Day 1
दिन 10 उत्तराखंड ट्रिप का आखरी दिन की शुरुवात
आज यात्रा का अंतिम 10 वां दिन था। इसलिए मैंने फैसला किया कि जो रास्ता मिले वहा चलना है। मुझे ऋषिकेश से प्यार हो गया था। यह आज और भी ज्यादा बढ़ने वाला था। इन दो तीन दिनों के दौरान, लक्ष्मण कई बार झूला देख चके थे । लेकिन आज बहुत देर तक वहा रुक गए थे। मेरे आंखो मे उसको समेट कर लेके जाने वाली थी। लक्ष्मण झूले से दूर तक नजर जा रही थी वो गंगा मैया को मन ही मन शुक्रगुजार थी। यह से घर जाने का में ही नहीं था। लेकिन मुसाफिर हूं यारो.. नए सफर के लिए निकालना ही होगा । आज का दिन ऐसे ही जाने वाला था।






