केदारनाथ धाम के कपाट खुले, जानिए किनके नाम पर हुआ पहला रुद्राभिषेक

Tripoto
Photo of केदारनाथ धाम के कपाट खुले, जानिए किनके नाम पर हुआ पहला रुद्राभिषेक by Hitendra Gupta

उत्तराखंड में ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट आज, 17 मई की सुबह खुल गए हैं। मुख्य द्वार पर पूजा-अर्चना के बाद ठीक पांच बजे सुबह केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्‍ठान के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की गई।

कपाट खुलने के बाद मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने शिवलिंग को समाधि से जागृत किया। इसके बाद श्रृंगार और रूद्राभिषेक की पूजा की गयी। केदारनाथ धाम में प्रथम रूद्राभिषेक पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से की गयी और कोरोना काल में जनकल्याण की कामना की गई।

Photo of Kedarnath Temple, Kedarnath, Uttarakhand, India by Hitendra Gupta

केदारनाथ धाम कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया। कोरोना के कारण चारधान यात्रा स्थगित है, इसलिए कोरोना के कारण कपाट खुलने के अवसर पर सिर्फ मंदिर के पुजारी और कुछ अधिकारी ही उपस्थित थे। इस दौरान कोरोना दिशानिर्देशों का पालन किया गया।

इससे पहले, शुक्रवार, 14 मई को यमुनोत्री और शनिवार, 15 मई को गंगोत्री के कपाट खोले गए थे। बदरीनाथ धाम के कपाट कल,18 मई को सवा चार बजे सुबह खुल जाएंगे। यात्रा स्थगित होने के कारण इस बार चार धाम में पुजारियों की देखरेख में सिर्फ पूजापाठ ही रहे रहे हैं।

Photo of केदारनाथ धाम के कपाट खुले, जानिए किनके नाम पर हुआ पहला रुद्राभिषेक by Hitendra Gupta

Further Reads