जोशीमठ वैसे तो सभी मौसम में घुमने के लिए सही है मगर सर्दियों में यहाँ खूबसूरती कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. हमारी ट्रिप लखनऊ से जोशीमठ वाया ऋषिकेश थी. वैसे हमारी ट्रिप की योजना औली उतराखंड तक थी मगर अत्यधिक बर्फबारी होने की वजह से प्रशासन ने आगे जाने की मंजूरी नहीं दी.
हम लखनऊ से ट्रेन रात की ट्रेन से सफर कर रहे थे, लेकिन कोहरे की वजह से ट्रेन अपने समय से करीब 3 घंटे लेट थी. ट्रेन ने अगले दिन करीब 10 बजे हरिद्वार उतारा. 12 बजे तक हम ऑटो से ऋषिकेश पहुंचे. जहाँ हमे जोशीमठ के लिए बस लेनी थी, लेकिन 12 बजे के बाद डायरेक्ट जोशीमठ के लिए कोई बस नहीं थी. तो हम चमोली तक के लिए बस लिये.
रात में हम चमोली के होटल में स्टे किया वहां एक रात का किराया करीब 500 रूपये था. बेड काफी बड़ा होने से हमे ग्रुप में शेयरिंग करने में आसानी रही. उसके बाद हम सुबह नाश्ता करके बस पकड कर जोशीमठ पहुंचे.
रास्ते में बर्फबारी हो रही थी जिसकी वजह से बस फिसल रही थी तो आगे पैदल जाना मुनासिब समझा. करीब 3 किलो मीटर हम पैदल चले. सही बताये तो हमे बहुत मजा आया. यह एक तरह की ट्रेकिंग भी हो गयी. जोशीमठ पहुंचे तो होटल लिया. ऑफ सीजन होने की वजह से होटल काफी सस्ते थे. खाना पीना सब जोड़कर प्रत्येक जन पर सिर्फ 4000 का ही खर्च बना. हाँ अगर औली गये होते तो 2000 अतिरिक्त खर्च बढ़ जाता.
मेरी यही सजेशन है कि यदि आपको कम खर्च में अपनी ट्रिप करनी हो तो ग्रुप में अपनी ट्रिप प्लान करे. इससे खर्च भी कम आता है और एंजोयमेंट बढ़ जाता है. फोटो का ज्यादा शौक नहीं जिसकी वजह से हम इस ट्रिप में फोटो नही डाल पाए, लेकिन अब से जो भी ट्रिप करेंगे उसकी फोटो जरुर लेंगे.