एक हफ्ते में कैसे करें हिमाचल की बेहतरीन यात्रा

Tripoto
29th Apr 2021
Photo of एक हफ्ते में कैसे करें हिमाचल की बेहतरीन यात्रा by Roaming Mayank

जोगिनि प्रपात, वशिष्ट मनाली

Photo of एक हफ्ते में कैसे करें हिमाचल की बेहतरीन यात्रा by Roaming Mayank

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल यानी बर्फ की चादर ओढ़े हुए वो जगह जिसमें बेहद खूबसूरत वादियाँ, पहाड़ों के बीच बनी अनेकों रहस्यमयी प्राकृतिक झीलें, झर-झर गिरते सैकड़ों झरने और कुछ घंटों के आसान ट्रेक से लेकर हफ्तों लंबे जटिल पर शानदार ट्रेक तक सब कुछ एक साथ मौजूद है। इतना तो पक्का है कि एक हफ्ता इसे देखने के लिए कभी पूरा नहीं पड़ेगा। लेकिन समय कीमती है, इसलिए आपके कीमती एक हफ्ते में हिमाचल की बेहतरीन रोडट्रिप यात्रा प्लान करने के लिए आइए मेरे साथ........ इस खूबसूरत सफ़र पर ....🚴

Paragliding, Solang, Himachal Pradesh

Photo of Himachal Pradesh by Roaming Mayank

☆ दिल्ली से शिमला/कुफरी करीब 360 किमी (6-7 घंटे)दूर है, तो अपनी गाड़ी से सुबह और अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ईस्तेमाल करे तो आप एक रात पहले यानी अपने वाहन से जाने वालों से 12 घंटे पहले निकल सकते हैं।

Day 1

अब आप शिमला पहुंच गए हैं, कुछ देर होटल में आराम करके फ्रेश हो लें उसके बाद आप शिमला में ये जगहें देख सकते हैं..

शिमला

Photo of Shimla by Roaming Mayank

शिमला में एक अच्छे होटल का पर डे स्टे 2000 - 3000 रुपये और वहीं बजट स्टे 750 - 1500 रुपये लगभग में मिल जाता है।

जाखू हिल

माल रोड से करीब 2 किमी का रोड और सीढ़ीदार (दोनों) रास्ता है जिससे आप ट्रेक करके शिमला की सबसे ऊंची पहाड़ी जाखू हिल पर पहुंचेंगे। यहां से शिमला की एक अलग तस्वीर लाईव देखिए और विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमानजी की 108 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा के दर्शन कीजिए। इस ट्रेक पर सीढियां थोड़ी खड़ी ऊंचाई की हैं। लौटने के बाद आप लोग थक चुके होंगे तो नीचे आकर माल रोड पर निकल जाइए।

हनुमान मूर्ति

Photo of Shri Hanuman Mandir Jakhoo by Roaming Mayank

जाखू हिल, रोपवे

Photo of Shri Hanuman Mandir Jakhoo by Roaming Mayank

हनुमान मंदिर, जाखू हिल, शिमला के बारे में यहां पढ़ें 👇

https://tripoto.page.link/QYdWxM3S4VRcja1i8

शाम के वक़्त आप शिमला की फेमस माल रोड पर दोस्तों, पार्टनर या परिवार के साथ घूमते हुए निकल जाइए। हल्का फुल्का स्नैक्स आदि लेकर शिमला की पहाडियों का मनमोहक नजारा देखिए और अपनी आगे के सफर के लिए रिचार्ज हो जाइए।

माल रोड, शिमला

Photo of Mall Road by Roaming Mayank

मालरोड, शिमला, शाम का वक़्त

Photo of Mall Road by Roaming Mayank

कुफरी

शिमला में नजदीक ही महज 15 किमी और 30 मिनट की दूरी पर ये सुंदर हिल स्टेशन है। यहां पर भी आप होटल ले सकते हैं। इसकी भीड़ से थोड़ी दूर वाली पहाड़ी खूबसूरती का आनंद लीजिए। दोपहर से शाम का वक़्त इस खूबसूरती को देखते हुए आपस में बातें करते हुए कब बीत जाएगा पता ही नहीं चलता।

कुफरी

Photo of Kufri by Roaming Mayank
Day 2

जिभी गांव, बंजार

शिमला से जिभी 160 किमी दूर है और अमूमन 7 - 8 घंटे का सफ़र होता है। दूसरे दिन शिमला से पहाड़ी रास्तों का आनंद संगीत के साथ लेते हुए आप अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। कुल्लू घाटी में बंजार में पड़ने वाले इस छोटे से पर बेहद खूबसूरत स्थान पर एक ट्री हाउस में रुकने का मजा ही अलग है।

शाम को यहां के झरने का लुत्फ़ उठाएं और रात मे ट्री हाउस का नया और अलग अनुभव लें।

Jibhi

Photo of Jibhi by Roaming Mayank

Whispering Pines Cottages

Photo of Jibhi by Roaming Mayank

Whispering Pine Treehouse

Photo of Jibhi by Roaming Mayank

जिभी वाटरफाल

बंजार घाटी से 8 किमी दूर ये झरना, शोज़ा वाली रोड पर करीब 10 मिनट के पैदल रास्ते पर है। झरना छोटा है पर शांत और सुंदर है। चाहे तो शाम का वक़्त या सुबह यहां कुछ घंटे गुजारिये। प्रकृति का आनंद लीजिए।

जिभी फाल, pc - natgeotraveller

Photo of Jibhi Waterfall by Roaming Mayank

जालोरी पास

शिमला से जीभी जाने के दो रास्ते हैं। पहला रास्ता मंडी से और दूसरा रास्ता नारकंडा से होते हुए जालोरी पास से जाता है। दूसरा रास्ता छोटा (5 घंटे), संकरा पर बेहद खूबसूरत है। अगर आप ये रास्ता लेते हैं तो इस बेहतरीन जगह को रास्ते में ही देख सकते हैं। यहां आप बर्फ के बीच पतले पहाड़ी रास्तों पर शानदार प्राकृतिक नजारों वाले जालोरी पास से गुजरेंगे, जिसका ज़िक्र लंबे समय तक अपनी यात्रा के बारे मे दोस्तों को बताते हुए आपकी जबान आता रहेगा। समय हो तो रुककर कुछ वक़्त यहां बिताईये, आपको मज़ा आयेगा। कॉफी, बर्फ, बलखाते पहाड़ी रास्ते, सूर्यास्त से लाल होती चोटियां, क्या इतना काफी नहीं घुमक्कड़ों को अपनी ओर खींचने के लिए 😃।

यहां आपको कुछ चाय की दुकाने, खाने के स्टॉल और रुकने के भी लिमिटेड इन्तेजाम हैं।

Jalori Pass

Photo of Jalori Pass by Roaming Mayank

Jalori

Photo of Jalori Pass by Roaming Mayank

Jalori Pass

Photo of Jalori Pass by Roaming Mayank
Day 3

मनाली

तीसरे दिन आप जिभी से मनाली के ऑफबीट गाँव सेथन पहुंचिये। जिभी से मनाली करीब 115 किमी दूर है और करीबन 5 घंटे लगते हैं। यहां आप हिमालयन इग्लू में रुकने का बेहतरीन अनुभव लें। मनाली हर घूमने वाले की विशलिस्ट का हिस्सा जरूर होता है औऱ हो भी क्यों ना! आखिरकार ये लाहौल और स्पीति घाटी का गेटवे जो है। अब आप सेब के बगीचों में बैठकर लंच कीजिए या चाहे किसी और जगह मस्त वादियों के बीच अपना खाना एन्जॉय कीजिए। और आप चाहें तो फ्रेश होकर सीधे सोलांग निकल जाएं और वहीं लंच करें।

मनाली

Photo of Manali by Roaming Mayank

सोलांग घाटी

मनाली से महज कुछ मिनटों की दूरी पर ये स्थित है। सोलांग अपनी पैराग्लाइडिंग, हाईफ्लाइ और आल टेरेन वेहिकल (ATV) से ऊपर पहाड़ी पर राइड के बेहतरीन अनुभवों के लिए फेमस है।

यहां पर इन एडवेंचर गतिविधियों के लिए फीस प्रशासन द्वारा पहले से तय हैं। पैराग्लाइडिंग, हाई फ्लाइ की कीमत 1000-1500 के लगभग है। वहीं आल टेरेन वेहिकल से ऊपर पहाड़ी पर जाने के 1500 रुपये तथा अन्य गतिविधियों को मिलाकर 3000-3500 रुपये कीमत है।

सोलांग घाटी, मनाली

Photo of Solang Valley by Roaming Mayank

हाई फ्लाइ

Photo of Solang Valley by Roaming Mayank

All Terrain Vehicle - representation purposes

Photo of Solang Valley by Roaming Mayank

शाम होने वाली है, सोलांग वैली से लौटते हुए कोठी वाले रोड पर रोहतांग पास देखने निकल जाइए।

रोहतांग पास

ये एक विश्व प्रसिद्ध हाई माउंटेन पास है जो, पीर पंजाल के पूर्वी छोर पर समुद्रतल से लगभग 4000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ये दर्रा कुल्लू घाटी को लाहौल और स्पीति घाटी से जोड़ता है। अटल टनल के बनने से पहले मनाली से लेह हाईवे का रास्ता यहीं से जाता था। रोहतांग ला (पास या दर्रा) मनाली से 50 किमी दूर है। अपने शानदार और बर्फीले लैंडस्केप की वज़ह से सैलानियों के बीच काफी ज्यादा फेमस है।

रोहतांग पास, गर्मियों में

Photo of Rohtang Pass by Roaming Mayank

रोहतांग समिट

Photo of Rohtang Pass by Roaming Mayank

गुलाबा व्यूपॉइंट, कोठी, मनाली

अगर रोहतांग पास या अटल टनल खुले न हों तो ये व्यूपॉइंट आपकी बर्फ देखने की ईच्छा पूरी कर सकता है। रोहतांग पास का ये स्टार्ट है। अटल टनल बनने से पहले लेह जाने का यही रास्ता था, जो रोहतांग दर्रे से होकर जाता है।

Towards Rohtang in Kothi village

Photo of Gulaba Viewpoint by Roaming Mayank

गुलाबा व्यूपॉइंट, कोठी, मनाली

Photo of Gulaba Viewpoint by Roaming Mayank

यहां आप को शाम हो जाएगी, अब वापस अपने होटल पहुंचिये और साथियों/साथी के साथ डिनर करके अगले दिन के सफर के ख्यालों में खो जाइए।

Day 4

जोगिनि/वशिष्ट प्रपात

चौथे दिन की सुबह थोड़ा जल्दी निकल लीजिए और 3 किमी का एक अच्छा और आसान ट्रेक जो, आपको साथ बहती ब्यास नदी की आवाज का संगीत सुनाता, रोहतांग की बर्फ से लदी चोटियां के खूबसूरत दृश्य दिखाता हुआ, एक मनमोहक झरने तक ले जाता है। इसके आधार में योगिनी माता का मंदिर और एक पूल है। 15 मिनट की चढ़ाई करने के बाद आप ऊपर उस पॉइंट पर पहुंचेंगे जहां झरने का असली मजा आता है। वैसे नीचे आधार मे बने पूल में यही पानी आता है और ऊपर का झरना भी दिखाई देता है। यहां पर कोई एंट्रेस फी नहीं है। इसे ही वशिष्ट प्रपात भी कहा जाता है। आमतौर पर 2 घंटे पर्याप्त है इस जगह के लिए। अब यहां से ब्रेकफास्ट करके आप पतलीखुल से नग्गर गांव के लिए निकल जाइए।

जोगिनि प्रपात, pc - Jogini Waterfall Manali FB page

Photo of Jogini Falls by Roaming Mayank

Jogini falls in winters

Photo of Jogini Falls by Roaming Mayank

Temple and pool in winters

Photo of Jogini Falls by Roaming Mayank
Day 3

हिमालयन इग्लू स्टे

मनाली के इस ऑफबीट स्थान सेथन गांव में आप एक बिल्कुल अलग और खास तरह का अनुभव ले सकते हैं। यहां आपको एक पूरी तरह बर्फ से बने असली इग्लू में किसी एस्किमो की तरह रहने का शानदार अनुभव मिलता है। बर्फ से बना बेड और एकदम शांत माहौल आपको रात को जलाई जाने वाली बोन फायर और संगीत के साथ खूबसूरत यादें देगा। एक आदमी का दो रात और तीन दिन का स्टे लगभग 7500 रुपये है। 4×4 गाड़ी से लंच के लिए जाना आपको वाकई मस्त ऐक्पीरिएंस देगा।

Igloo Rooms

Photo of Himalayan Igloo by Roaming Mayank

The Night

Photo of Himalayan Igloo by Roaming Mayank

Inside the Igloo

Photo of Himalayan Igloo by Roaming Mayank
Day 4

नग्गर

सुबह जोगिनि वाटरफाल, मनाली से निकलकर आप 1.5 - 2 घंटों में मनाली हाईवे पर पतलीखुल से मुड़कर नग्गर पहुंच जाएंगे। कभी प्राचीन कुल्लू राज्य की राजधानी रहे नग्गर नाम के इस पहाड़ी गांव की शांत जिंदगी और इसके सुंदरता आपको यकीनन याद रहेगी।

नग्गर, एरियल व्यू

Photo of Naggar by Roaming Mayank

नग्गर में आप सुबह पहुंचकर इस शांत प्राचीन मंदिर को देखिए। आधे घंटे में इसे देखकर आप निकोलस आर्ट गैलरी देखने चल पड़िये...सिर्फ कुछ मिनट की दूरी है...🛺

त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, नग्गर

Photo of Tripura Sundri Temple by Roaming Mayank

60 साल पुरानी इस आर्ट गैलरी को देख सकते हैं। यहां एक रूस की फॅमिली द्वारा बनाई गई हिमालयन लैंडस्केप पेंटिंग्स उनके पुराने घर मे ही गैलरी बनाकर रखी गई हैं। यहां आपको 1 घंटा पर्याप्त होगा।

जना झरना और गांव

अब दोपहर हो चुकी होगी और आप का पेट लंच ढूंढने लगेगा, इसलिए चलिए जना झरने की ओर। यह नग्गर से करीब 12 किमी दूर है। यहां तक का रास्ता संकरा है जंगल से होते हुए जाता है। यह रास्ता सुन्दर होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। इस झरने तक गाड़ी जाती है, इसलिए आपको पैदल नहीं चलना पड़ेगा। सेब के बगीचों से घिरा जना गांव बड़ा ही मनमोहक है।

जना झरना, नग्गर

Photo of एक हफ्ते में कैसे करें हिमाचल की बेहतरीन यात्रा by Roaming Mayank

झरने को देखते हुए वहीं पानी में बैठकर यहां के लोकल फूड से बनी थाली आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होगा। एक थाली में दो लोग आराम से खा लेंगे। यकीन मानिये अगर आपको लोकल फ्रेश फूड का शौक है तो निराश नहीं होंगे।

स्थानीय भोजन की थाली, जना वाटरफाल pc - facebook

Photo of एक हफ्ते में कैसे करें हिमाचल की बेहतरीन यात्रा by Roaming Mayank

नग्गर कैसल

प्राचीन कुल्लू राज्य की राजधानी नग्गर गांव में स्थित है नग्गर कैसल/महल जहां से शाही परिवार पूरे राज्य का संचालन करते थे। 500 साल पुरानी इस नायाब पहाड़ी इमारत को जरूर देखिए। पुराने हथियार, सैकड़ों साल पुराने जंगली शिकारों की ट्रॉफियां दीवारों पर सजी दिख जायेंगी। एक एंट्रेस टिकट लेकर आप अंदर जा सकते हैं। अंदर ही इमारत के अंदरूनी हिस्से में रेस्टोरेंट और स्टेयिंग की सुविधा दी गई है। पूरे नग्गर और आसपास की कुल्लू घाटी यहां से आप देख पाएंगे। एक से डेढ़ घंटा पर्याप्त है इसके लिए। इसके ठीक बगल में होटल शीतल में सिन्ड्रेला एक रूफटॉप रेस्टोरेंट है, जो अच्छे फूड के साथ रूफटॉप सीट पर बैठकर पूरी घाटी का सुंदर नज़ारा लेते हुए कुछ समय बिताए।

