भारत का पहला स्की पार्क, जहाँ पूरे साल मिल पाएगा स्नो स्पोर्ट्स का मज़ा, जानिए कब और कहाँ

Tripoto
18th Feb 2021
Photo of भारत का पहला स्की पार्क, जहाँ पूरे साल मिल पाएगा स्नो स्पोर्ट्स का मज़ा, जानिए कब और कहाँ by Smita Yadav

हिमाचल प्रदेश में कुफरी अपनी खूबसूरत वादियों और स्नो स्पोर्ट्स के लिए बहुत फेमस है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहाँ अब भारत का पहला इंडोर स्की पार्क भी खुलने वाला है। जी हाँ! स्की पार्क। सुनकर आप सभी को आश्चर्य भी हुआ होगा। लेकिन जब कुफरी में ये पार्क खुलेगा तो कुफरी का माहौल ही अलग हो जाएगा। इसके बारे में चीफ मिनिस्टर जय राम ठाकुर ने डील भी साइन कर दी है। और जल्द ही इसका काम भी शुरू किया जाएगा। विदेशों में पहले भी ऐसे स्की पार्क खुले हैं, जिसका मजा पर्यटक स्थल भ्रमण के दौरान जरूर उठाते हैं। लेकिन अब भारत में भी स्की पार्क खुलने वाला है। और हिमाचल प्रदेश के कुफरी में इसकी शुरुआत हो जाएगी।

ले पाएंगे पूरे साल स्नो स्पोर्ट्स का मज़ा

Photo of भारत का पहला स्की पार्क, जहाँ पूरे साल मिल पाएगा स्नो स्पोर्ट्स का मज़ा, जानिए कब और कहाँ 1/1 by Smita Yadav

इस पार्क के खुलने से पूरे साल टूरिस्ट्स को स्नो और टूरिजम एडवेंचर का मज़ा मिल पाएगा। न सिर्फ टूरिस्ट्स यहां साल भर स्कीइंग कर पाएंगे बल्कि कई अन्य तरह की एक्टिविटीज भी पूरी कर पाएंगे। ये अपने आप में एक नया आकर्षण होगा जो कुफरी की ओर टूरिस्ट्स को खींचेगा।

इस पार्क में क्या होगा खास

इस स्की पार्क की खासियतों की बता करें तो इसके खुलने से पर्यटक न सिर्फ पूरे साल स्कीइंग कर पाएंगे, बल्कि कई अन्य तरह की एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा पाएंगे। जैसा की मैंने आपको बताया। साथ ही इसमें पर्यटकों के लिए इनडोर स्की एरिया के साथ-साथ मॉल, फाईव स्टार होटल, एम्यूजमेंट पार्क, गेमिंग जोन और फूड कोर्ट आदि भी होगा। इसके अलावा यहाँ लगभग 1,000 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस भी बनाया जाएगा। ताकि टूरिस्ट्स अगर अपनी गाड़ी से आएं तो उन्हें पार्किंग की सुविधा मिल सके। यकीनन यह स्नो पार्क अपने आप में एक नया और खूबसूरत आकर्षण होगा।

कब होगी स्की पार्क निर्माण की शुरुआत

इसके लिए मैं आपको बता दूं कि इस पार्क का निर्माण कार्य मार्च‚ 2021 में शुरू होना हैं। और यह अप्रैल, 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह पार्क 5.04 एकड़ में बनेगा और इसमें लगभग 250 करोड़ रूपये की लागत लगने का अनुमान है।

कुफरी में और भी है क्या खास

Photo of भारत का पहला स्की पार्क, जहाँ पूरे साल मिल पाएगा स्नो स्पोर्ट्स का मज़ा, जानिए कब और कहाँ by Smita Yadav
Photo of भारत का पहला स्की पार्क, जहाँ पूरे साल मिल पाएगा स्नो स्पोर्ट्स का मज़ा, जानिए कब और कहाँ by Smita Yadav

हिमाचल का हिल स्टेशन कुफरी वैसे भी बहुत ही खास है और अगर आप बर्फ के सीजन में न जाएं तो भी आपको कुफरी में घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा। यहाँ पर हिमालयन नेचर पार्क है जो 90 हेक्टेयर एरिया में फैला हुआ है और बहुत सारे हिमालयन जानवरों का घर है। यहाँ आपको तस्वीरें खिंचवाने के लिए न जाने कितनी ही खूबसूरत जगहें मिल जाएंगी। यहाँ जाने के लिए टिकट लेना पड़ता है। साथ ही अगर आपको कैम्पिंग या ट्रेकिंग आदि के लिए बुकिंग करवानी है तो आप पहले से ही करवा सकते हैं।

कुफरी में है साइटसीइंग के कई ऑप्शन्स

कुफरी में कई ट्रेकिंग एड्वेंचर के साथ ही साथ साइटसीइंग के कई ऑप्शन्स आपको मिलेंगे। इंदिरा टूरिस्ट पार्क, महासू पीक, फागू जैसी कई साइट्स हैं जो कुफरी में आपको बेहद पसंद आएंगी। इसके अलावा, यहाँ पर एक प्राचीन नाग देवता का मंदिर भी है जो कई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। कुफरी प्राकृतिक सौंदर्य से काफी भरपूर है और अगर आपको यहाँ की हर चीज़ का आनंद लेना है तो कम से कम तीन दिन का प्लान बनाकर यहाँ जाएं। ताकि यात्रा का भरपूर आनंद उठा सकें।

कुफरी में मौजूद हैं दुनिया का सबसे ऊंचा एम्यूजमेंट पार्क

आपको शायद ये जानकर अच्छा लगे कि दुनिया का सबसे ऊंचा एम्यूजमेंट पार्क 2800 मीटर की ऊंचाई पर कुफरी में मौजूद है। यहाँ पर बर्फीले पहाड़ों के बीच आपको मिलेगा फन एडवेंचर राइड्स का मज़ा। कुफरी फन वर्ल्ड वाकई बहुत खूबसूरत जगह है। जहाँ आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

कुफरी का मौसम

अगर आप कुफरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले यहाँ के मौसम के बारे में जरूर पता कर लें क्योंकि अगर आपको यहाँ के मौसम के बारे में सही से पता नहीं होगा तो आप अपनी यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाएंगे।

कुफरी का मौसम दिसंबर से मार्च तक बहुत ठंडा रहता है और अगर आप स्नो स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो इन महीनों में कुफरी जरूर जाएं।

कैसे पहुंचें

सड़क मार्ग के द्वारा

सड़क मार्ग कुफरी बस सेवा के द्वारा शिमला, नरटंडा, और रामपुर से जुड़ा है। कुफरी शिमला के बहुत करीब है, यह सिर्फ 20 किमी दूर है। आप पुराने बस स्टैंड या आईएसबीटी, शिमला से एक टैक्सी ले सकते हैं या आप लक्कड़ बाज़ार बस स्टैंड से हिमाचल ट्रांसपोर्ट की बस ले सकते हैं।

ट्रेन मार्ग के द्वारा

ट्रेन द्वारा निकटतम रेलवे स्टेशन शिमला है, जो एक छोटी लाइन रेलवे स्टेशन है और कुफरी से 22 किमी दूर स्थित है और शिमला रेलवे स्टेशन पुराने बस स्टैंड के नजदीक स्थित हैं।

वायुमार्ग के द्वारा

वायुमार्ग द्वारा शिमला के निकट स्थित जबरहट्टी हवाई अड्डा कुफरी के लिये निकटतम हवाई अड्डा, 23 किमी की दूरी पर स्थित है और दिल्ली से जुड़ा हुआ है टैक्सी और कैब आसानी से जबरहट्टी हवाई अड्डे से कुफरी तक पहुंचने के लिये उपलब्ध हैं। इस तरह आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

क्या आपने भी कुफरी की यात्रा की हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads