रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम

Tripoto
19th Jan 2021
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Day 1

हम सबकी ज़िंदगी में एक ऐसा पल ज़रूर आता है, जब हम किसी के साथ डेट पर जाते हैं। पहले जहाँ डेट पर जाने के लिए महीनों लड़की की हां का इंतज़ार करना पड़ता था, वहीं आज फेसबुक, टिंडर और दूसरी सोशल मीडिया साइट्स के जरिये मिनटों में ही डेट पर जाने का प्लान बन जाता है। अगर आप दिल्ली में रहकर डेट पर जाना चाहते हैं और इंडिया गेट, क़ुतुब मीनार और लाल किला जैसी जगहें घूम- घूम कर बोर हो चुके हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल्ली के बेस्ट डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ आप अपनी सिंपल सी डेट को भी रोमांटिक डेट में बदल सकते हैं। साथ ही जहाँ आप पार्टनर के साथ अपनी डेट को कभी न भूलने वाली बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं-

दि गार्डन रेस्टोरेंट, लोधी रोड:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

खुले आसमान के नीचे डेट से ज्यादा रोमांटिक और भला क्या हो सकता है। लोधी रोड स्थित 'दि गार्डन रेस्टोरेंट' हरियाली के बीच बना हुआ ओपन रेस्टोरेंट है, जो काफी रोमांटिक फील देता है। इसकी खास बात ये है कि ओपन होने के बावजूद यहाँ आपको अपनी डेट के साथ पूरी प्राइवेसी मिलेगी। खाने के शौकीनों के लिए ये जगह बेस्ट है। इसलिए अगर आप अपनी डेट को लंच या फिर डिनर पर ले जाना चाहते हैं तो 'दि गार्डन रेस्टोरेंट' एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में देर किस बात की अपने पार्टनर को इसी वीकेंड के दिन डेट पर ले जाएं।

स्काई लाउंज, कनॉट प्लेस:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

डेट के साथ डिनर पर जाना चाहते हैं तो कनॉट प्लेस पर स्थित स्काई लाउंज आपके लिए बेस्ट डेटिंग स्पॉट है। रूफ टॉप पर बने इस लाउंज की लाइटिंग और यहाँ का एम्बियंस काफी रूमानी है और आपकी सिंपल सी डेट को भी रोमांटिक और परफेक्ट बनाने का दम रखता है। रात के समय स्काई लाउंज के अंधेरे में चेयर्स और टेबल पर लगी लाइटिंग काफी अलग और रोमांटिक फील देगी। यहाँ बहुत सारे रूफटॉप रेस्टोरेंट भी हैं।

दिल्ली हाट, आई एन ए:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

दिल्ली के बेस्ट डेटिंग स्पॉट्स में से एक है आई एन ए में स्थित दिल्ली हाट। नाम से ये मत समझिएगा कि यहाँ तो सिर्फ हाट लगी होगी बल्कि हाट के साथ आपको म्यूजिकल परफॉर्मेंस और स्ट्रीट फूड का मज़ा भी मिलेगा। खरीदारी के शौकीन नहीं भी हैं तो सर्दी के समय अपनी डेट को दिन में यहाँ लेकर आइए और गुनगुनी धुप के साथ दिल्ली हाट घूमने के पूरे मज़े उठाइये।

पॉटबेली रूफटॉप कैफे, चाणक्यपुरी:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

अपनी डेट को एक अलग और खूबसूरत एहसास देना चाहते हैं तो उसे दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित 'पॉटबेली रूफटॉप कैफे' ले जाइए। यहाँ का एम्बियंस, विंटेज फर्नीचर और खाना आपकी डेट को यादगार बना देगा। यहाँ का लिट्टी चोखा काफी फेमस है, उसे भी ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा बाहर एक खूबसूरत सा गार्डन भी है। चाहें तो लंच या फिर डिनर के बाद अपनी डेट के साथ गार्डन की घास पर नंगे पाव चलने का रोमांटिक एहसास भी ले सकते हैं।

रनवे 1, रोहिणी:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

अगर हम आपसे कहें कि हवाई जहाज में अब आप सिर्फ यात्रा ही नहीं बल्कि आराम से बैठकर खाना भी एंजॉय कर सकते है तो आप कहेंगे कि इसमें कौन- सी बड़ी बात है। हर हवाई जहाज में यात्रियों के खाने- पीने की सुविधा तो होती ही है। मगर हम आपको यहाँ किसी आम हवाई जहाज के बारे में नहीं बल्कि दिल्ली के रोहिणी में स्थित रनवे 1 रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं। ये रेस्टोरेंट एकदम असली हवाई जहाज जैसा दिखता है, जिसके अंदर बैठकर आप खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यहाँ अपनी डेट को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए आप लोगों से दूर इस हवाई जहाज के विंग्स पर बैठकर अपनी प्राइवेसी को एंजॉय कर सकते हैं।

दि फोर्ट, हौज़ खास विलेज:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

हौज़ खास की गलियों की बात ही कुछ और है। फिल्म "तमाशा" का रोमांटिक सीन हो या फिर "प्यार का पंचनामा 2" की रोमांटिक वॉक... इन सभी की शूटिंग हौज़ खास विलेज की गलियों में ही हुई है। यहाँ आपको एक बार में काफी कुछ मिल जाएगा। डेट के साथ हाथों में हाथ डाले घूमना चाहते हैं तो डियर पार्क और हौज़ खास फोर्ट बेस्ट है क्योंकि यहाँ आपको झील के साथ खूबसूरत मोर देखने को भी मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप पार्टनर के साथ ड्रिंक और व्यू दोनों एंजॉय करना चाहते हैं तो 'लॉर्ड्स ऑफ द ड्रिंक' भी डियर पार्क के अंदर ही मिल जाएगा।

मंडी हाउस:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो उन्हें डेट के लिए मंडी हाउस भी लेकर जा सकते हैं। मंडी हाउस की हर सड़क, हर गली का एक अलग ही नशा है। सड़क किनारे बैठे गिटार बजाते लोग हों या स्केचिंग करते लोग, तो कहीं बीच पार्क में यूं ही प्ले की प्रैक्टिस करते हुए अपनी ही धुन में खोए कई लोग, यहाँ सब अनोखे हैं। मंडी हाउस की दुनिया ही एकदम अलग है। आप चाहें तो साइकिल किराए पर लेकर डेट के साथ मंडी हाउस की गलियों में भी घूम सकते हैं। शाम के समय यहाँ की शांति भी काफी रोमांटिक फील देती है। थिएटर देखने के शौकीन हों तो पार्टनर को एक अच्छा सा प्ले दिखाने भी ले जा सकते हैं। सर्दियों के समय त्रिवेणी संगम के ओपन थिएटर में बैठकर गुनगुनी धुप का आनंद भी उठा सकते हैं।

गार्डन ऑफ 5 सेंसेस, साकेत:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

साकेत में स्थित 'गार्डन ऑफ 5 सेंसेस' काफी खूबसूरत गार्डन है। प्रकृति के बीच हाथों में हाथ डालकर घूमने का शौक है तो यहाँ डेट के लिए आ सकते हैं। यहाँ आपको फाउंटेन के साथ आधुनिक मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी। पार्टनर के साथ लंबा और रोमांटिक समय बिताने के लिए 'गार्डन ऑफ 5 सेंसेस' दिल्ली के बेस्ट डेटिंग स्पॉट्स में से एक है।

परिक्रमा- दि रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट, कनॉट प्लेस:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

कैसा हो अगर एक जगह बैठे- बैठे लगभग आधी दिल्ली का दर्शन हो जाये, सुनने में मजेदार है न। हम बात कर रहे हैं कनॉट प्लेस पर स्थित अंतरिक्ष भवन के 24 वीं मंजिल पर बने 'परिक्रमा- दि रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट' की। यहाँ आप तो एक जगह बैठे होंगे मगर ये रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट गोल- गोल घूमकर आपको लगभग आधी दिल्ली का दर्शन करा देगा। आपको यहाँ पर मल्टी कुज़ीन का शानदार कॉम्बिनेशन भी मिलेगा। अगर अभी तक आप अपने पार्टनर को यहाँ लेकर नहीं गए हैं तो इस वीकेंड परिक्रमा- दि रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट जाने का प्लान बना लीजिये।

पटौदी पैलेस, गुरुग्राम:

Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav
Photo of रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये डेटिंग स्पॉट्स, जहाँ यादगार बीतेगी पार्टनर संग शाम by Smita Yadav

पटौदी खानदान की विरासत पटौदी पैलेस आपकी डेट को रॉयल बनाने के लिए परफेक्ट जगह है। यहाँ आते ही आपको राजा जैसा फील होगा और आपकी डेट को रानी जैसा। यहाँ के खाने से लेकर एम्बियंस तक सब कुछ राजे- रजवाड़े जैसा है। पटौदी पैलेस की खासियत यहाँ का शांत वातावरण, वायलिन पर बजती धुन और खूबसूरत फाउंटेन है। अपनी डेट को यहाँ प्लान कीजिए और कुछ देर के लिए ही सही मगर राजाओं जैसा फील पाइए।

क्या आपने भी पार्टनर संग अपनी किसी डेट पर दिल्ली के इन बेस्ट डेटिंग स्पॉट्स का आनंद लिया हैं। अगर हाँ! तो अपने बेहतरीन अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads