Day 9 भट्टा फॉल की रोपवे की सफारी
हमने देहरादून से मसूरी के लिए अपनी यात्रा शुरू की। मुझे टिपिकल यात्रा पसंद नहीं । मैं मसूरी में कुछ ऑफबीट जगह देखना चाहती थी। हमारे ड्राइवर ने भट्टा फॉल पे गाड़ी रुकैयी। वैसे तो यह जानेका कोई प्लान नहीं था। लेकिन रोपवे देखा तो हम रुक गए। क्यू कि लॉकडॉउन के वजह से नैनीताल मे रोपवे बंद था। तो हमने रोपवे के सैर करने की सोची। उप्पर से नीचे जाते वक्त बहुत ही अच्छा व्यू दिख रहा था। यह फॉल मसूरी-देहरादून रोड पर मसूरी से 7 कि॰मी॰ दूर स्थित है। पर्यटक बस या कार द्वारा यहां पहुंचकर आगे की 3 कि॰मी॰ दूरी पैदल तय करके झरने तक पहुंच सकते हैं। स्नान और पिकनिक के लिए यह अच्छी जगह है। लेकिन हम उस झरने तक नहीं गए। क्यू कि हमे आगे किसी जगह जाना था। लेकिन वो जगह खास करके बच्चो के गेम से भरी हुई थी। तो हम भी थोड़े देर के लिए बच्चे बनके फोटोसेशन करवाया। नीचे वहा एक ट्रैवलर कैफे है। लेकिन हम गए तो वहा काम चालू था। तो हम लौट आए और आगे के सफर के किए निकाल पड़े।