The Castle and Valley

Photo of Naggar Castle by Roaming Mayank

Facade

Photo of Naggar Castle by Roaming Mayank

Ancient Hunt trophy

Photo of Naggar Castle by Roaming Mayank

Ancient Weapons

Photo of Naggar Castle by Roaming Mayank

goStops नग्गर

नग्गर में ये हास्टल आपको रुकने के लिए 300 रुपये प्रतिदिन (शेयर) से लेकर 1500 रुपये प्रतिदिन (प्राइवेट रूम) तक के अच्छे ऑप्शन देता है। यहां रात की थाली में आपको मिलेगा घर जैसा स्वादिष्ट खाना जिसकी कीमत करीब 180 रुपये है।

View from Gostops Naggar

Photo of goStops Naggar by Roaming Mayank

Gostops naggar

Photo of goStops Naggar by Roaming Mayank

Common Hall

Photo of goStops Naggar by Roaming Mayank
Day 5

अटल टनल

आज के दिन आप एक बिल्कुल अलग और नई दुनिया देखेंगे, तो तैयार हो जाओ दोस्तों! मनाली से थोड़ा आगे चलने पर सोलांग घाटी के बाद, इंसान द्वारा बनाया गया शानदार इंजीनियरिंग का एक शानदार उदाहरण यानी अटल टनल आती है। मनाली से 30 किमी/1 घंटा की दूरी पर है, जिसको पार करते ही 15 मिनट में आप टाइम ट्रैवेल🤗 करके एक बिल्कुल ही दूसरी दुनिया मे पहुंच जाते हैं, जहां सफेद रंग का वर्चस्व है।

आखिर पूरी दुनिया मे 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई बनी पर सबसे लंबी सुरंग है।

अटल टनल, बुरवा

Photo of Atal Tunnel by Roaming Mayank

सिस्सू गांव

अटल टनल से बाहर आकर यानी नॉर्थ पोर्टल, जैसे ही चंद्रा ब्रिज पार करेंगे आपको अपने चारों ओर एक बिल्कुल नयी दुनिया दिखाई देगी। इसी धुन में थोड़ा आगे चलने पर सिस्सू हेलीपैड दिखाई पड़ता है। यहां सिस्सू गांव में आपको बर्फ़ में खेलने के लिए कम मेहनत वाला अड्डा मिल जाएगा। तो फिर देर किस बात कूद पड़िये बर्फ में....😇 1-2 घंटे यहां एंजॉय कर सकते हैं, अब इसके बाद आपको खाने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं। अगले पैरा में इसका एक स्वादिष्ट हल है..😛

सिस्सू गांव, लाहौल और स्पीति

Photo of Sissu by Roaming Mayank

सिस्सू से कुछ किलोमीटर आगे राजा घेपन मंदिर पड़ता है, उसस बस जरा दूर एक होटल है रांगलो वैली मोटेल जहां आप अपनी भूख मिटा सकते है। इनकी चटनी जरूर टेस्ट कीजिए, आलू पराठे, ऑमलेट, मैगी, मोमोज़ के साथ 😋

आप रांगलो वैली मोटेल में बाहर बैठकर आलू पराठे खा रहे होंगे और ये नज़ारा बिल्कुल सामने देख रहे होंगे🤩🤩

Photo of Raja Ghepan Temple by Roaming Mayank

रांगलो वैली मोटेल

Photo of Raja Ghepan Temple by Roaming Mayank

अब जब पेट का इन्तेजाम हो गया है तो चलिए आगे दोस्तों, अब कुछ एडवेंचर हो जाए....🏂

प्यूकर गोम्पा

मनाली- लेह हाईवे पर तांडी के पास पेट्रोल पंप से एक काफी संकरा रास्ता ऊपर जाता है जो आपको प्यूकर गोम्पा ले जाएगा। गर्मियों के कुछ दिन छोड़ दें तो बाकी समय इस संकरे से रास्ते पर बर्फ का अड्डा जमा होता है। ये राइड एडवेंचर की खूबसूरती से भी रुबरु करायेगी। आप की गाड़ी करीब 3100 मीटर की हाइट पर पतली सी खूबसूरत रोड पर चल रही होगी।

