वीकेंड में फैमिली सहित घूमने का प्लान है तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा 'रामोजी फिल्म सिटी'। रामोजी फिल्म सिटी भारत में उन लोगों के लिए बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन है जो कुछ अलग हटकर ट्रैवल करना चाहते हैं। बीच, पहाड़ और नैचुरल ब्यूटी से अलग यहाँ आपको मेन मेड ब्यूटी देखने को मिलेगी। रामोजी फिल्म सिटी में आप एक ही स्थान पर पूरी दुनिया घूम सकते हैं क्योंकि यहाँ कई स्थानों की हूबहू नकल की गई है। कई फिल्मों के सेट आज भी यहाँ लगे हुए हैं। रामोजी फिल्म सिटी” हैदराबाद शहर के सबसे खास और प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। रामोजी फिल्म सिटी 2500 एकड़ में फैला हुआ है जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स के रूप में प्रमाणित किया गया है। यहाँ आप फिल्म सिटी टूर से लेकर एडवेंचर स्पोर्ट्स और टॉय ट्रेन की सवारी तक कई एक्टिविटीज में पार्टीस्पेट कर सकते हैं।
जब भी आप रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद घूमने जाये तो इसकी रोमांचक यात्रा के लिए पूरा 1 दिन अवश्य दे। ताकि आप अच्छे से घूम सकें। कहने को तो रामोजी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है, लेकिन यहाँ देखने लायक बहुत कुछ है। यदि आप अपनी ट्रिप पर जाने से पहले रामोजी फिल्म सिटी से रिलेटेड इन्फोर्मेशन को डिटेल में जानना चाहते है तो उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य जरूर पढ़े।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
रामोजी फिल्म सिटी
रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव है, जिन्होंने रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना सन 1996 में की थी। यह फिल्म सिटी 2500 एकड़ में फैली हुई हैं। 2500 एकड़ में फैली हुई रामोजी फिल्म सिटी जो कि कई अलग एरिया में डिवाइड है। जो की आप को काफी पसंद आएंगी।
रामोजी फिल्म सिटी में करने के लिए चीजें
यदि आप रामोजी फिल्म सिटी के टूर पर जाने का प्लान बना रहे है, तो अपनी ट्रिप पर जाने से पहले रामोजी फिल्म सिटी में करने के लिए एक्टिविटीज को अवश्य जान लें, ताकि आप अपनी ट्रिप पर ज्यादा मज़ा लें सकें।
एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी लें भरपूर आनंद
रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटकों के लिए को बंजी इजेक्शन, क्लाइम्बिंग लूप, जैसे कई एडवेंचर स्पोर्ट्स को सपोर्ट किया गया है, जिन्हें आप अपनी रामोजी फिल्म सिटी टूर में एन्जॉय कर सकते है। और साथ ही एडवेंचर का भी भरपूर आनंद लें सकते हैं।
सेंक्चुरी गार्डन है बेहद ख़ूबसूरत
इस गार्डन में हाथी,हिरण,मोर,जिराफ और दूसरे जानवरों के घास से बने स्कल्पचर मौजूद हैं। जो बच्चों को अपनी तरफ कुछ ज्यादा ही आकर्षित करता है। काफी पर्यटक इस गार्डन की खूबसूरती का लुत्फ़ उठाने आतें हैं।
बाहुबली’ के यहाँ काफी हुए हैं शूट
फिल्म ‘बाहुबली’ का बड़ा झरना भी इसी फिल्मसिटी के अंदर बनाया गया था। साथ ही रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ के स्पेशल इफेक्ट भी इसी फिल्मसिटी में ही डाले गयें थे। रितिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ से लेकर शाहरुख की ‘दिलवाले’ की शूटिंग भी यहीं की गयी थी।
रामोजी में मूवी मैजिक की भी अच्छी व्यवस्था
यदि आप फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो मूवी मैजिक पार्क ऐसी जगह है जिसे आपको रामोजी फिल्म सिटी टूर में अवश्य जाना चाहिये। रामोजी फिल्म सिटी के मूवी मैजिक पार्क में अचानक भूकंप के झटके आते हैं, यहाँ आप फ्री फॉल, अद्भुत ध्वनिक प्रभाव, फिल्मी दूनिया और एक्शन स्टूडियो के सिमुलेशन अनुभव का आनंद ले सकते हैं फिल्मसिटी में मूवी मैजिक नाम से एक बड़ा हॉल है। जहाँ लोगों को अलग-अलग हॉल में बैठाकर फिल्म बनाने से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती हैं। इसमें कैमरा,साउंड,एडिटिंग,मिक्सिंग से लेकर कई चीजों का लाइव डेमो दिया जाता है।
सबसे बड़ा एडवेंचर पार्क ‘साहस’ भी हैं मौजूद
