कुछ अलग और नया देखना चाहते है? तो मेघालय अपनी लिस्ट में जरूर जोड़े।

Tripoto
31st Jan 2021
Photo of कुछ अलग और नया देखना चाहते है? तो मेघालय अपनी लिस्ट में जरूर जोड़े। by Prince Verma

"पूर्व के स्कॉटलैंड" के नाम से जाने वाले शिलांग शहर से एक बाइक किराए पर लेकर मेघालय प्रदेश की यात्रा प्रारंभ की। शिलांग ‌से लगभग २ घंटे की दूरी पर दुनिया में सबसे अधिक बर्षा वाला स्थान चेरापूंजी है, और उससे कुछ दूरी पर है मासिनराम। दोनों ही स्थान‌ सर्वाधिक बर्षा के आंकड़ों में ऊपर नीचे रहते हैं। चेरापूंजी को स्थानीय लोग 'सोहरा' के नाम से जानते हैं। अगर मेघालय प्रदेश की बात करें, तो अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों की तुलना में यह प्रदेश थोड़ा सा विकसित जान पड़ता है। सड़कें अच्छी है, जगह जगह पर कुछ अच्छे होटल, रेस्टोरेंट्स देखने को मिल जाते हैं। शिलांग से सोहरा तक का रास्ता आपकी यात्रा रोमांचक बनाता है, पूरे रास्ते खूबसूरत हरे भरे घास के मैदान और आसमान काफी नीला दिखाई देता है, जैसे जैसे मासिनराम की तरफ बढ़ते जायेंगे, पूरा रास्ता धुंध से भर जायेगा, और बारिश की हल्की सी फुहारें गिरने लगती है, पूरे समय जब तक मासिनराम और चेरापूंजी के इलाके में रहे यही मौसम रहा। उसके बाद कुछ आसपास के खूबसूरत गांवों और झरनों के देखने के बाद , मैं डाउकी लेक की तरफ बढ़ गया, यह भारत और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित एक बहुत ही साफ पानी की झील है। अगर सूर्य की रोशनी सीधी पानी में आये, उस समय आप झील के अन्दर के तल को भी साफ देख सकते हैं। अगर मछली पकड़ने के शौकीन हैं, तो मस्त जगह है यह। यहां से ३० मिनट की दूरी पर माउलीन्नोंग (Mowlynnong) है, जिसको एशिया के सबसे साफ सुथरे गांव का पुरस्कार मिला है। उसके बाद मैं पैदल चलते चलते एक खासी जनजाति की खास कला देखने के लिए निकल पड़ा, यह पेड़ की जीवित जड़ों को एक पुल की संरचना मे ढालकर उसको एक जीवित और प्राकृतिक वृक्षों का पुल बनाना, जो अपने आप में अनोखा है। यह प्राकृतिक पुल बहुत आकर्षक दिखता है।

कैसे करे यात्रा: शिलांग से आपको हर जगह के लिए टैक्सी मिल जायेगी, अगर अकेले है तो सबसे अच्छा है बाइक किराए पर लेलें। रूकने के लिए आपको हर जगह अच्छे विकल्प मिल जायेंगे।

#Meghalaya #North_east #अनोखा_भारत #सैर_सलीका #Travel_stories #unexplored_destination

खासी जनजाति के पारंपरिक गांव की एक झलक।

Photo of Meghalaya by Prince Verma

खासी जनजाति के लोगों द्वारा पेड़ों की जीवित जड़ों को जोड़कर अनोखे पुल तैयार करने की परंपरा है।

Photo of Meghalaya by Prince Verma

खूबसूरत हरे भरे मैदान

Photo of Meghalaya by Prince Verma

जनजातीय पारंपरिक घर

Photo of Meghalaya by Prince Verma

चेरापूंजी, जहां बारिश बंद ही नहीं होती कभी।

Photo of Meghalaya by Prince Verma

डाउकी झील, जिसमें पानी इतना साफ कि तल भी साफ दिखता है।

Photo of Meghalaya by Prince Verma

मासिनराम के पास एक द्विमुखी झरना

Photo of Meghalaya by Prince Verma

शिलांग शहर में खूबसूरत चर्च

Photo of Meghalaya by Prince Verma

Further Reads