गोम्पा

Photo of Piukar Gompa by Roaming Mayank

प्यूकर विलेज, केलांग

Photo of Piukar Gompa by Roaming Mayank

गोम्पा रोड, केलांग

Photo of Piukar Gompa by Roaming Mayank

केलांग, लाहौल और स्पीति

जिले का प्रशासनिक हेडक्वार्टर केलांग मनाली से 71 किमी दूर है। यहां आपको रुकने और खाने के लिए कुछ होटल और एक रेगुलर लोकल बाज़ार भी है। बर्फ से ढके ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के बीच से लहराती सड़क आपको किसी और ही दुनिया में ले जाएगी। यहां आप चंद्रा और भागा के संगम से बनी चिनाब नदी की खूबसूरती देखते ही रह जाएंगे।

आप चाहें तो एक रात यहां भी रुक सकते है। क्यूंकि लाहौल और स्पीति की रात में बोनफायर और स्लो म्युजिक के साथ साफ़ आसमान में जोरों से टिमटिमाते करोड़ों तारे देखना, हमेशा याद आने वाले पल हैं।

मनाली लेह हाईवे , केलांग

Photo of Keylong by Roaming Mayank

A Night in Himalayas

Photo of Keylong by Roaming Mayank

यहीं केलांग में दोपहर का लंच कीजिए, पहाड़ी खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

चन्द्रभागा संगम, टांडी

केलांग से 8 किमी दूर ट्राइबल एरिया और बौद्धों/हिन्दुओं के तीर्थ तांडी में चंद्रा और भागा नदियां यहां मिल जाती हैं चिनाब नदी बनकर पाकिस्तान की ओर चली जाती है। यहां कुछ देर रुककर इस ग़ज़ब के नजारे और बहते पानी की आवाज का लुत्फ उठाएं।

चंद्रा भागा संगम, यहां से बन गई चेनाब और किश्तवार होते हुए पाकिस्तान जाती है

Photo of Chandrabhaga Sangam by Roaming Mayank

अब यहां से आप वापस नीचे एक नयी मंजिल की ओर चलेंगे........🚘

Day 6

करसोग घाटी

मनाली से 200 किमी दूर यानी करीब 7-8 घंटे का सुंदर पहाड़ी रास्ता आपको ले आता है करसोग घाटी में जो, बेहद शांत और सुकून भरा माहौल आपको देगा। महाभारत की वो कहानी अगर आपको याद हो जिसमें एक राक्षस गांव के लोगों को खा जाता था, भीम ने खुद को उसे खाने के लिए सामने भेजकर उस राक्षस का अंत कर गांव को उसके आतंक से आज़ाद किया था, तो ये करसोग गांव वही स्थान। 'कर' और 'शोक' से मिलकर नाम बना 'करसोग'। इस जगह पर जो सबसे अच्छा समय बिताने का तरीका है वो है कि आप पूरे दिन कुछ मत करिए। हां बिल्कुल!! बस किसी पहाड़ी चट्टान पर घंटों बैठकर कोई किताब पढ़िए, म्यूजिक सुनिए, बातें करिए या बिना कुछ करे दिन के हर पहर के बदलने के साथ आसमान और घाटी के बदलते रंगों को देखिए। आज का दिन खासकर शाम, घाटी और सूर्यास्त को देखने में ही निकल जाएगा। लौटकर होटल पहुंचिये और अगले दिन के नजारों के ख्यालों में खो जाइए।

करसोग घाटी

Photo of Karsog Valley by Roaming Mayank

करसोग, हिमाचल

Photo of Karsog Valley by Roaming Mayank

बर्फ से ढकी करसोग घाटी

Photo of Karsog Valley by Roaming Mayank
Day 7

शिकारी देवी मंदिर

अपने इस यादगार सफर के आखिरी दिन सुबह आप, शिकारी देवी मंदिर का ट्रेक कर सकते हैं। या फिर गाड़ी से भी मंदिर के गेट तक पहुंच सकते हैं। करीब 400-500 सीढियां चढ़नी होंगी। हाल ही मे एक नया रोड बनाकर गाड़ियों के पहुंचने की व्यस्था की गई है। यहां के लिए आपको झंझेली से टैक्सी भी मिल जाएगी जो 2 घंटे में आपको मंदिर पहुंचा देगी। बैठिए सुकून से कुछ देर, आखिर आप 3200 मीटर ऊंची इस क्षेत्र की सबसे ऊंची चोटी पर हिमालय के शानदार 360° को देख रहे हैं। पूरा मंडी आपको यहां से दिखाई देगा।

शिकारी देवी मंदिर, करसोग

Photo of Shikari Devi by Roaming Mayank

शिकारी देवी मंदिर, सर्दियाँ

Photo of Shikari Devi by Roaming Mayank

आलू बुखारा

Photo of Shikari Devi by Roaming Mayank

पांगना वैली

मंडी- सुंदर नगर - करसोग रोड पर स्थित है। ये एक खूबसूरत और शांत घाटी है। यहां आप पहाड़ी आर्किटेक्चर का एक शानदार नमूना देखेंगे- पांगना किला। सात मंजिली लकड़ी से बनी ये इमारत अपने अंदर पुराने पहाड़ी समय को संजोए हुए है। कुछ वक़्त बिताईये यहां पहाड़ों के अतीत संग।

पांगना फोर्ट pc - सोशल मीडिया fb

Photo of Pangna by Roaming Mayank

अब आपको इन सुनहरी यादों के साथ लौटना भी है, शिमला यहां से 100 कमी दूर है। जिसमें करीब 3-4 घंटे लगेंगे।

झुज्जर झरना, करसोग एरिया में हाल ही मे ढूँढा गयी ये एक नयी जगह जहां ये आकर्षक झरना है, कम लोग ही यहां जाते हैं ।

Photo of एक हफ्ते में कैसे करें हिमाचल की बेहतरीन यात्रा by Roaming Mayank

कच्चे बादाम, करसोग

Photo of एक हफ्ते में कैसे करें हिमाचल की बेहतरीन यात्रा by Roaming Mayank

उम्मीद करता हूं कि ये ट्रिप प्लान आपको हिमाचल का एक यादगार सफ़र कराएगी। अपने अनुभव हमें भी बताएं। मिलते हैं अगले आर्टिकल में फिर कुछ नए घुमक्कड़ प्लान के साथ✌

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads

Related to this article
Weekend Getaways from Jibhi,Places to Visit in Jibhi,Places to Stay in Jibhi,Things to Do in Jibhi,Jibhi Travel Guide,Weekend Getaways from Kullu,Places to Visit in Kullu,Places to Stay in Kullu,Things to Do in Kullu,Kullu Travel Guide,Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Jana,Places to Stay in Jana,Things to Do in Jana,Jana Travel Guide,Things to Do in Kothi,Kothi Travel Guide,Weekend Getaways from Manali,Places to Stay in Manali,Places to Visit in Manali,Things to Do in Manali,Manali Travel Guide,Weekend Getaways from Lahaul and spiti,Places to Visit in Lahaul and spiti,Places to Stay in Lahaul and spiti,Things to Do in Lahaul and spiti,Lahaul and spiti Travel Guide,Places to Stay in Tandi,Tandi Travel Guide,Things to Do in Tandi,Weekend Getaways from Naggar,Places to Visit in Naggar,Places to Stay in Naggar,Things to Do in Naggar,Naggar Travel Guide,Weekend Getaways from Sissu,Places to Visit in Sissu,Places to Stay in Sissu,Things to Do in Sissu,Sissu Travel Guide,Weekend Getaways from Shimla,Places to Visit in Shimla,Places to Stay in Shimla,Things to Do in Shimla,Shimla Travel Guide,Weekend Getaways from Karsog,Places to Stay in Karsog,Places to Visit in Karsog,Things to Do in Karsog,Karsog Travel Guide,Weekend Getaways from Mandi,Places to Visit in Mandi,Places to Stay in Mandi,Things to Do in Mandi,Mandi Travel Guide,Weekend Getaways from Sajwar,Places to Stay in Sajwar,Places to Visit in Sajwar,Things to Do in Sajwar,Sajwar Travel Guide,Weekend Getaways from Shikari devi,Places to Visit in Shikari devi,Places to Stay in Shikari devi,Things to Do in Shikari devi,Shikari devi Travel Guide,