कोरोना वायरस का खतरा फिर से देश पर मंडरा रहा है। इस समय देश इस संक्रमण के समाधान के खोज में लगा हुआ है। ऐसे में लोग अब तो फ्लाइट से सफर करने में भी डरने लगे हैं, क्योंकि इस वायरस का संक्रमण बाहर से सफर के दौरान बढ़ने का खतरा सबसे ज्यादा है। अभी भी लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बात ये भी है कि लोग कब तक इसके डर से घर पर बैठ सकते हैं। लेकिन अगर आप ट्रैवलिंग पर जा रहे हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। अगर पहले से ही आप कुछ सुरक्षा नियमों का ध्यान रखेंगे, तो आप इस वायरस से बच सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
फ्लाइट से ट्रैवलिंग के दौरान सेफ्टी टिप्स
हाथों को सैनेटाइज करते रहें
एयरपोर्ट एक ऐसी जगह है, जहाँ आपको सबसे ज्यादा लाेगों की भीड़ मिलेगी । ऐसी जगहों पर कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा होता है। फिर चाहें वो एयरपोर्ट पर टिकट डेस्क, लगैज डेस्क, लिफ्ट और स्टेयर्स जैसे जगहों पर संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा होता है। ऐसे में यात्रा के दौरान जरूरी है कि लोग सेफ्टी मेजर का ध्यान रखते हुए हाथों को सैनेटाइज करते रहें, ताकि किसी चीज को छूने के बाद आप तुरंत अपने हाथ को साफ कर लें।
फ्लाइट के अंदर रखें इन बातों का ध्यान
आपको फ्लाइट के अंदर भी पूरी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। अंदर ग्लव्स पहनकर जाएं। फ्लाइट के अंदर सीट और हैंडल बार को छूने के साथ तुरंत सैनेटाइज करें। यहाँ पर संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे में बढ़िया ये होगा कि थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथ को धोने के साथ ग्लव्स चेंच करते रहें। पहने हुए ग्लव्स से अपने चेहरे को न छुएं।
बाहर का न खाएं
फ्लाइट में खाना खाने से पहले आपको अपने हाथों की सफाई का ध्यान जरूर रखना आवश्यक है। कोशिश करें कि यदि ज्यादा लंबी यात्रा न हो, तो बाहर कुछ न खाएं। अगर आपको लंबा समय फ्लाइट में रहना है, तो कोशिश करें कि कोई हल्का ड्राय स्नैक्स खुद ही साथ में लेकर जाएं।
मेट्रो और बस से ट्रैवलिंग के दौरान सेफ्टी टिप्स
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को दहला के रखा है। वैसे अभी जितना हो सके लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवलिंग से बचना चाहिए। यदि फिर भी ऐसा करना आपकी मजबूरी है, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। मेट्रो और बस में रोज लाखों लोग ट्रैवलिंग करते हैं, जिसके कारण सबसे ज्यादा वायरस फैलने का खतरा होता है। बस और मेट्रो में बहुत से लोग आपको फ्लू के लक्षणों से भी पीड़ित मिल जाएंगे। लेकिन ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि ये सभी लक्षण कोरोना वायरस के संक्रमण के हों, पर इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। अगर आप मेट्रो और बस से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
मेट्रो और बस में इन लोगों से रहें दूर
मेट्रो और बस में आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे, जो सर्दी-जुकाम से पीड़ित होंगे। अब इनमें से कौन साधारण फ्लू से पीड़ित और कौन कोरोना से, ये कहाँ नहीं जा सकता है। कोरोना वायरस का लक्षण भी सर्दी-जुकाम से मिलता जुलता ही है। इसलिए इन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी से दूरी बनाकर रखें, लेकिन जिन लोगों में आपको ये लक्षण दिख रहें है, उनसे तो खासतौर दूरी बना लें।
मास्क का प्रयोग करना न भूलें
मास्क का इस्तेमाल कितना जरूरी है, ये बात हम सभी को पता है। इसलिए इस चीज में बिल्कुल भी लापरवाही न करें। इन पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ट्रैवलिंग से पहले ही माउथ मास्क पहन लेना चाहिए। इनके अलावा कोई भी भीड़भाड़ वाली जगह भी इसका प्रयोग जरूरी है, नहीं तो वायरस कभी भी आपको अपने चपेट में ले सकता है। इसलिए मास्क को लगातार पहने ही रखें, इसके अलावा मास्क को बार-बार हाथों से टच न करें, क्योंकि हाथों में मौजूद वायरस आपके चेहरे में पहुंच जाएंगे। इससे आप इस वायरस के खतरे में आ जाएंगे।
खुद भी ध्यान रखें
मेट्रो और बस में सफर करते समय आपको अपने आसपास मौजूद लोगों को संक्रमण से बचाए रखने खुद भी मास्क और अन्य सावधानियों का ध्यान रखना होगा। अगर आपमें भी किसी प्रकार के फ्लू के लक्ष्ण, जैसे कि सर्दी, जुकाम या खांसी की समस्या है, तो आप उससे दूसरों को न प्रभावित होने दें। अगर आपको सामान्य रूप से सर्दी-जुकाम, खांसी और फ्लू जैसे लक्षण हैं तो आप इस संक्रमण को दूसरों तक भी ना पहुंचने दें। इसलिए खुद भी छींक आने पर अपने मुंह को ढकें और थोड़ी-थोड़ी देर हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें। आपके ऐसा करने से दूसरे लोग भी इस संक्रमण के खतरे से बच जाएंगे।
होटल में स्टे के सेफ्टी टिप्स
जैसा कि कोरोना ने पूरी दूनिया को अपने चपेट में रखा है, तो ऐसे में किसी यात्रा में जाना और किसी होटल में रूकना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में होटल में रुकना सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। लेकिन आप रूक भी रहें हो, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
होटल का चुनाव कैसे करें
आपको होटल का चुनाव करते समय काफी सावधानी का ध्यान रखना होगा, क्योंकि ये बात आपके सुरक्षा के साथ हेल्थ से भी जुड़ी हुई है। इसका फायदा यह होगा, आपको होटल के माहौल के बारे में पहले से ही अधिकतर जानकरी मिल जाएगी कि वहाँ साफ-सफाई कैसी है और उस पर कितना ध्यान दिया जा रहा है। होटल के बारे में पता लगाने के और भी कई माध्यम हैं, आप किसी भी होटल की सर्विस के बारे में पता लगाने के लिए उसकी वेबसाइट पर जाकर उसके रिव्यूज को पढ़ें। इसके अलावा उस होटल में फोन कर के भी वहाँ की सर्विस के बारे में पूरी जानकारी लें। इससे आप अपनी और अपनो की कोरोना वायरस से सुरक्षा कर पाएंगे।
बेडशीट अपने साथ लेकर जाएं
आपकी सुरक्षा में पर्सनल हाइजीन भी आती है। होटल में स्ट्रेस के दौरान और भी कुछ खास बातों का ध्यान रखें। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा अपनाएं और घर से ही अपने साथ एक एक्स्ट्रा बैडशीट लेकर जाएं। होटल पहुंच कर अपना रूम अपने सामने सैनिटाइज करवाएं और उसके बाद अपनी बैड सीट का यूज करें।
अपने सामने रूम को सैनिटाइज करवाएं
रूम को अपने सामने सैनेटाइज करवाएं। इसके लिए भी जरूरी है । वैसे तो सभी काे पता है कि कोरोना के कारणों से होटल में रुकना सेफ नहीं माना जा सकता है। लेकिन यदि किन्ही कारणों से होटल में रुकना पड़े तो वहाँ पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने रूम को अच्छी तरह से सैनिटाइज करवाएं और इसके बाद ही अपने रूम में प्रवेश करें। भले पहले से ही रूम पहले से क्लीन हो, लेकिन जब भी आप जाएं, तो अपने सामने भी रूम क्लीन करवाएं।
आरोग्य सेतू एप्प डाउनलोड करें
कोराेना जैसे संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि आप आरोग्य सूते एप्प को डाउनलोड करें। कहीं भी यात्रा के दौरान इस एप्प के माध्यम से आप चेक कर पाएंगे कि आपके आसपास को कहीं कोई कोविड पेशेंट तो नहीं है। अगर ऐसा है, तो आप उनसे दूरी बनाकर रखें, इस तरह से आप अपना बचाव कर पाएंगे। इस एप्प के माध्यम से आपको एर्ल्ट टोन मिल जाएगा कि आपके आस पास कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है, जिससे आपको बचाव की जरूरत है।
अगर आप कहीं यात्रा कर रहे हैं, तो आपका इन सभी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। अगर इस तरह की सावधानियों का आप ध्यान रखेंगे तो ट्रवलिंग के दौरान इस वायरस से बच सकते हैं।
आप भी किसी यात्रा पर जाने वाले हैं तो इन सुझावों को ज़रूर ध्यान रखें। और साथ ही अपनी यात्राओं के अनुभव को हमारे साथ शेयर करनें के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।