अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर

Tripoto
26th Jan 2021
Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav
Day 1

शांति के लिए समंदर के किनारे बैठना कौन पसंद नहीं करता और सोचिये अगर आपको पानी के बीचों बीच ही रहने को मिले तो कैसा लगेगा। दौड़भाग भरी जिंदगी से दूर और प्रकृति के बीचों बीच रुकने का अहसास आपको एक नए जोश,नयी ऊर्जा से भर देगा। ऑस्ट्रेलिया से केरेबियन देशों में लगभग हर जगह टापुओं पर होटल बने हुए हैं जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं। समन्दर किनारे बने हुए इन होटल्स में आप बीच वॉलीबाल जैसे गेम्स के साथ साथ सनबाथ का भी मजा ले सकते है। साथ ही साथ आप लजीज सीफूड का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं। अगर आप इन छुट्टिओं में बाहर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो टापुओं पर बने इन होटलों के बारे में जरूर सोचियेगा। हालाँकि इनके लिए आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा हल्की करनी पड़ सकती है। लेकिन यकीन मनिए ये जगह आपको बेहद पसंद आने वाली हैं। तो आइए जानते हैं।

क्लिफ होटल,जमैका

Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav
Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav

कैरेबियन देश जमैका में पहाड़ की छोटी चोटी पर बना हुआ ये होटल सनबाथ लेने के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहाँ बीच पर बैठ कर आप फिशिंग का भी मजा ले सकते हैं। कैरेबियन देशों के दूसरे होटलों की तुलना में यह होटल थोड़ा सस्ता है लेकिन सुविधायें बहुत ही विश्वस्तरीय हैं। आप यहाँ आकर बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं।

नाका, आइलैंड

Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav
Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav
Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav

नाकायाइ टापू के उत्तर पश्चिम में बहुत ही शांत, एकांत वातावरण में ये होटल बना हुआ है। यहाँ से आप फुकेत के बीचों का नजारा देख सकते हैं। साथ ही यहाँ से सूर्यास्त का बहुत ही सुन्दर नजारा दिखाई देता है। यहाँ आकर सच कहूं तो आपको स्वर्ग सा अनुभव ज़रूर होगा। ऐसा अनुभव जीने के लिए आपको एक बार यहाँ की सैर ज़रूर करनी चाहिए।

कैप जुलुका, अंगुला

Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav
Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav

केरेबियन कंट्री अंगुला में बना हुआ ये आइलैंड होटल अपनी विशालता के लिए जाना जाता है। चारों और नारियल के पेड़ों से घिरा हुआ कैप जुलुका अपने सीफूड के लिए भी मशहूर है। यहाँ की एक और खासियत हैं कि हर कमरे की बालकनी समुद्र की और खुलती है। यहाँ के बेहतरीन नजारों का आनंद लेने के लिए आपको यहाँ की यात्रा अवश्य एक बार करनी चाहिए। ताकि यहाँ की खूबसूरती को आप करीब से महसूस कर सकें।

सोनेवा जानी, मालदीव

Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav
Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav

मालदीव में बना हुआ ये होटल मल्टीलेवल विलाज के लिए जाना जाता है। कमरों की खिड़कियों से आप पानी के जीवों को आसानी से निहार सकते हैं। होटल के पास ही आप स्कूबा डाइविंग और सर्फिंग का भी मजा ले सकते हैं। साथ ही यहाँ से सूर्यास्त का बहुत ही सुन्दर नजारा दिखाई देता है।

ऐसा बेहतरीन नजरों का अनुभव लेने के लिए आपको एक बार यहाँ की सैर ज़रूर करनी चाहिए।

लकूला आइलैंड, फिजी

Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav
Photo of अगर चाहिए प्रकृति के बीच रहने का मौका, तो टापुओं पर बने दुनिया के इन बेहतरीन होटलों की करें सैर by Smita Yadav

यह होटल फिजी में नारियल के पेड़ों के बीच में साढ़े तीन हजार एकड़ में फैला हुआ अपने आप में स्वर्ग से कम नहीं है। यहाँ पारम्परिक फिजी शैली में पच्चीस विलाज बने हुए हैं जिनमे सभी में प्राइवेट गार्डन और स्विमिंग पूल हैं, इसमें पांच रेस्टोरेंट्स हैं जिनमे आप अपना पसंदीदा सीफूड का मजा ले सकते हैं। होटल के पास ही आप स्कूबा डाइविंग और सर्फिंग का भी मजा ले सकते हैं। यहाँ के बेहतरीन नजारों का आनंद लेने के लिए आपको यहाँ की यात्रा अवश्य एक बार करनी चाहिए।

क्या आपने भी दुनिया की ऐसे ही बेहतरीन जगहों की यात्रा की हैं। अगर हाँ! तो अपने बेहतरीन अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads