प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव

Tripoto
24th Mar 2021
Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav
Day 1

राजस्थान में स्थित भरतपुर देश का एक जाना माना पर्यटक स्थल है। इसे ‘राजस्थान का पूर्वी द्वार’भी कहते हैं। कई राज्यों की सीमाओं को छूता हुआ भरपतुर वाकई बहुत खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। भरतपुर की ऐतिहासिकता, प्राचीन मंदिर, प्रसिद्ध पर्यटन और मनोरंजन स्थल विदेशी सैलानियों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अगर आप पहले कभी भरतपुर नहीं गए हैं तो आपको बता दूं कि यहाँ घूमने के लिए बहुत कुछ है। वैसे तो यहाँ स्थित बर्ड सेंचुरी यानी क‍ि पक्षी अभरण्‍य बेहद प्रसिद्ध है। इस बर्ड सेंचुरी में अफगानिस्तान, चीन और तुर्की समेत कई दूर दूर के देशों के पक्षी हैं, जो पर्यटकों को बहुत भाते हैं। भरतपुर में सालों पुराने किले और महल भी हैं, जो सूरजमल के शासन के दौरान बनाए गए थे। इसके अलावा यहाँ सरकारी संग्रहालय, लोहागढ़ किला, देग, गंगा मंदिर, भरतपुर पैलेस और कई अन्य ऐतिहासिक प्रसिद्ध आकर्षण है। इस आर्टिकल में हम आपको भरपुर की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहाँ आपको एक बार तो जरूर जाना चाहिए। ताकि आप की यात्राएं और भी यादगार बन सकें। तो आइए जानते हैं।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

लोहागढ़ किला

Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav

लोहागढ़ किला घूमने के लिहाज से काफी सही जगह है। ये किला राजस्थान के भरतपुर शहर में है और ये प्रमुख किला है। ये किला काफी मजबूत है, जिस वजह से इसका नाम मजबूत धातु लोहे के नाम पर है। इस किले में प्रवेश करने के लिए दो मार्ग हैं, इस किले में आपको कई प्राचीन चीजों के साथ ही विभिन्न हथियार भी देखने को मिलेंगे। इस किले को लेकर कहा जाता है कि मुगलों और अंग्रेजों ने इस किले को तोड़ने की कोशिशें की थी, लेकिन वे नाकाम रहे। किले के परिसर में कई संरचनाएं हैं, जिसे जीत के प्रतीक के तौर पर बनवाया गया था। हर साल यहाँ काफी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं और इसका दीदार करते हैं। अगर आपको राजस्थान की संस्कृति और बेहतरीन वास्तुकला का दीदार करना है तो लोहागढ़ किला जरूर जाएं।

बर्ड सैंक्चुरी

Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav
Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav

प्राचीन किलों के अलावा आप यहाँ खूबसूरत भरतपुर पक्षी अभयारण्य की सैर का रोमांचक आनंद ले सकते हैं। यह अभयारण्य सैलानियों के मध्य काफी ज्यादा लोकप्रिय है।भरतपुर में स्थित बर्ड सेन्चुरी को देखने के लिए लोग विदेशों से आते हैं। सर्दियों में यहाँ ज्यादा रौनक रहती है, क्योंकि इस वक्त यहाँ कई रंग बिरंगे पक्षी प्रवासियों का आगमन होता है। यहाँ करीब 300 से अधिक प्रजाति‍यों के पक्षी हैं। जिसमें आपको छोटे बतख से लेकर, जंगली बतख, वेगंस, शोवेलेर्स, पिनटेल बतख, सामान्य बतख और लाल कलगी वाली बतख तक देखने को मिलेंगे। पक्षी विहार के लिए यह एक आदर्श स्थल है, जहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आ सकते हैं।

सरकारी संग्रहालय

Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav

भरतपुर में स्थित सरकारी संग्रहालय यहाँ आने वाले सैलानियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। 1944 में इस संग्रहालय को बनाया गया था और यहाँ एक आर्ट गैलरी भी स्थित है। यहाँ शिलालेख, धातु की वस्तुएं, पत्थर की मूर्तियां, सिक्के, लघु चित्र, स्थानीय कला, हथियार आदि चीजें रखी गई हैं। ये सभी चीजें यहाँ के इतिहास और शिल्प कला के बारे में बताती हैं। ये जगह सैलानियों को काफी पसंद आती है।

डीग

Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav
Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav

