"किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो"
ये कहावत उन मुसाफिरों के लिए बिल्कुल सटीक बैठती हैं जो दूसरों की कहानियों,यू ट्यूब और फोटोज से अपना सफर तय करते हैं।हम में से बहुत से लोग ऐसे होगे जो घूमना तो चाहते हैं पर किसी कारण वश जा नहीं पाते या साहस नहीं देखा पाते या एक अच्छा ट्रैवल पार्टनर नही ढूंढ पाते, कही घूमने के लिए।वैसे मैं एक बात आपको बता दूं ,जो लोग यात्रा नही करते उनके लिए ये खास लाइन हैं,
"दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही करते है वे केवल एक पन्ना पढ़ते है"
आज मैं उन खास जगहों के बारे में बताऊंगा,जिनके बारे में आपने काफी बार अपने दोस्तों या अपने सगे संबंधियों से सुना होगा।पर मैं कहता हूं जिंदगी भर उस जगह के बारे में सुनने से अच्छा हैं कि एक बारे उस जगह को देख आए, क्योंकि शायद "ज़िंदगी मिलेगी ना दुबारा"।
आगरा का ताजमहल
दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल है जिसे बड़ी ही शिद्दत से बनवाया गया था। आपने बचपन से जवानी तक ना जाने कितने बार ताजमहल के बारे में पढ़ा या सुना होगा।पर क्या कभी आपने ये प्रेम की निशानी को महसूस किया हैं?संगमरमर से सज्जित इस महल का हर कोना कुशलता व सौंदर्य की दास्तान बयान करता है।कल कल करती यमुना का पानी और फव्वारों की छींटे जब आपके तन पर पड़ेंगी तो आप खिल उठेंगे।इसके हर हिस्से को इतनी सुंदरता से तराशा गया है कि आप इसे अपना दिल दे बैठेंगे।तो अगर आप ने अभी तक ताजमहल का दर्शन नहीं किया है तो एक बार जिंदगी में ताजमहल का दर्शन जरूर करें।
ऋषिकेश में कैंपिंग और राफ्टिंग
प्रकृति प्रेमियों के लिए ऋषिकेश किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहाँ का वातावरण बहुत ही सरल, साफ़ व शान्ति देने वाला है।आज लेह लद्दाख के बाद युवाओं की यह दूसरी पसंदीदा जगहों में से एक है। ना जाने आपने अपने दोस्तों से कितने ही किस्से सुने होंगे उनके ऋषिकेष ट्रिप के, राफ्टिंग के और कैंप साइड के।पर कभी अपने सोचा एक बार जा के उस एक्सपीरियंस को महसूस करे?
गोवा में नाइट पार्टी
गोवा, नाम सुनते ही लौंडे (लड़के)की सकल पे एक अलग ही स्माइल आ जाती हैं।गोवा भारत के ऐसे स्थलों में से एक है जो अपनी नाइट लाइफ, पार्टी, बीच, बीयर और पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है।गोवा दोस्तो के संग जाना हर एक का सपना होता हैं। यकीन मानिए अगर आपने जिंदगी में एक बार भी गोवा की यात्रा नहीं की तो मानों आपने जिंदगी जी ही नहीं हैं।
लद्दाख में रोड ट्रिप
लद्दाख में रोड ट्रिप करना शायद आज हर किसी का सपना बन गया है।खासकर की यंग जेनरेशन के बीच लेह लद्दाख जबरदस्त एडवेंचर के लिए खासा प्रसिद्ध है।लद्दाख की रोड ट्रिप को बेहद एडवेंचर्स रोड ट्रिप में से एक माना जाता है।बर्फीले रेगिस्तान से परिपूर्ण लद्दाख में प्राचीन सुन्दरता, मठों, बर्फ से लदे पहाड़ों और खुबसुरत दृश्य आपको आसानी से आपके दिल को छू जायेंगे। यकीन मानिए अगर आप अभी तक लेह लद्दाख नहीं गए हैं तो आप जीवन के एक खुबसुरत जगह को मिस कर रहे हैं।
शिमला में हनीमून
हनीमून कपल के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय हिल-स्टेशन में से एक है हिमाचल प्रदेश का शिमला। ना जाने हमने कितनो के मुंह से सुना होगा की हम हनीमून के लिए शिमला गए थें,पर क्या आपने अपने पार्टनर के संग शिमला के स्नो फॉल के मजा लेने का सपना पूरा किया? अपने पार्टनर के हाथों में हाथ डाल के शिमला के खुबसुरत ठंडी वादियों का नजारा लिया?अगर नहीं तो जल्द ही पूरा कर ले क्या पता जिंदगी ना मिले दुबारा।
काशी की गंगा आरती
बनारस नगरी नाम सुनते ही जैसे मन में अलग ही आस्था उत्पन्न हो जाती है।पहले काशी फिर बनारस और फिर वाराणसी और भी नामो में इसे जाना जाता है बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से यह नगरी महादेव की नगरी कही जाती है।यह शहर हमेशा से पर्यटकों को लुभाता रहा है। इस शहर की गलियों में संस्कृति और परम्परा कूट-कूट भरी हुई है।यहां की गंगा आरती दुनिया भर में प्रसिद्ध मानी जाती है। काशी में दुनिया के हर कोने से लोग इस शहर के मिजाज को और इसकी खासियतों को देखने आते हैं। इन सब खासियतों के साथ काशी की गंगा आरती भी अब विश्व प्रसिद्ध हो गई है।जिसे जीवन रहते हर किसी को एक बार यहां की फेमस आरती देखनी चाहिए क्योंकि,
"सब कुछ भूल कर यही के रह जाओगे, दिल का एक टुकड़ा बनारस ही छोड़ आओगे"
जैसलमेर का रेगिस्तान
आपने कई बार अपने दोस्तों के मुंह से सुना होगा की जैसलमेर की चांदनी रात की बात ही कुछ और है?अनुपम वास्तुशिल्प, मधुर लोक संगीत, विपुल सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को अपने में संजोए हुए जैसलमेर स्वर्ण नगरी के रूप में विख्यात है। जैसलमेर को देखना मतलब राजस्थान को देखना।तो जिंदगी में एक बार आपको जैसलमेर जरूर जाना चाहिए।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के दर्शन
जिस ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में सबसे ज्यादा सुना होगा वो पंजाब में अमृतसर का गोल्डन टेंपल जरूर होगा।चारों तरफ से जल कुण्ड यानि जल सरोवर से घिरा हुआ ये गुरुद्वारा पूरे अमृतसर और पंजाब की शान और गौरव का प्रतीक माना जाता हैं।
कश्मीर का श्रीनगर
फिल्मों में जब हम कश्मीर की जगहों को देखते हैं तो हम सब कश्मीर के खुबसूरती के कायल हो जातें हैं।श्रीनगर के बहाने आप भारत के सबसे खूबसूरत राज्य जम्मू और कश्मीर में घूम सकते हैं।कश्मीर घाटी में बसा श्रीनगर भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।ये शहर विशेष तौर पर झीलों और हाउस बोट के लिए जाना जाता है।हाउस बोट के बारे में अपने बहुत सुना होगा पर क्या आप वहां जा के इसका एक्सपीरियंस लेना पसंद करोगे?
मुंबई के मरीन ड्राइव पर ढलते हुए सूरज को देखना
मरीन ड्राइव मुंबई वासियों और सैलानियों का हमेशा से एक मुख्य आर्कषण रहा है। यहाँ से ढलते हुए सूरज का मनोहर दृश्य देखना हो या अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक वॉक लेना हो दोनो के लिए ही मरीन ड्राइव फेमस हैं।तो आपको क्या लगता हैं क्या आपको एक बार अपने पार्टनर के साथ इस रोमांटिक वॉक का एक्सपीरियंस लेना चाहिए या नहीं?
पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।