वैसे तो हर दिन ही बाबा भोलनाथ के स्मरण के साथ शुरू होता हैं पर साल में कुछ दिन ऐसे भी आते हैं जब स्मरण के साथ ही घुमक्कड़ी का शौक भी पूरा हो जाता हैं ।
शिवरात्री के पर्व पर भी ऐसा ही हो जाता हैं ।
भगवान शिव के अनेको प्रसिद्ध स्थानों पर मेला या बाजारों का आयोजन होता हैं।
इन मेलों में लोगों की जरूरत का सामान और बच्चों का मनोरंजन उपलब्ध हो जाता हैं।
पूरे साल इस समय की प्रतीक्षा की जाती हैं।
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में स्थित बनिपारा ग्राम में भी ऐसे ही मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता हैं।
ये मेला शिवरात्री से होली तक सजता हैं।
यहां दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं आराम से मिल जाती हैं।
बच्चों के लिए यहां सभी तरह के मनोरंजन उपलब्ध रहते हैं।
दर्शन और मनोरंजन के बाद लगती हैं जब भूख तो उसके लिए भी यहां बहुत से विकल्प रहते हैं
।
तो जब भी अवसर मिले तो दर्शन जरूर करे इसके......
बम भोले!!!