इस फिल्मसिटी में एशिया का सबसे बड़ा एडवेंचर पार्क ‘साहस’ भी मौजूद है। जहाँ तरह-तरह के एडवेंचर करने लोग आतें हैं। इस पार्क में पर्यटन बहुत से तरीकों से एडवेंचर का लुत्फ़ उठातें हैं।
रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट की भी हैं व्यवस्था
फिल्मसिटी में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मंदिर, महल, गांव, जंगल, समुद्र, नदियां, बाजार, अस्पताल, कोर्ट, चर्च, गुरुद्वारा, मस्जिद, सेंट्रल जेल और प्लेग्राउंड सबकुछ है। यहाँ फिल्म और सीरियल की स्क्रिप्ट और डिमांड के मुताबिक कई चीजों में बदलाव भी किया जाता है। फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग यहाँ बने रेलवे स्टेशन पर ही की गयी थी। वाकई यहाँ आकर आपको बहुत आनंद आएगा।
सबसे ज्यादा सेट लोकेशन हैं यहाँ
रामोजी फिल्मसिटी में 500 से ज्यादा सेट लोकेशन हैं। यहाँ साल में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग होती है। सैकड़ों गार्डन,50 से ज्यादा स्टूडियो फ्लोर,डिजिटल फिल्म बनाने की व्यवस्था,आउटडोर लोकेशन आदि मौजूद हैं। साथ ही यहाँ कॉस्ट्यूम डिजाइन लोकेशन, मेक-अप सेट-निर्माण, कैमरा, ऑडियो प्रोडक्शन और फिल्म प्रोसेसिंग की व्यवस्था भी है। रामोजी फिल्मसिटी में एक साथ 20 विदेशी फिल्मों और 40 भारतीय फिल्मों की शूटिंग की जा सकती हैं।
बोरसुरा
यह स्थान रामोजी फिल्म सिटी की प्रसिद्ध दुष्ट जादूगर कार्यशाला का घर है यहाँ के प्रदर्शन और असमान्य घटनायें आपको आश्चर्यचकित कर देगी।
यूरेका
यदि आप इतिहास प्रेमी हैं और प्राचीन ऐतिहासिक समय की यात्रा करना पसंद करते हैं और मुगल काल या मौर्यों के समय का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपको अपनी ट्रिप में यूरेका का दौरा जरूर करना चाहिए। यूरेका में आप राष्ट्र के शानदार प्रदर्शनों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक कलाकृतियों से भी रूबरू होंगे।
रामोजी फिल्म सिटी की टाइमिंग
रामोजी फिल्म सिटी सुबह 9.00 से रात 5.30 तक खुली रहती है आप इस दौरान कभी भी फिल्म सिटी घूमने जा सकते है। रामोजी फिल्म सिटी प्रत्येक रविवार को पर्यटकों के लिए बंद रहती है।
रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद टिकट
वयस्क पर्यटकों के लिए : 1150 रूपये
बच्चो के लिए : 950 रूपये
रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद घूमने जाने का बेस्ट टाइम
रामोजी फिल्म सिटी की ट्रिप के लिए अक्टूबर से अप्रैल का टाइम बेस्ट टाइम होता है, क्योंकि इस समय हैदराबाद का मौसम काफी सुखद होता है जो रामोजी फिल्म सिटी की यात्रा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। रामोजी फिल्म सिटी काफी फेमस डेस्टिनेशन में से एक हैं इसलिए पर्यटक यहाँ पूरे साल आते हैं।
रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद कैसे पहुंचें
रामोजी फिल्म सिटी की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को बता दूं कि आप फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग में से किसी से भी ट्रैवल करके रामोजी फिल्म सिटी जा सकते है।
फ्लाइट से
रामोजी फिल्म सिटी का निकटतम हवाई अड्डा राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हैदराबाद है, जो रामोजी फिल्म सिटी से लगभग 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद, रामोजी फिल्म सिटी पहुंचने के लिए आप बस, केब या एक टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।
ट्रेन से
रामोजी फिल्म सिटी का निकटतम रेलवे स्टेशन सिकंदराबाद जंक्शन है जो रामोजी फिल्म सिटी से 22 किमी दूर है। सिकंदराबाद जंक्शन हैदराबाद का प्रमुख रेलवे जंक्शन है, जो भारत के प्रमुख शहरों से नियमित ट्रेनों से जुड़ा हुआ है। ट्रेन से ट्रैवल करके सिकंदराबाद जंक्शन पहुचने के बाद, आप बस, टेक्सी या एक केब बुक करके रामोजी फिल्म सिटी जा सकते है।
सड़क से
रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद के माध्यम से राज्य के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, इसलिए देश के किसी भी हिस्से से रामोजी फिल्म सिटी की यात्रा करना आसान है।
क्या आपने भी हैदराबाद की यात्रा के दौरान रामोजी फिल्म सिटी का भी आनंद लिया हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।