बद्रीनाथ मंदिर को फिर से खोलने की घोषणा,बसंत पंचमी पर निकला शुभ मुहुर्त

Tripoto
22nd Feb 2021
Photo of बद्रीनाथ मंदिर को फिर से खोलने की घोषणा,बसंत पंचमी पर निकला शुभ मुहुर्त by Priya Yadav
Day 1

उत्तराखंड में स्थित भगवान बद्रीनाथ का मंदिर एक बार फिर शीतकालीन अवकाश के बाद श्रद्धालुओं के लिए 18 मई ,2021 में खोले जा रहे है।covid की वजह से इस बार बद्रीनाथ के कपाट खोलने में देर की गयी लेकिन अब भक्तगण बद्रीनाथ के दर्शन कर पाएंगे। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ के कपाट हर वर्ष दिवाली के बाद सर्दियों के कारण बन्द कर दिए जाते है।क्योंकि इस दौरान यह पूरा इलाका बर्फ की मोटी चादर से ढका होता है।जिसके कारण यहाँ पर यात्रा करना संभव नही होता।नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, चारधाम देवस्थानम बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि अब यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 18 मई को सुबह 4:15 पर खोल दिया जायेगा।

Photo of बद्रीनाथ मंदिर को फिर से खोलने की घोषणा,बसंत पंचमी पर निकला शुभ मुहुर्त by Priya Yadav

हर वर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर ही बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला जाता है। बद्रीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवनचंद्र उनियाल और टिहरी राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल का कहना है, कि वसंत पंचमी देवी सरस्वती का जन्म दिन होने के कारण बहुत ही शुभ माना जाता है।इसी कारण इस दिन की शुभता को देखते हुए ही भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि निश्चित की जाती है।इस वसंत पंचमी पर रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग होने से पर्व का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है।वसंत पंचमी के इसी अबूझ मुहूर्त को देखते हुए ही प्राचीनकाल से भू-वैकुंठ यानी श्री बदरीनाथ धाम(धरती पर भगवान विष्णु का निवास स्थान) के कपाट खोलने की तिथि की निर्धारण की परंपरा आज भी चली आ रही है।

बद्रीनाथ की गाडू घड़ा यात्रा की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है।इस यात्रा में टिहरी नरेश और महारानी की मौजूदगी में नरेंद्रनगर राजदरबार में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने और महाभिषेक के लिए तिलों का तेल निकाल कर महल से मंदिर भेजा जाता है। बद्रीनाथ चार धामो में से एक है। उत्तराखंड में बद्रीनाथ के अलावा भी अन्य मंदिर है जैसे तुंगनाथ और मदमहेश्वर जो सर्दियों की शुरुआत के दौरान बंद हो जाते हैं और वसंत ऋतु आते ही फिर से खुल जाते हैं।

Photo of बद्रीनाथ मंदिर को फिर से खोलने की घोषणा,बसंत पंचमी पर निकला शुभ मुहुर्त by Priya Yadav

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads