उत्तराखंड का ट्रिप प्लान करने से पूर्व ज़रूर जान ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना ट्रिप रह जाएगी अधूरी।

Tripoto
27th Apr 2021
Photo of उत्तराखंड का ट्रिप प्लान करने से पूर्व ज़रूर जान ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना ट्रिप रह जाएगी अधूरी। by Smita Yadav
Day 1

उत्तराखंड में हरिद्वार, ऋषिकेश, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री तीर्थस्थल स्थित है। वहीं, मसूरी और नैनीताल फेमस हिल स्टेशन है। आजकल जैसे फिर कोरोना संक्रमण ने जिस तरह से देशभर में कोहराम मचाया हुआ है उसको देखते हुए एक बार फिर राज्य सरकारों ने कुछ पाबंदियां लागू कर दी हैं। जिससे यात्रा करने वाले पर्यटकों को किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़े। आइए आपको बताते हैं कि अगर आप भी इन दिनों उत्तराखंड घूमने या फिर हरिद्वार कुंभ में डुबकी लगाने जा रहे हैं या सोच रहें हैं तो कौन सी बातों का आपसभी को विशेष ध्यान रखना हैं। जिससे आप की यात्राएं सुखद रह सके। तो आइए जानते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़े
कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना सबसे जरुरी

Photo of उत्तराखंड का ट्रिप प्लान करने से पूर्व ज़रूर जान ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना ट्रिप रह जाएगी अधूरी। by Smita Yadav

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से अब राज्य में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही है जिनके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट है। उत्तराखंड के सभी बॉर्डर पर डॉक्टरों की टीम हर शख्स की नेगेटिव कोरोना वायरस रिपोर्ट देखकर ही राज्य में एंट्री करने दे रही है। वहीं, अगर कोई शख्स अपने साथ नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट नहीं ले जाता है तो उसका वहीं कोरोना टेस्ट किया जाता है और टेस्ट नेगेटिव आने पर राज्य में आने दिया जाता है और टेस्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेशन में भेज दिया जाता है। इसलिए अगर आप भी उत्तराखंड घूमने या कुंभ में नहाने जा रहे हैं तो कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर जरुर जाएं वरना आपकी ट्रिप अधूरी रह सकती है। इसलिए यात्रा के दौरान आप अपनी रिपोर्ट ज़रूर लें के जाए।

हरिद्वार जा रहे हैं तो पहले से जाने की क्या क्या सावधानी बरतनी हैं।

Photo of उत्तराखंड का ट्रिप प्लान करने से पूर्व ज़रूर जान ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना ट्रिप रह जाएगी अधूरी। by Smita Yadav

वैसे तो कुंभ का आयोजन 12 साल में होता है लेकिन इस बार कुंभ का आयोजन 11 साल बाद ही हो रहा है। कुंभ में आस्था और भक्ति का ऐसा नजारा देखने को मिलता है जो हर किसी के मन को प्रसन्न कर देता है। भले ही इन दिनों देश में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है लेकिन इसके बावजूद भक्त जमकर गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। कोरोना काल में भक्तों की इस कदर भीड़ हर किसी को हैरान कर रही है क्योंकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं कोई नामों निशान देखने को नहीं मिला। वहीं, अगर आप भी हरिद्वार जाने का प्लान बना रहे हैं तो कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट तो साथ लेकर जाएं ही साथ ही मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंनसिंग का भी पूरा ख्याल रखें। नहीं तो आपकी सुखद यात्रा जल्द ही आपको कोरोना की चपेट में ला सकती है।

देहरादून में भी लगा नाइट कर्फ्यू

Photo of उत्तराखंड का ट्रिप प्लान करने से पूर्व ज़रूर जान ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना ट्रिप रह जाएगी अधूरी। by Smita Yadav

कोविड के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी नाइट कर्फ्य़ू लगाया गया है। देहरादून में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्य़ू लगाया गया है। इसलिए अगर आप देहरादून जाने की सोच रहे हैं तो रात को बिल्कुल न निकलें। वरना रास्ते में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। और अगर आप देहरादून की यात्रा पर हैं तो गाइडलाइन का ज़रूर ध्यान रखें। ताकि आप और आपकी यात्रा सुखद रह सकें।

मसूरी में लगा गया लॉकडाउन

Photo of उत्तराखंड का ट्रिप प्लान करने से पूर्व ज़रूर जान ले ये महत्वपूर्ण बातें, वरना ट्रिप रह जाएगी अधूरी। by Smita Yadav

मसूरी के खूबसूरत नजारें हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहाँ की वादियां मानो मन को मोह लेती हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मसूरी 40 किमी दूर है। मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। मसूरी का खुशनुमा मौसम और अप्रैल महीने में हल्की-हल्की सर्दी का अपनी ही आनंद है। मसूरी में इन दिनों सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने आते हैं। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से मसूरी में लॉकडॉउन लगाया गया है। इसलिए अगर आप मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अभी फिलहाल उसे कैंसिल कर दें। और कुछ दिनों बाद अपनी यात्रा का प्लान बनाएं।

अगर आप भी उत्तराखंड जाने का प्लान बना रहे हैं। जाने से पहले ऊपर बताई गई बातों ज़रूर ध्यान रखें। ताकि इस करोना के दौर में आप स्वयं को सुरक्षित रहकर यात्रा कर सकें।

क्या आप भी ऐसे ही किसी यात्रा पर जाने की सोच रहें हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ साझा करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads