देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें।

Tripoto
Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन

घूमने में रुचि रखने वालों के लिए उत्तराखंड किसी स्वर्ग से कम नहीं। देवभूमि के नाम से मशहूर यह राज्य अपने प्राकृतिक सौंदर्य, देवस्थानों, पहाड़ो, घाटियों और मौसम के लिये विश्वप्रसिद्ध है। उत्तराखंड के सफर पर निकले सैलानियों के लिए राज्य के भ्रमण का केंद्र है देहरादून। राज्य की राजधानी होने के साथ ही यहां से अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स के लिये सुगम साधन उपलब्ध हैं। देहरादून में घूमने और प्रकृति का आनंद लेने के लिए यूं तो कई स्पॉट्स हैं, पर सहस्त्रधारा अपनी खूबसूरती से सबको पीछे छोड़ देता है। देहरादून शहर से मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सहस्त्रधारा मूलरूप से एक जलप्रपात है पर यहां इसके अलावा भी आकर्षण के कई केंद्र हैं।

कैसे पहुँचे:

● नज़दीकी हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से आप प्राइवेट कैब या टैक्सी से सहस्त्रधारा पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट से इसकी दूरी तकरीबन 31 किलोमीटर है।

●नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून है। रेलवे स्टेशन से आप सिटी बस सेवा का प्रयोग कर सीधा सहस्त्रधारा पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन से इस स्पॉट की दूरी तकरीबन 16 किलोमीटर है और हर 15 से 20 मिनट में आपको सिटी बस मिल जाएगी।

●नजदीकी बस स्टैंड ISBT देहरादून है। यहां से भी आपको सिटी बस की सेवा मिल जाएगी।

आकर्षण के केंद्र:

सहस्त्रधारा जलप्रपात अपने आप में आकर्षण का मुख्य केंद्र है। आप यहां घण्टों बैठ कर निर्बाध रूप से बहते जल को निहार सकते हैं। साथ ही आप शीतल जल में स्नान का आनंद भी ले सकते हैं।

सहस्त्रधारा जलप्रपात

Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन

गंधक स्रोत तालाब

यहां स्नान करने से हर प्रकार के चर्मरोग से छुटकारा मिलता है। दूर-दराज से लोग इस ताल के चिकित्सकीय गुणों का लाभ उठाने आते हैं।

रोपवे ट्रॉली

आपको भारत के सबसे सस्ते रोपवे ट्रॉलिज में से एक का आनंद उठाने का मौका इस स्थान पर मिल सकता है। जलप्रपात के साथ बने रास्तों से आगे बढ़ते हुए आप जब रोपवे स्टेशन पहुंचते है तब आपको मात्र 150 रुपये के टिकट पर रोपवे में बैठने का मौका मिलता है। तकरीबन 5 मिनट में ही आप पहाड़ की चोटी पर बने पिकनिक स्पॉट तक पहुंच जाते हैं।  ऊपर पहाड़ो से नीचे की घाटी का नजारा अत्यंत मनमोहक प्रतीत होता है।

Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन

रोपवे ट्रॉली से घाटी का दृश्य

Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन

गंधक ताल

Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन

एक बार जब आप ऊपर पहुंच जाते हैं तो आप घण्टे-दो घण्टे के लिए एक अलग दुनिया में होते हैं। बेहद खूबसूरत तरीके से बनाये गए पार्क, कुछ मंदिर, झूले, फ़ोटो स्पॉट्स, लजीज व्यंजन परोसने वाले कैफ़े, फ्री डीजे और घाटी का विहंगम दृश्य। पिकनिक या शांति से कुछ वक्त बिताने के लिये इससे खूबसूरत जगह मिलना मुश्किल है। ऊपर कुछ प्राचीन मंदिर भी है, जहां आप भगवान के शरण में कुछ वक्त बिता सकते हैं। इन तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने कम खर्च में भी इतनी रोचक और सुंदर जगह का आनंद उठाया जा सकता है।

कैफेटेरिया से प्रकृति का नजारा

Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन
Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन
Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन

इलेक्ट्रॉनिक झूले

Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन

खूबसूरत झड़ना

Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन
Photo of देहरादून जाएं तो सहस्त्रधारा जाना न भूलें। by आशीष रंजन

इन खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने के बाद आप रोपवे से वापस नीचे उतर कर सिटी बस के माध्यम से अपने गंतव्य को लौट सकते हैं। ध्यान रहे कि गर्मियों के मौसम में यहां भीड़ ज्यादा होती है और सिटी बस सेवा शाम 6 बजे बन्द हो जाती है। रात्रि विश्राम के हिसाब से यहां रुकना बेहतर फैसला नही होगा इसलिए प्रकृति का आनंद लेते समय वक़्त का खास ख्याल रखें।

जाने का वक़्त: पूरे 12 महीने, सुबह से लेकर शाम 5-6 बजे तक।

प्रति व्यक्ति खर्च: 5०० रुपये से भी कम।

वक़्त: तीन से चार घण्टे।

सहस्त्रधारा का लुत्फ अवश्य उठाएं।

Further Reads