हर साल हज़ारों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए जाते हैं। इस साल भी हिमालय स्थित अमरनाथ गुफा के लिए होने वाली अमरनाथ यात्रा 2021 के रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, और यस बैंक अलावा देशभर की अन्य 446 शाखाओं में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस साल 56 दिनों की यात्रा 28 जून, 2021 से पहलगाम और बालटाल के रास्तों से शुरू होगी और 22 अगस्त 2021 रक्षा बंधन के दिन तक चलेगी।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
13 साल से नीचे या फिर 75 से अधिक उम्र के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं है। वहीं गर्भवती महिलाओं में जो महिलाएं 6 हफ़्ते की गर्भवती है वह भी अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकती हैं। इसके साथ ही एक यात्रा परमिट केवल एक तीर्थयात्री के रजिस्ट्रेशन के लिए ही मान्य है। पिछले साल यानी 2020 में अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी। इसके अलावा 2019 में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया था, जिसके बाद सुरक्षा कारणों को देखते हुए यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था। जिसकी वजह से कई श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा नहीं कर पाए थे। हालांकि इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए अनुमति दे दी गई है। तो चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।
यह भी पढ़ेंः अमरनाथ यात्रा - धर्म और प्रकृति का अद्भुत समागम
यात्रा के दौरान इन चीजों को जरूर रखें अपने साथ - :
अमरनाथ गुफा 14000 फीट की उंचाई पर स्थित है। इसका रास्ता बहुत कठिन है, इसके लिए लोगों को मुश्किल भरे रास्तों से अमरनाथ गुफा तक पहुंचना होता है। चढ़ाई करते समय यात्रियों को भूख में कमी, मितली, कमज़ोरी, चक्कर आना, नींद न आना, कब्ज, और सांस लेने में दिक़्क़त जैसी कई शारीरिक समस्याएं होती रहती हैं। कई बार लोगों को उचित इलाज की आवश्यकता भी पड़ती है। समय पर इलाज न होने की वजह से यह घातक भी हो सकता है। ऐसे में अगर आपको पहले से गंभीर बीमारी है तो इस यात्रा का हिस्सा बनने से बचें।
अमरनाथ जाने से पहले इन बातों का भी रखें खास ध्यान-
यात्रा के दौरान कभी भी 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान गिर सकता है, इसलिए अपने साथ पर्याप्त ऊनी कपड़े लें जाएं।
ठंड लगने के अलावा कई बार बारिश भी होती है, ऐसे में अपने साथ रेनकोट, वॉटरप्रूफ़ जूते, और छाता जैसी चीज़ों को ज़रूर रखें।
अपने सामान को गीला होने से बचाने के लिए अपने कपड़े और खाने-पीने का सामान एक उपयुक्त वाटरप्रूफ़ बैग में रखें।
अपनी जेब में आपातकालीन प्रयोजनों के लिए एक नोट ज़रूर लिखकर रखें जिस पर आपका नाम, पता, और मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके बाद दर्शन के लिए चढ़ाई शुरू करें। अपना पहचान पत्र और यात्रा परमिट अपने साथ रखें।
इन डॉक्यूमेंट्स की होती है आवश्यकता - :
. निर्धारित आवेदन पत्र को अच्छी तरीके से भरें।
. अमरनात्र यात्रा पर जाने के लिए ऑथोराइज्ड डॉक्टर/मेडिकल इंस्टीट्यूशन द्वारा 15 मार्च 2021 या उसके बाद जारी किया गया हेल्थ सेर्टिफिकेट अनिवार्य है।
इसके अलावा 4 पासपोर्ट साइज्ड फोटोग्राफ( एक आवेदन पत्र के
लिए और बाकी बचे तीन यात्रा परमिट के लिए)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका - :
. तीर्थयात्रियों को यात्रा परमिट लेने के लिए आवेदन पत्र और अनिवार्य हेल्थ सेर्टिफिकेट सबमिट करना होगा।
. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं: http://www.shriamarnathjishrine.com/
. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।
. प्राप्त ओटीपी का उपयोग करके मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।
आवेदन प्रक्रिया के बाद मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा।
. डॉक्यूमेंट्स और मोबाइल नंबर वेरिफाई करवाने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
इस तरह आप अमरनाथ यात्रा 2021 के लिए अपने आप को रजिस्टर करा पाएंगे। इसके बाद परमिट डाउनलोड कर लें।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ - शिव शम्भू के साक्षात् दर्शन
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।