आजकल भारत में वाटर स्पोर्ट्स ट्रेंडिंग में है। इससे पहले लोग सर्फिंग के लिए विदेश जाते थे, लेकिन अब देश में ही सर्फिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। आजकल सभी लोग ज्यादातर बीच पर जाना ही पसंद करते हैं और कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सर्फिंग करने का बहुत शौक होता हैं। सर्फिंग में आप एक बोर्ड के ऊपर खड़े होकर लहरों का आनंद उठाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे। जो सर्फिंग करने के लिए बहुत अच्छी हैं। अगर आप भी सर्फिंग के शौक़ीन हैं और देश में सर्फिंग का आनंद उठाना चाहते हैं, तो इन जगहों पर एक बार विजिट कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं उन जगहों के बारे में।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
गोवा
अगर आप गोवा जाकर अपनी साहसिक उन्माद की तड़प को बुझाना चाहते हैं तो विंड सर्फिंग आपके लिए सबसे अच्छा खेल होगा। इस खेल में आपको चोटियों और लहरों के माध्यम से एक सर्फबोर्ड पर अपने आप को संतुलित करना होता है। यह सुनने में बहुत ही आसान लगता है लेकिन इसके करना उतना आसान नहीं होता। विंड सर्फिंग के लिए 1500 रूपये प्रति व्यक्ति देने होते हैं। गोवा अपनी शानदार खूबसूरती और वाटर एक्टिविटीज़ के लिए विश्वभर में बेहद प्रसिद्ध है। यहाँ देश-विदेश से लोग घुमने आते है। आप यहाँ आकर सर्फिंग का भी आनंद ले सकते हैं। यहाँ कई सर्फिंग पॉइंट्स हैं जो आपके रोमांच को दुगुना कर देंगे।
कोवलम बीच, केरल
इस बीच को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला हुआ है। यह देश की सबसे अधिक खूबसूरत समुद्री तटों में शुमार है। यह बीच केरल में स्थित है, साथ ही आप यहाँ आकर सर्फिंग का भी मज़ा ले सकते हैं। यह जगह सर्फिंग के लिए सबसे उत्तम है।हर समय समुद्री लहरें उठती रहती है। इसके चलते आप कभी भी सर्फिंग कर सकते हैं।
गोकर्ण बीच, कर्नाटक
गोकर्ण बीच कर्नाटक राज्य में स्थित है। कन्नड़ शहर के किनारे गोकर्ण बीच स्थित है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। महाबलेश्वर मंदिर आने वाले पर्यटक भी गोकर्ण आते हैं। यह बीच भी सर्फिंग के लिए उत्तम माना जाता है। काफी संख्या में सैलानी सर्फिंग के लिए गोकर्ण बीच आते हैं।
पुडुचेरी
अगर आप वाकई में वाटर स्पोर्ट्स के शौक़ीन हैं, तो एक बार पुडुचेरी जरूर जाएं। यहाँ समुद्र की तेज लहरें चलती हैं। इससे सर्फिंग का रोमांच दुगुना हो जाता है। सर्फिंग के लिए सेरेनिटी बीच सबसे परफेक्ट जगह है। साथ ही पुडुचेरी में कई अन्य बीच भी हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है।
वाटर स्पोर्ट्स सेफ्टी टिप्स
1. अगर आप किसी वाटर स्पोर्ट्स में शामिल होने जा रहे हैं तो आपात स्थिति के लिए पानी की एक छोटी बोतल अपने साथ जरुर लें।
2. किसी भी वाटर स्पोर्ट्स का हिस्सा बनने से पहले अपनी बॉडी की अच्छी तरह स्ट्रेचिंग करें।
3. ऐसे ऑपरेटर को चुने जो अप-टू-डेट सुरक्षा गियर प्रदान करते हैं।
4. दृश्यता की कमी के कारण किसी भी वाटर स्पोर्ट्स में रात के समय हिस्सा न बने। इससे आपको किसी भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वाटर स्पोर्ट्स के लिए टिप्स
1. समुद्र तट पर वाटर स्पोर्ट्स के स्वतंत्र विक्रेता ज्यादा पैसे ले सकते हैं इसलिए यहां सौदेबाजी में जरा भी संकोच न करें।
2. सुनिश्चित करें कि ऑपरेटर अनुभवी हैं और उसके पास अच्छे उपकरण है।
3. जिस विक्रेता के पास ज्यादा भीड़ रहती है या जिसको ज्यादा लोग पसंद करते हैं उसके पास जाना एक अच्छा विचार है।
क्या आपने भी इनमे से किसी जगह सर्फिंग का मज़ा लिया हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।