Day 1
मनाली शहर के मध्य में स्थित वनविहार एक सुंदर सा नगर निगम का बगीचा है। यह जगह माल रोड और हिडिम्बा मंदिर के पास ही स्थित है। यहां स्थित झील में पर्यटक नाव की सवारी भी कर सकते हैं, लेकिन जब मैं गयी तो फिलहाल तो यह बन्द है, इस गार्डन के आसपास कई ऊंचे - ऊंचे देवदार के वृक्ष खड़े हुए है जो मौसम और वातावरण को खुशहाल बनाते है। यह जगह इत्मीनान से समय गुजारने के लिए मनाली में अन्य जगहों से बेहतर है।