भरतपुर शहर से करीब 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डीग अपने राजसी किलेबंदी, शानदार महलों, सुंदर बगीचों और सुंदर फव्वारों के लिए जाना जाता है। यह जगह कभी भरतपुर के शासकों की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी जो अब अपने धार्मिक महत्व, ऐतिहासिक भव्यता, वार्षिक मेले और त्योहारों के लिए जाना जाता है। यहाँ काफी पुरानी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखकर यहाँ के इतिहास को जाना जा सकता है। ये जगह गोपाल झील से घिरी हुई है। बताया जाता है कि इस झील का निर्माण दुश्मनों से बचने के लिए कराया गया था। अगर आप भरतपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो डीग की यात्रा के लिए जरुर जाएँ।

गंगा मंदिर

Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav
Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav

गंगा मंदिर भरतपुर के सबसे सुंदर मंदिरों में से एक है जो एक महान वास्तुशिल्प टुकड़ा माना जाता है। यह शहर के केंद्र में स्थित होने के कारण पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है। गंगा मंदिर, देवी गंगा को समर्पित है और राजपुताना, मुगल और दक्षिण भारतीय वास्तुकला का एक अनोखा मिश्रण है। इस मंदिर की दीवार और स्तंभों पर कई जटिल नक्काशी हैं। अगर आप भरतपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको इस खूबसूरत मंदिर को देखने के लिए अवश्य जाना चाहिए क्योंकि यह मंदिर निश्चित रूप से देखने लायक है।

लक्ष्मण मंदिर

Photo of प्रकृति के साथ अगर लेना है एडवेंचर का मज़ा तो जरूर घूमें भरतपुर, मिलेगा जबरदस्त अनुभव by Smita Yadav

भरतपुर शहर के मध्य में दो लक्ष्मण मंदिर हैं, जिसमें से एक मंदिर लगभग 4 शताब्दी पुराना है और दूसरा लगभग 300 वर्ष पुराना है जिसको भरतपुर के संस्थापक महाराजा बलदेव सिंह द्वारा बनाया गया है। यह मंदिर बड़ी ही खूबसूरती के साथ बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना हुआ है। अगर आप भरतपुर की यात्रा पर हैं तो आपको इन दोनों मंदिर के दर्शन करने के लिए जरुर जाना चाहिए। इन दोनों मंदिरों तक आप रिक्शा की मदद से पहुंचे सकते हैं।

भरतपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अगर आप राजस्थान के भरतपुर शहर घूमने की योजना बना रहे हैं तो बता दूं कि यहाँ की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल के बीच है। इस दौरान आप यहाँ स्थित भरतपुर पक्षी अभयारण्य में प्रवासी पक्षियों के शानदार दृश्यों को भी देख सकते हैं।

भरतपुर कैसे पहुंचें

भारत के बड़े और प्रमुख शहरों से आप भरतपुर आसानी से पहुंचे सकते हैं। इन प्रमुख शहरों से आप भरतपुर के लिए ट्रेन भी पकड़ सकते हैं। भरतपुर कई राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से इन सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। भरतपुर अपने आसपास के प्रमुख शहरों से रेल के माध्यम से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

हवाई मार्ग - भरतपुर का अपना हवाई अड्डा नहीं है। तो, आप अपने स्थान के आधार पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे या आगरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर सकते हैं। हालांकि, सबसे अच्छा विकल्प पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डा होगा क्योंकि यह भरतपुर से लगभग 50-60 किमी की दूरी पर स्थित है।

एयर इंडिया, इंडिगो और एयर एशिया की उड़ानें इन स्थानों से संचालित होती हैं। लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय हवाई कनेक्टिविटी की बात आती है, तो आपको पहले दो विकल्पों यानि दिल्ली और जयपुर हवाई अड्डों को चुनना होगा। हवाईअड्डे पर उतरने के बाद, आप बाकी दूरी तय करने के लिए आसानी से कैब या बस प्राप्त कर सकते हैं और अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं।

सड़क मार्ग - भरतपुर के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करना काफी यादगार अनुभव हो सकती है। शहर के पास के क्षेत्रों और अन्य प्रमुख भारतीय शहरों के लिए बहुत अच्छी सड़क संपर्क है। क्योंकि भरतपुर कई राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से इन सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।

रेल मार्ग - यदि आप ट्रेन के माध्यम से भरतपुर पहुंचने की योजना बना रहे हैं तो आपको भरतपुर जंक्शन पर उतरना होगा। भरतपुर अपने आसपास के प्रमुख शहरों से रेल के माध्यम से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इस प्रकार आपको यहाँ आने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

क्या आपने भी भरतपुर की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads