सन् 1459 ई. में राठौड़ वंशीय राजपूत सरदार राव जोधा ने इस नगर की नींव डाली और जोधपुर को मारवाड़ प्रान्त की राजधानी बनाया। अपनी वैभवशाली इतिहास, खूबसूरत इमारतों और भव्य भवनों के अलावा जोधपुर खरीददारी और खाने के शौकीन लोगों के लिए भारत की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली किलों में से एक मेहरानगढ़ किला इस नगर में हर जगह से दिखता है, इसके अलावा जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस जैसी इमारतें इस शहर को अलग ही पहचान देती है। थार रेगिस्तान में बसे इस शहर में बर्ष भर चमकीला सूरज और खिली धूप रहती है, इसलिए इस शहर को "सूर्य नगरी" भी कहते हैं। कहते हैं गर्मी से बचने के लिए शहर को वासियों ने अपने घरों को नीले रंग से रंगना शुरू किया था। और अब ये शहर ब्लू सिटी के नाम से जाना जाता है। और शहर की शानदार ऐतिहासिक इमारतों को देख कर थक गये हो, तो शाम को चटपटे और तीखे मिर्ची बडा खाइए या थोड़ा कम तीखा पसंद है तो कचौड़ियों का मजा लीजिए।
#Jodhpur #blue_city #Rajasthan #incredible_india #सैर_सलीका #solotraveller #travel_photography #traveller #tripoto #hindi