बाहुबली मूवी ने हर हिन्दुस्तानी का दिल जीता। इसमें अनोखे ग्राफिक्स और गजब रोमांच से भरे स्टंट के सभी दीवाने हो गये। व्यक्तिगत रुप से मैं इसका बड़ा प्रशंसक था, तो मुझे बड़ी जिज्ञासा हुई कि इतनी बेहतरीन फिल्म बनाई कैसे गई होगी। थोड़ा सा शोध के बाद पता चला, हैदराबाद के पास एक जगह है रामोजी फिल्म सिटी, वहां इस मूवी का सैट तैयार किया गया था। बस मैं पहुंच गया हैदराबाद , दरअसल फिल्म सिटी को शहर से बाहर लगभग एक घंटे की दूरी पर बसाया गया है।
यहां कई दक्षिण भारतीय और बालीवुड की मूवीज के सैट तैयार किये गए हैं। किन्तु इस समय मेरा आकर्षण बाहुबली था। जैसे ही बाहुबली के सैट पर पहुंचा तो महिष्मति साम्राज्य बसा था वहां, द्वार के कुछ दूरी पर राजमाता शिवगामी देवी की प्रतिमा थी, मैंने तुरंत झुककर चरण वंदना की😆, आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ा कई बड़े बड़े पोस्टर और फिल्म से जुड़ी कई वस्तुओं को रखा गया है।
वहां पर एक रेस्टोरेंट है, जिसका मैन्यू पढ़कर हंसी आ गई, सभी मिलने वाली खाने की चीजों का मूवी के हिसाब से नाम रखा गया है जैसे बाहुबली स्प्रिंग रोल, भल्लालदेव मंचूरियन, शिवगामी फ्रूट केक, कटप्पा एग पफ...😆
कैसे जा सकते है: हैदराबाद में सिटी टूर करवाने वाली बसें, और आटो या टैक्सी बुक करके जाया जा सकता है। इसके सरकारी बसों से भी पहुंचा जा सकता है, रामोजी फिल्म सिटी के अन्दर खुद की बसे है, जिनमें गाइड भी होता है, जो बाहुबली के सैट और सबके बारे बताते है।