल गए हैं। कोरोना के कारण इस बार चार धाम में सिर्फ पुजारियों की देखरेख में पूजापाठ हो रहे हैं।

Further Reads