कोरोना काल में नैनीताल की यात्रा हेतु सुझाव

Tripoto
5th Apr 2021
Photo of कोरोना काल में नैनीताल की यात्रा हेतु सुझाव by Mountain Musafeer
Day 1

कोरोना काल में नैनीताल की यात्रा हेतु सुझाव।
दोस्तों बढ़ते लॉक डाउन की आशंका के बीच नैनीताल में पर्यटन जारी है। हालांकि सुरक्षित पर्यटन के लिए कई सारे नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।जिसका पालन करने की अपील सभी लोगों से की जा रही है। उत्तराखंड राज्य से बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे पूर्व अनिवार्य कर दिया गया  है।
नैनीताल में माल रोड और अन्य पर्यटक स्थलों पर मास्क अनिवार्य  कर दिया गया  है,जिसका पालन नहीं करने पर चालान तथा जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
हालांकि अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष अप्रैल माह में भी पर्यटकों की स्थिति सामान्य बनी हुई है.

पर्यटक होटलों में अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष भी बुकिंग सामान्य तौर पर जारी है.
सभी घुमक्कड़ मित्रों से अनुरोध है। आप सभी नैनीताल जरूर आइए लेकिन पहले सुरक्षित उपाय अपनाकर।
इसीलिए सैर कर गाफिल ....और आप तो जानते ही है.. ....

आपके इंतजार में...झील की कश्तियां!

Photo of Nainital by Mountain Musafeer

नैनी झील

Photo of Nainital by Mountain Musafeer

Mall road Nainital

Photo of Nainital by Mountain Musafeer

Further Reads