महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है.....

Tripoto
15th Feb 2021
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

शापिंग और लड़की या महिला एक ही सिक्के के दो पहलू है। खरीदारी चाहे कपड़ों की हो, ज्वैलरी की हो, कॉस्मेटिक की हो, जूतों की हो, रसोई की हो, फर्नीचर की हो या फर्नीशींग की, महिलाओं से अच्छी और किफायती खरीदारी का कोई जवाब नही। लड़कियों और महिलाओं को कपड़े, ज्वैलरी और जूते-चप्पल सबकुछ फैशन और ट्रेंड के मुताबिक चाहिये होता है।

दिल्ली में यूँ तो बहुत सारे बाज़ार है, माल है, पर कुछ बाज़ार ऐसे है जो महिलाओं की पसंदीदा जगह है।

सरोजनी नगर मार्किट

दिल्ली के मुख्य बाज़ार मे सरोजनी नगर मार्केट को यदि बजट मार्केट कहे तो गलत नही होगा, क्योंकि यहाँ महिलाओं के फैशन से जुड़ा सामान बेहद काम दामों में मिल जाता है। महिलाएं यहाँ सामान खूब मोल-भाव करके लेती है। डुप्लीकेट ब्रांड से ये मार्केट पड़ी है। पर्यटक भी इस बाज़ार की चमक से बच नहीं पाते है। त्यौहारों के समय यहाँ की रौनक ही अलग होती है।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

यहाँ की एक्सपोर्ट मार्केट, कॉलेज और ऑफ़िस जाने वाली लडकियों के बीच खूब मशहूर है।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

मेहंदी लगवाने के लिये भी महिलाएं यहाँ आती है। शादी के लिये यहाँ से मेहंदी लगाने वाले लड़के घर भी जाते है। शादी, राखी और करवाचौथ के समय यहाँ सब मेहंदी वाले व्यस्त रहते है।

खाने के लिये यहाँ सभी तरह के व्यंजन मिल जायेगें जिसमे गोल-गप्पे, चाट-पापडी और फ्रूट-शेक सभी को खूब पसंद आते है।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

जनपथ

नई दिल्ली दिल्ली के सबसे प्रसिद्द क्षेत्र कनॉट प्लेस के पास ही स्थित है जनपथ। इस बाज़ार में आपको ट्रेंड में आयी बिल्कुल नई-नई चीजें और सजावटी सामान आराम से मिल जायेगा। मन मुताबिक सामान साथ ही कम कीमत में मिल जायेगा।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

चांदनी चौक

चांदनी चौक, दिल्ली का सबसे पुराने बाज़ार है। थोक बाज़ार होने के कारण यहाँ हमेशा ही भीड़ रहती है। सभी सामान अच्छा और किफायती दामों में मिल जाता है।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

अगर आप फैशन डिज़ाइनरों के डिज़ाइनर कपड़े पहनना चाहते है तो इससे अच्छी जगह और कोई नहीं होगी। अधिकतर शादी-ब्याह के कपड़ो की खरीदारी यहीं से होती है।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

खाने के लिये चांदनी चौक का तो कोई जवाब ही नही है। यहाँ के लजीज़ व्यंजन अपने स्वाद के लिये दूर-दूर तक मशहूर है।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर मार्केट को सेन्ट्रल मार्केट भी कहते है। सबसे लेटेस्ट डिज़ाइन के कपड़े यहाँ मिलते है, इसलिये यह मार्केट डिज़ाइनरों की पसंदीदा मार्केट है। यहाँ आपको सूट, साड़ी, लहंगा, जींस, पैंट, टॉप, कुर्ता, स्कार्फ आदि एकदम लेटेस्ट फैशन का और कम दाम में मिल जायेगा।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

फुटवियर्स में आपको स्पोर्ट्स शूज़ से लेकर हील्स वाले सैंडल, कोलापुरी चप्पल, पंजाबी जुत्ती, ऑफिस वियर सैंडल सब मिल जाएंगे।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

यहाँ भी मेहंदी लगवाने के लिये लड़कियों-महिलाओं का तांता लगा रहता है।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

खाने की बात करें तो यहाँ भी खाने को महिलाओं की सभी पसंदीदा व्यंजन मिलते है। सेंट्रल मार्केट आये और ड़ोल्मा आंटी के मोमोज़ ना खाये, ऐसा हो नही सकता क्योंकि ड़ोल्मा आंटी के मोमोज़ है ही बहुत लजीज़।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

पालिका बाज़ार

जनपथ के साथ ही भूमिगत एक मार्किट है पालिका बाज़ार। इस मार्केट में आपको सभी ब्रांड की जीन्स बहुत कम दामों में मिल जायेगी।

Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav
Photo of महिलाओं की वजह से ही इन बाज़ारों में रौनक है..... by Kalpana Srivastav

दिल्ली में रहते हुए आप उपरोक्त बाजारों में नहीं गये हो तो ऐसा हो ही नही सकता। और यदि आप दिल्ली आयें है तो इन बाजारों को घूमे बिना ना जाइये। यकीन मानिये आप निराश नहीं होंगे।

आप में से किसी ने सरोजनी नगर की एक्सपोर्ट मार्किट से शॉपिंग की है? किसी ने ड़ोल्मा आंटी के मोमोज़ खायें है? या चाँदनी चौक की गलियों मे घूमे है तो आपका अनुभव कैसा रहा, आप कमेंटस करके जरूर बतायें।

Further Reads