जब भी हम अपने मौजुदा शहर के पर्यटन, होटल या रिजॉर्ट में जाने से बोर हो जाते हैं, तो हम प्रकृति के करीब जाने के लिए तरसते हैं। पिछले कई वर्षों से भारत में ऐसे होटल बने हैं जो अपने मेहमानों को आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ प्रकृति के करीब महसूस करने का मौका देते हैं। पर्यावरण के अनुकूल इको-फ्रेंडली रिजॉर्ट या होटल इसी का एक हिस्सा है। जिसमें आप अपने आप को प्रकृति के सौंदर्य के करीब महसूस करते हैं। इन इको-फ्रेंडली रिजॉर्ट या होटल में आपको वो तमाम अनुभव मिलते हैं जिसे आप आपने सपनों में सोचते हैं। इको-फ्रेंडली रिजॉर्ट या होटल एक तरह से आपको आनंदित करता है तो दूसरी तरफ आपको प्रकृति के प्रति आकर्षित भी करती है। आज भारत में मौजूद इन्हीं इको-फ्रेंडली रिजॉर्ट और होटल के बारे में बता रहे हैं जहाँ एक बार जाने के बाद प्राकृतिक नजारो को देखने दुबारा खुद-ब-खुद आएंगी। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पल अकेले में बिताना चाहती हैं तो छुट्टियों में अपने पार्टनर के साथ इन खूबसूरत रिजॉर्ट्स में से किसी भी एक में जा सकती हैं। ये रिजॉर्ट्स इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि यहाँ बिताई हुई शाम आपको जिंदगी भर याद रहेगी। तो आइए जानते हैं।
बनासुरा हिल रिजॉर्ट, वायनाड
यह रिजॉर्ट समुद्र तल से 3200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बनासुरा हिल रिज़ॉर्ट यूनेस्को की विश्व धरोहर डेस्टिनेशन के ठीक बीच में स्थित है। पास बसा बनासुरा इलाका और निलगिरी की पहाड़ियाँ इसे और खास बनाती हैं। 35 एकड़ के खूबसूरत इलाके में फैला ये रिज़ॉर्ट पहाड़ियों से निकटता के कारण इस क्षेत्र की सुंदरता का आनंद लेने के लिए एकदम सही है। 35 एकड़ के हरे-भरे इलाके को कवर करते हुए बनाया गया यह रिजॉर्ट काली मिर्च, कॉफी, काजू और चाय के बागानों के बीचों-बीच है। रिजॉर्ट की सबसे दिलचस्प विशेषता यह है कि यहाँ के घर बांस के बनाए हुए है। छतें भी घास की है। रिजॉर्ट में तकरीबन सौ से अधिक तरह के बांस की खेती देखने को मिलती है। रिजॉर्ट में एक चिड़ियाघर भी है। यह उन लोगों के लिए एकदम सही जगह है जो एक प्रकृति और एकांत के शानदार अनुभव को करीब से महसूस करने की तलाश में हैं। और अपने पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन पल बिताना चाहते है।
ऑरेंज काउंटी रिजॉर्ट, काबिनी नदी, मैसूर
ऑरेंज काउंटी रिजॉर्ट मैसूर से केवल दो घंटे की दूरी पर है। रिजॉर्ट में सभी विश्व स्तरीय सुविधाएं है। यहाँ पर जो गेस्ट हाउस बनाए गए हैं वो यहाँ की आदिवासी जनजातियों के घरों के स्टाइल में बनाए गए हैं। यहाँ पर जो गेस्ट हट्स बनाए गए हैं वो यहाँ की आदिवासी जनजाति के घरों के समान काडू कुरुबा स्टाइल में बनाए गए हैं। ये हट्स देखने में बड़े ही पारंपरिक से लगते है पर सभी मॉडर्न लग्जरी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण है। इस रिज़ॉर्ट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि किस प्रकार इस प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही मॉडर्न सुविधाओं का समुचित मेल भी किया जाये। इस क्षेत्र का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेंटीग्रेड है। इन कॉटेज को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि इनके अंदर ओपन एयर जकूज़ी, स्विमिंग पूल जैसी बढ़िया सुविधाएं भी दी गई है। इस होटल में दो बढ़िया रेस्टोरेंट है जो कि आपके खाने पीने की सारी सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हैं। पहला ‘कुरुबा ग्रिल’ नाम से एक स्पेशलिटी रेस्टोरेंट है और दूसरा ‘हनीकाम्ब’ नाम का एक फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट है। शाम के समय आप कुरुबा ट्राइबल डांसर के पारंपरिक नृत्य का आनंद ले सकते हैं या चाहे तो कैंप फायर का आनंद ले सकते हैं। रिज़ॉर्ट में आपके लिए गाइडेड नेचर वाक की सुविधा है जो कि प्रकृति प्रेमियों के लिए बढ़िया गिफ्ट है। आप चाहे तो इस रिज़ॉर्ट की, खूबसूरत नाव में बोटिंग का आनंद लेते हुए कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं। अगर सच कहूं तो यहाँ अपने पार्टनर संग आकर आपको एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। तो अगर पार्टनर संग जब भी आप कहीं घूमने जाएं इन जगहों पर जरुर जाएं।
कोकोनट लगून, कुमारकोम, केरल
30 एकड़ में कोकोनट लैगून रिजॉर्ट को नहरों के आस-पास बसाया गया है। इसके रुम और घर स्थानीय फर्नीचर से सुसज्जित हैं। इनमें से कुछ रुम को केरल के प्राचीन हवेली के समान बनया गया है। सुंदर हरे भरे स्थान और वन क्षेत्र का एक बेहद मनमोहक नजारा है। यहाँ एक तितली उद्यान भी है। यहां की सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव पर सवारी करना बेहद रोचक है। जाहिर है इस रिजॉर्ट का नाम नारियल के तर्ज पर रखा गया है तो यहां नारियल की खेती और नारियल से बने तमाम तरह के पकवान खाने में परोसे जाते हैं। यहाँ की जितनी भी प्रसंसा की जाए वो कम हैं। इसलिए यहाँ की खूबसूती का अनुभव लेने के लिए यहाँ ज़रूर एक बार आए।
कलमतिया संगम, अल्मोड़ा
इसे आयुर्वेद कलमतिया संगम रिजॉर्ट भी बोला जाता है। पहाड़ की चोटी पर स्थित कलमतिया संगम रिजॉर्ट उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 14 एकड़ में फैला है। वर्ष 1867 में ब्रिटिश कैप्टन ई एस जैक्सन द्वारा ब्रिटिश समय में बनाया गया था, जो बाद में रिजॉर्ट में तब्दील कर दिया गया। इस रिजॉर्ट में वनस्पति, जीवों और स्वदेशी पक्षियों की एक विस्तृत श्रृंखला है। यहाँ की कॉटेज से हिमालय के शानदार नजारा दिखने को मिलती हैं। यहाँ सभी आधुनिक सुविधाएं है। रिजॉर्ट में रेस्तरां, ताज़ी सामग्री से बने शानदार शाकाहारी व्यंजन भी मिलते हैं। अगर सच कहूं तो यहाँ अपने पार्टनर संग आकर आपको एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा। तो अगर पार्टनर संग जब भी आप कहीं घूमने जाएं इन जगहों पर जरुर जाएं।
स्वरस्वरा, गोकर्ण, कर्नाटक
कर्नाटक के प्राचीन ओम समुद्र तट पर स्थित है स्वस्वर गोकर्ण रिजॉर्ट। रिजॉर्ट 26 एकड़ के बगीचे और पहाड़ियों के बीच में घिरा हुआ है। यह रिजॉर्ट मेहमानों के लिए आयुर्वेद और योग सेवाओं की पेशकश के लिए जाना जाता है। स्वस्वर गोकर्ण रिजॉर्ट में जाने के बाद आप अपने आप को पूरी तरह फिर से जीवंत महसूस करेंगे। आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ स्वस्वर गोकर्ण अच्छी तरह से सुसज्जित है। इस रिज़ॉर्ट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि किस प्रकार इस प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही मॉडर्न सुविधाओं का समुचित मेल भी किया जाये। अगर सच कहूं तो यहाँ अपने पार्टनर संग आकर आपको एक बेहतरीन या यूं कहूं के सुकून का अनुभव मिलेगा। तो अगर पार्टनर संग जब भी आप कहीं घूमने जाएं इन जगहों पर जरुर एक बार ग़ौर फरमाएं।
क्या आपने भी कभी इन बेहतरीन रिजॉर्ट का अनुभव किया हैं। तो अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।