भारतीय लोग गामीयों की छुट्टियां बिताने के लिए हमेशा से एक ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जहां घूमने के लिए भी बहुत कुछ हो और मन को शांति भी खूब मिले। तो आपको बता दें बोडामिल कुछ इसी तरह की जगह है जहां घूमने के साथ-साथ प्रकृति का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश का 'बोडामिल' शहर एक ऐसा शहर है जो यक़ीनन गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बौद्ध जनजातियों, तिब्बती विरासत, और पहाड़ी नज़ारा आपकी यात्रा को चार चांद लगाने के हमेशा से तैयार रहते हैं। यहां से हिमालय पर्वत के आकर्षक दृश्य का नज़ारा भी देखने को मिल सकता है। आज इस लेख में हम आपको बोमडिला के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
बोडामिल मठ-
अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे बोडामिल के लिए सबसे पवित्र और सैलानियों के लिए सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल बोडामिल मठ है। कहा जाता है कि बौद्ध अनुयायीयों के लिए एक प्रमुख आस्था का केंद्र है। यह मठ तीन अलग-अलग हिस्सों में बना हुआ था, जो दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे पहाड़ों के बीच में किसी अद्भुत महल का निर्माण किया गया है। कहा जाता है कि इसका निर्माण साल 1965 में किया गया था। यहां बौद्ध लामाओं और भिक्षुओं का घर भी है। अगर आप अरुणाचल प्रदेश जा रहे हैं तो यहां घूमने के लिए ज़रुरु पहुंचें।
आरआर हिल्स-
कहा जाता है कि बोडामिल में घूमने के लिए इससे अच्छी कोई जगह हो ही नहीं सकती है। हिमालय के अद्भुत दृश्यों और ठंडी-ठंडी हवायों का जो मज़ा यहां बैठे-बैठे मिलता है वो नज़ारा और अनुभव शायद ही आपको किसी और जगह मिले। कहा जाता है कि यहां से भूटान और तवांग की सड़के आसानी से दिखाई देती है। अगर आप अपनी छुट्टीयों को एक मेमोरिबल बनाना चाहते हैं, तो अरुणाचल प्रदेश में आपको इससे अच्छी कोई जगह नहीं मिलेगी। सेल्फी के लिए भी यह जगह फेमस है।
बोमडिला व्यू प्वाइंट-
बोमडिला का एक और शानदार और खूबसूरत जगह। यहां बैठे-बैठे हिमालय से लेकर भूटान को आसानी से देख सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान किसी जन्नत से कम नहीं है। सुबह और शाम को इस जगह हमेशा ही सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती है। पहाड़ों के लुभावने दृश्यों के लिए प्रसिद्ध यह जगह सैलैनियों के लिए बेस्ट प्लेस है। अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं, तो यक़ीनन इस जगह पर खूब मौज और मस्ती करने का मौका मिल सकता है।
एअग्लेनेस्त वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी-
खूबसूरत प्रकृतिक के बीच अगर किसी बर्ड सैंक्चुरी में घूमने का मौका मिले तो फिर सफ़र का मज़ा और भी अधिक हो जाता है। बोडामिल का एअग्लेनेस्त वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कुछ इसी तरह के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि इस सैंक्चुरी में लगभग चार सौ से अधिक पशु-पक्षियों की प्रजातियाँ देखी जा सकती है। यहां ऐसे कई विलुप्त पशु-पक्षी भी मौजूद है, जिन्हें भारत के अन्य सैंक्चुरी में बहुत कम ही देखा जाता है। इस सैंक्चुरी में सफारी का भी मज़ा उठा सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।